Policy Updates

RKSMBK | राजस्थान के शिक्षा में बढ़ते कदम दिनाँक 14 दिसम्बर 2022

आरकेएसएमबीके आकलन-2 कंट्रोल रूम

राजस्थान के शिक्षा में बढ़ते कदम कार्यक्रम के अन्तर्गत दिनांक 17-20 दिसम्बर 2022 को आयोज्य आरकेएसएमबीके आकलन-2 के सफल संचालन हेतु निदेशालय (माध्यमिक) स्तर पर निम्नानुसार कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है–

📱🔴 Block App Mentors – RKSMBK-2 ट्रेनिंग💻🟢📲

दिनांक: 14th December को समय सुबह 11.00 बजे से 2.00 बजे तक बजे तक आयोज्य है |

नोट: सभी नामांकित ब्लॉक RKSMBK – ऐप मेंटर्स के लिए प्रशिक्षण अनिवार्य है!

👩🏽‍🏫👨🏽‍🏫 प्रतिभागी: सभी नामांकित ब्लॉक स्तर – आरकेएसएमबीके- ऐप मेंटर

🗓️ दिनांक: 14 December, 2022
⏱️ समय: सुबह 11.00 बजे से 2.00 बजे तक

🖥️ Link: https://bit.ly/app-mentor-training

🔴 – Attendance Compulsory

  1. प्रशिक्षण के दौरान Attendance form साझा किया जाएगा, और district level list सीडीईओ के साथ साझा की जाएगी।
  2. सभी सीबीईओ साहिबान अपने द्वारा नॉमिनेटेड सभी “App mentors” को यह लिंक पहुंचाकर, ओरिएंटेशन प्रशिक्षण में शत-प्रतिशत “App mentors” की उपस्थिति सुनिश्चित करे।

🎀RKSMBK परीक्षा कार्यक्रम द्वितीय आंकलन🎀✍️👇

RKSMBK एप्प सम्बंधित महत्त्वपूर्ण सूचना (13.12.22)

RKSMBK एप सबंधित महत्वपूर्ण सूचना

  1. RKSMBK एप 14 दिसंबर को मेंटेनेंस की वजह से बंद रहेगा, कृपया परेशान ना हो।
  2. 15 दिसंबर को एप पर अपडेट आएगा जिससे आप आकलन चरण मे पहुंच जाएंगे।
  3. 15 व 16 दिसंबर को एप पर अपनी विषय अध्यापक मैपिंग व विद्यार्थियों के नाम चेक कर लेवे।
  4. 17 दिसंबर को आप OCR द्वारा उत्तर पत्रक को अपलोड कर पाएंगे।