
कार्यालयः निदेशक, माध्यमिक शिक्षा राजस्थान, बीकानेर के आदेशानुसार प्रति सप्ताह नियमित रूप से आयोजित होने वाले राजस्थान के शिक्षा में बढ़ते कदम कार्यक्रम के अन्तर्गत 3-5 नवम्बर 2022 को आयोज्य आकलन-1 के अन्तर्गत कन्ट्रोल रूम स्थापित किये जायेंगे। इन कंट्रोल रूम द्वारा निम्नलिखित कार्य किये जाएंगे।
- आरकेएसएमबीके आकलन का पर्यवेक्षण करेंगे
- कम वितरण वाले स्थानों में ब्लॉक से पीईईओ और स्कूल में पेपर वितरण की निगरानी करेंगे
- फील्ड में आने वाली समस्त समस्याओं का समाधान करेंगे।
- ब्लॉक कंट्रोल रूम स्कूलों के पीईईओ / प्रधानाचार्य को बुलाएगा और उन्हें स्कूलों में नकल के खिलाफ नियम 100 प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करेगा, दिशानिर्देशों के अनुसार सभी मूल्यांकन प्रक्रिया का पालन करेगा। यह सुनिश्चित करेगा कि सभी शिक्षक ऐप पर हैं, ऐप मेंटर्स के साथ समन्वय करें, समाधान करें तकनीकी मुद्दे परीक्षा निष्पादन कर सुनिश्चित करेंगे
- सभी पीईईओ के पास प्रश्न पत्र 2 नवंबर तक स्कूलों में पहुंच जाए।
- निर्धारित समय सारणी के अनुसार परीक्षा का आयोजन हो।
- परीक्षा के दिन विद्यार्थियों की 100 प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करेंगे।
- परीक्षा के घंटों के दौरान स्कूलों का दौरा करें।
- परीक्षा के बाद, ऐप में उसी दिन शिक्षक फोटो अपलोड करेंगे।
- प्रत्येक कक्षा में 4-5 छात्रों के उत्तर पत्रों की जांच करे ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि वे स्वतंत्र रूप से प्रश्नपत्र हल कर रहे हैं।
- स्कूल भरे गूगल फॉर्म पर जाए।
RKSMBK कंट्रोल रूम बीकानेर👇👇

“राजस्थान में शिक्षा के बढ़ते कदम” में RKSMBK आकलन-1 जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालयों में कंट्रोल रूम स्थापित करने एवं जिला प्रभारी नियुक्त किए जाने के सम्बंध में. ⬇️⬇️

