Policy Updates

RKSMBK | एकेडमिक स्टाफ रिव्यू बैठक | Academic Staff Review Meeting

एकेडमिक स्टाफ रिव्यू बैठक से तातपर्य होता है कि जिसमे किसी एक विशेष क्षेत्र में की गई प्रगति की समीक्षा की जाती है। ऐसी बैठक से विभिन्न कार्यों की एक श्रृंखला के लिए एक मूल्यवान मंच प्रदान करती हैं, जिससे लोगों को विचारों को साझा करने, निर्णय लेने, टीम संबंध बनाने और यहां तक कि काम पर कम अकेलापन महसूस करने में मदद मिलती है।

👨🏼‍🏫👩🏽‍🏫 अप्रैल 2023 के लिए महत्वपूर्ण दक्षताएँ – April-23 Competency Posters 🎯🎯

अप्रैल 2023 में RKSMBK-3 के लिए महत्वपूर्ण दक्षताओं को इन पोस्टर्स द्वारा साझा किया जा रहा है।

सभी पीईईओ और संस्था प्रधान अपने शिक्षकों के साथ अकादमिक स्टाफ समीक्षा बैठक के दौरान इस लक्ष्य पर चर्चा करें एवं विद्यार्थियों को इन दक्षताओं में सफल बनाने की प्लानिंग करें।

🔴 सभी कक्षाओं में इन पोस्टरों को प्रिंट कर प्रदर्शित करने होंगे। इसे सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी स्कूल के पीईईओ/एचएम की है।

RKSMBK-3 परीक्षा में निम्नलिखित दक्षताओं का परीक्षण किया जाएगा। शिक्षकों को तदनुसार छात्रों की योजना और समर्थन करना होगा।

अप्रैल 2023 तक हमारा लक्ष्य 🎯

🥇100% दक्षताओं में सभी विद्यार्थियों 2 या 3 स्टार हासिल करेंगे!

🔗🖥️ Download Link to the competency poster: https://bit.ly/rksmbkcompetencyposters

RKSMBK के तहत एकेडमिक स्टाफ रिव्यू बैठक

RKSMBK अर्थात राजस्थान के शिक्षा में बढ़ते कदम कार्यक्रम के अंतर्गत स्कूल शिक्षा विभाग राजस्थान द्वारा गत सत्रो में विद्यार्थियों में हुए एजुकेशनल लॉस को कवर करने का प्रयास किया जा रहा है। हम जानते है कि अप्रेल 2023 में विद्यार्थियों द्वारा अर्जित ज्ञान का परीक्षण किया जाना है। इस कार्य हेतु प्रत्येक विद्यालय में एकेडमिक स्टाफ रिव्यू बैठक का आयोजन किया जाना है जिसकी पूर्ण जानकारी हम आपको उपलब्ध करवा रहे है।

यह रिव्यू बैठक प्रत्येक विद्यालय में 50 मिनट समयावधि में सम्पन्न की जाएगी। इस बैठक का एजेंडा निम्नलिखित रहेगा।

अकादमिक स्टाफ रिवियू मीटिंग का एजेंडा

ऊपरोक्त रिव्यू बैठक के तीन भाग है। प्रथम में सबसे पहले RSKMBK के तहत आज की बैठक का एजेंडा व उद्देश्य को स्टाफ सदस्यों के साथ शेयर करते हुए विद्यालय के विजन व कार्य योजना पर विस्तृत वार्ता की जाएगी।

RKSMBK का मुख्य उद्देश्य यह है कि जिन विद्यार्थियों को एजुकेशन में लॉस रहा है अथवा जो अन्य विद्यार्थियों से पीछे रह गए है। उनकी हमको पहचान होनी चाहिए। इस कार्य के लिए प्रत्येक अध्यापक को अपनी कक्षा के प्रत्येक विद्यार्थी के शेक्षणिक स्तर की जानकारी रहनी चाहिए ताकि वह निम्नलिखित बिंदुओं पर विचार कर के आगामी कार्ययोजना बनाने व उद्देश्य की प्राप्ति में सहायक हो सके।

इस रिव्यू बैठक में हमारा फोकस विद्यार्थियों द्वारा विषय के प्रति हुई समझ के विकास पर केंद्रित होना चाहिए। क्योंकि

जैसा कि हमने पूर्व में RKSMBK के तहत वर्तमान सत्र में आकलन प्रथम के दौरान समझ लिया है उसी क्रम में हमको आगे यह समझना पड़ेगा कि-

उपरोक्तानुसार क्रम में यह सबसे महत्वपूर्ण है कि हमको विद्यार्थियों के वर्तमान स्तर की पूर्ण जानकारी हो तदनुसार हम विद्यार्थियों के लर्निंग लॉस को पहचान करके उनकी कमियों को निरन्तर व निर्देशानुसार प्रयास करते हुए दूर कर सके।

एकेडमिक रिव्यू बैठक के बाद का फीड बैक हमको गूगल फॉर्म के माध्यम से सूचना अपलोड भी करनी है।

विशेष नोट

ऊपरोक्त बैठक प्रमुख उद्देश्य बैठक के समय प्रत्येक शिक्षक को अपनी कक्षा के प्रत्येक विद्यार्थी का शैक्षणिक आकलन करते हुए अप्रैल 2023 में लक्ष्यों को प्राप्त करना है। आपसे निवेदन है कि आप निम्नलिखित लिंक पर जाकर उपरोक्त पीपीटी को डाउनलोड करके प्रिंट प्राप्त कर लेवे।