राजस्थान शिक्षा विभाग समाचार 2023

Raj StudentsRKSMBK

RKSMBK | प्रथम आकलन के लिए बिंदुवार आवश्यक निर्देश

20221101 104124 | Shalasaral

राजस्थान के शिक्षा में बढ़ते कदम स्कूल शिक्षा विभाग की एक महत्त्वाकांक्षी योजना है। इस योजना के अंतर्गत प्रथम आकलन दिनांक 03 से 05 नवम्बर 2022 तक होने जा रहा है। प्रश्नपत्रों के बॉक्स समस्त पीईईओ / यूसीईईओ तक पहुंचने के पश्चात आकलन की इस प्रक्रिया के सुचारु संचालन के लिए अतिरिक्त बिंदुवार दिशानिर्देश निम्नानुसार हैं।

शिक्षकों व परीक्षार्थियों के लिए सामान्य जानकारी

  • कक्षा 3 से 8 के लिए हिन्दी, अंग्रेजी और गणित विषयों का आकलन किया जाएगा।

• प्रश्नपत्र हल करने की अवधि एक घंटा रहेगी।

• प्रत्येक विषय के प्रश्नपत्र में 15 प्रश्न होंगे।

• कक्षा 3 से 5 के परीक्षार्थियों के लिए प्रश्नपत्र और उत्तर पत्रक एक ही पृष्ठ पर मुद्रितहोगा।

• कक्षा 6 से 8 के परीक्षार्थियों के लिए प्रश्नपत्र और उत्तर पत्रक (ओसीआर शीट) पृथक पृथक पृष्ठों पर मुद्रित होंगे।

• परीक्षार्थी द्वारा आवश्यकता पड़ने पर रफ कार्य अलग से एक शीट पर किया जाए, प्रश्नपत्र और उत्तर पत्रक पर रफ कार्य करना निषिद्ध है।

• परीक्षार्थी को एक प्रश्न के उत्तर के लिए चार विकल्प दिए जाएंगे, परीक्षार्थी द्वारा सही विकल्प के चौकोर बॉक्स में पेंसिल द्वारा इस प्रकार सही का निशान बनाना होगा M

उड़नदस्तों का गठन :

• जिला स्तर पर सीडीईओ, प्राचार्य डाइट, जिशिअ मु. माध्यमिक तथा जिशिअ मु. प्रारम्भिक स्वयं के संयोजन में चार तथा ब्लॉक स्तर पर सीबीईओ स्वयं के संयोजन में एक उड़नदस्ते का गठन करेंगे। वे अपने जिले / ब्लॉक में प्रथम आकलन दिनांक 03 से 05 नवम्बर 2022 तक की अवधि में अधिकतम परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण करेंगे।

• उपर्युक्त सभी उड़नदस्ते निरीक्षण के समय बैठक व्यवस्था, वीक्षक के रूप में शिक्षकों की भूमिका, प्रश्नपत्रों (आकलन पत्रों) के प्रति विद्यार्थियों की प्रतिक्रिया पर विशेष ध्यान देते हुए परीक्षा की शुचिता, विश्वसनीयता बनाए रखने का कार्य करेंगे।

बैठक व्यवस्था :

• परीक्षा केन्द्र पर अन्य समस्त परीक्षाओं की तरह ही कक्षाकक्षों में उपयुक्त दूरी रखते हुए बैठक व्यवस्था की जाए।

• बैठक व्यवस्था करते समय केन्द्राधीक्षक यह ध्यान रखें कि एक कक्षाकक्ष में केवल एक ही कक्षा के परीक्षार्थियों को बैठाने के स्थान पर दो या अधिक कक्षाओं के परीक्षार्थियों को पंक्तिवार बैठाया जाए।

वीक्षकों के लिए करणीय कार्य :

• परीक्षाकेन्द्र पर कक्षाकक्ष में बैठक व्यवस्था के अनुरूप परीक्षार्थियों को बैठाना।

• परीक्षार्थियों को प्रश्नपत्र ( आकलन पत्र) को समझने में आ रही कठिनाइयों का शुचिता के साथ निस्तारण करना। सीधी भाषा में कहें तो वीक्षक परीक्षार्थियों को प्रश्न समझने में सहायता करें ना कि वे परीक्षार्थियों को प्रश्नों के उत्तर बताएंगे।

• वीक्षक ध्यान रखेंगे कि परीक्षार्थियों द्वारा प्रश्नपत्र और ओसीआर शीट को मोड़ा या फोल्ड नहीं किया जाए। वे स्वयं भी संग्रहण के समय प्रश्नपत्र और ओसीआर शीट को सीधा रखेंगे।

प्रश्नपत्र (आकलन पत्र) को स्कैन करना :

• प्रत्येक प्रश्नपत्र की परीक्षा समाप्त होने के तत्काल पश्चात संबंधित शिक्षक द्वारा आरकेएसएमबीके एप की मदद से परीक्षार्थियों द्वारा चिह्नित आकलन पत्र और ओसीआर शीट को स्कैन कर अपलोड किया जाएगा।

• शिक्षक ध्यान रखें कि आकलन पत्र और ओसीआर शीट को स्कैन करने के लिए उसे एक सीधी सतह पर रखा जाए तथा बैकग्राउंड गहरे रंग का हो वरना स्कैनिंग का कार्य नहीं हो पाएगा।

• शिक्षक यह भी ध्यान रखें कि आकलन पत्र और ओसीआर शीट को स्कैन करते समय चारों कोने स्कीन पर भलीभांति नजर आएं ताकि पूरा एरिया स्कैन हो पाए।

• आकलन पत्र और ओसीआर शीट को स्कैन करने की अंतिम दिनांक 07.11.2022 है, अतः इस दिनांक से पूर्व ही आरकेएसएमबीके एप की सहायता से स्कैनिंग का कार्य सम्पन्न किया जाना है।

RKSMBK आकलन


👉 3 नवंबर से 5 नवंबर 2022 तक
👉 कक्षा 3 से 8 तक के लिए
👉 गणित, अंग्रेजी और हिंदी विषय
👉 संस्था प्रधान/ PEEO 1 नवंबर 2022 को CBEO ऑफिस से पेपर के बंडल प्राप्त करेंगे
👉 संस्था प्रधान और परीक्षा प्रभारी पेपरों को डबल लॉकर की अलमारी में सुरक्षित रखेंगे
👉 परीक्षा के पूर्व स्टाफ की मीटिंग रखेंगे
👉 परीक्षा प्रभारी विद्यार्थियों को स्थानीय परीक्षा के समान ही रोल नंबर आवंटित करेंगे
👉 परीक्षा 3 दिन रहेगीअग्रीम ड्यूटी लगेगी
👉कक्षा 3 से 5 के लिए प्रश्न पत्र में ही सही उत्तर पर राइट का चिन्ह लगाना है
👉 कक्षा 6 से 8 के लिए उत्तर पत्रक अलग से OCR सीट होगी जिसमें सही उत्तर पर राइट का निशान बॉक्स के अंदर ही लगाना है
👉प्रश्न पत्र में 15 प्रश्न होंगे
👉 संपूर्ण राजस्थान में परीक्षा का समय 10:30 से 11:30 बजे 1 घंटे का रहेगा
👉 संस्थाप्रधान की यह जिम्मेदारी रहेगी कि सभी विद्यार्थी उस दिन विद्यालय में उपस्थित रहे
👉 संस्था प्रधान/PEEO प्राप्त पैकेटों को अपने अधीनस्थ विद्यालयों में बंद लिफाफे के रूप में दिनांक 2 नवंबर 2022 तक पहुंचाना सुनिश्चित करें
👉 प्रत्येक कक्षा कक्ष में एक शिक्षक वीक्षक के रूप मेंअनिवार्य रूप से रहे
👉प्रत्येक कक्षा कक्ष में एक कक्षा के अधिकतम 50% से अधिक विद्यार्थी न हो
👉 जहा तक संभव हो सके उत्तर पत्रक पर पेंसिल से सही उत्तर का चिह्न लगाना हैं
👉 यदि कोई विद्यार्थी पेंसिल लाना भूल जाता है तो संस्था प्रधान उनके लिए पेंसिल की व्यवस्था अग्रिम रूप से करेंगे
👉OCR, उत्तर पत्र में विद्यार्थी का नाम , रोल नंबर स्पष्ट रूप से अंकित हो
👉 जिस विषय की परीक्षा है उस विषय को पढ़ाने वाले अध्यापक को वीक्षक के रूप में नहीं रखा जाए
👉 उपस्थित विद्यार्थियों कीOCR, उत्तर पत्रक परीक्षा प्रभारी संबंधित विषय अध्यापक को सौंपेगे
👉 संबंधित विषय अध्यापक जहां तक संभव हो सके उसी दिन उत्तर पत्रक को RKSMBK ऐप पर अपलोड करेंगे
👉 OCR ,उत्तर पत्रक को अपलोड करते समय ध्यान दे की चारों बारकोड स्पष्ट रूप से स्कैन होने चाहिए
👉 संपूर्ण प्रक्रिया के दौरान उत्तर पत्रक ,OCR को मोड़ना ,काटना या फाड़ना नहीं है इस बात का ध्यान रखें
👉 OCR, उत्तर पत्रक को अपलोड करने के पश्चात परीक्षा प्रभारी अपने पास बंडल बनाकर सुरक्षित रखेंगे

Related posts
Employment NewsRaj Studentsपरीक्षासमाचारों की दुनिया

Set Exam Rajasthan 2023 के प्रश्नपत्रों का कलेक्शन व PDF

Employment NewsRaj StudentsSchemesसमाचारों की दुनियासरकारी योजना

अग्निवीर | अग्निवीरों की प्रथम पासिंग आउट परेड 28 मार्च 2023 को आयोजित होगी

Daily KnowledgeEducational NewsRaj Studentsसमाचारों की दुनिया

सीमा सड़क संगठन | पर्वतीय रास्तों पर सीमा सड़क संगठन ने दिखाई ताकत

Employment NewsPDF पीडीएफ कॉर्नरRaj StudentsSchemesई-पुस्तकालयसमाचारों की दुनिया

मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना 2023 से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी