आरकेएसएमबीके आकलन-2 कंट्रोल रूम
राजस्थान के शिक्षा में बढ़ते कदम कार्यक्रम के अन्तर्गत दिनांक 17-20 दिसम्बर 2022 को आयोज्य आरकेएसएमबीके आकलन-2 के सफल संचालन हेतु निदेशालय (माध्यमिक) स्तर पर निम्नानुसार कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है–

📱🔴 Block App Mentors – RKSMBK-2 ट्रेनिंग💻🟢📲
दिनांक: 14th December को समय सुबह 11.00 बजे से 2.00 बजे तक बजे तक आयोज्य है |
⭕नोट: सभी नामांकित ब्लॉक RKSMBK – ऐप मेंटर्स के लिए प्रशिक्षण अनिवार्य है!
👩🏽🏫👨🏽🏫 प्रतिभागी: सभी नामांकित ब्लॉक स्तर – आरकेएसएमबीके- ऐप मेंटर
🗓️ दिनांक: 14 December, 2022
⏱️ समय: सुबह 11.00 बजे से 2.00 बजे तक
🖥️ Link: https://bit.ly/app-mentor-training
🔴 – Attendance Compulsory –
- प्रशिक्षण के दौरान Attendance form साझा किया जाएगा, और district level list सीडीईओ के साथ साझा की जाएगी।
- सभी सीबीईओ साहिबान अपने द्वारा नॉमिनेटेड सभी “App mentors” को यह लिंक पहुंचाकर, ओरिएंटेशन प्रशिक्षण में शत-प्रतिशत “App mentors” की उपस्थिति सुनिश्चित करे।

🎀RKSMBK परीक्षा कार्यक्रम द्वितीय आंकलन🎀✍️👇

RKSMBK एप्प सम्बंधित महत्त्वपूर्ण सूचना (13.12.22)
RKSMBK एप सबंधित महत्वपूर्ण सूचना
- RKSMBK एप 14 दिसंबर को मेंटेनेंस की वजह से बंद रहेगा, कृपया परेशान ना हो।
- 15 दिसंबर को एप पर अपडेट आएगा जिससे आप आकलन चरण मे पहुंच जाएंगे।
- 15 व 16 दिसंबर को एप पर अपनी विषय अध्यापक मैपिंग व विद्यार्थियों के नाम चेक कर लेवे।
- 17 दिसंबर को आप OCR द्वारा उत्तर पत्रक को अपलोड कर पाएंगे।
