राजस्थान शिक्षा विभाग समाचार 2023

Education Department LatestPDF पीडीएफ कॉर्नरRKSMBK

RKSMBK | राजस्थान के शिक्षा में बढ़ते कदम में आकलन-1 हेतु जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालयों में कन्ट्रोल रूप स्थापित होंगे।

20221102 222953 | Shalasaral

कार्यालयः निदेशक, माध्यमिक शिक्षा राजस्थान, बीकानेर के आदेशानुसार प्रति सप्ताह नियमित रूप से आयोजित होने वाले राजस्थान के शिक्षा में बढ़ते कदम कार्यक्रम के अन्तर्गत 3-5 नवम्बर 2022 को आयोज्य आकलन-1 के अन्तर्गत कन्ट्रोल रूम स्थापित किये जायेंगे। इन कंट्रोल रूम द्वारा निम्नलिखित कार्य किये जाएंगे।

  • आरकेएसएमबीके आकलन का पर्यवेक्षण करेंगे
  • कम वितरण वाले स्थानों में ब्लॉक से पीईईओ और स्कूल में पेपर वितरण की निगरानी करेंगे
  • फील्ड में आने वाली समस्त समस्याओं का समाधान करेंगे।
  • ब्लॉक कंट्रोल रूम स्कूलों के पीईईओ / प्रधानाचार्य को बुलाएगा और उन्हें स्कूलों में नकल के खिलाफ नियम 100 प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करेगा, दिशानिर्देशों के अनुसार सभी मूल्यांकन प्रक्रिया का पालन करेगा। यह सुनिश्चित करेगा कि सभी शिक्षक ऐप पर हैं, ऐप मेंटर्स के साथ समन्वय करें, समाधान करें तकनीकी मुद्दे परीक्षा निष्पादन कर सुनिश्चित करेंगे
  • सभी पीईईओ के पास प्रश्न पत्र 2 नवंबर तक स्कूलों में पहुंच जाए।
  • निर्धारित समय सारणी के अनुसार परीक्षा का आयोजन हो।
  • परीक्षा के दिन विद्यार्थियों की 100 प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करेंगे।
  • परीक्षा के घंटों के दौरान स्कूलों का दौरा करें।
  • परीक्षा के बाद, ऐप में उसी दिन शिक्षक फोटो अपलोड करेंगे।
  • प्रत्येक कक्षा में 4-5 छात्रों के उत्तर पत्रों की जांच करे ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि वे स्वतंत्र रूप से प्रश्नपत्र हल कर रहे हैं।
  • स्कूल भरे गूगल फॉर्म पर जाए।

RKSMBK कंट्रोल रूम बीकानेर👇👇

image editor output image1552039773 16674085809093583978496373162726 | Shalasaral

“राजस्थान में शिक्षा के बढ़ते कदम” में RKSMBK आकलन-1 जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालयों में कंट्रोल रूम स्थापित करने एवं जिला प्रभारी नियुक्त किए जाने के सम्बंध में. ⬇️⬇️

image editor output image 236029564 166740871339819964893955292391 | Shalasaral
image editor output image 1587012055 16674087268956233592193880668358 | Shalasaral
Related posts
Employment NewsPDF पीडीएफ कॉर्नरRaj StudentsSchemesई-पुस्तकालयसमाचारों की दुनिया

मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना 2023 से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी

Education Department LatestPerforma | प्रारूप

कम्पोजिट स्कूल ग्रान्ट दिशा-निर्देश सत्र 2022-23 व प्रारुप पीडीएफ

Education Department LatestEducational NewsRaj Students

स्वामी विवेकानन्द राजकीय मॉडल स्कूलों के सत्र 2023-24 में प्रवेश प्रक्रिया

Education Department LatestImportant Orders

प्राथमिक शिक्षा अधिगम स्तर मूल्यांकन 5 वी बोर्ड 2023 टाइम टेबल