
राजस्थान के सभी PEEO/UCEEO,संस्था प्रधान व शिक्षकों के लिए महत्वपूर्ण वीडियो
⭕🎙️🎙️🎙️🎙️🎙️🎙️⭕
RKSMBK आकलन के Top 10 समस्याओं के समाधान देखें
🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰
https://youtu.be/WEYrHbTuZGU
पेपर व OCR का परीक्षा के बाद क्या करे?
अनुपस्थित विद्यार्थियों का आकलन क्या बाद में करे?
OCR अपलोड कब तक करें?
क्या OCR को चैक करना होगा?
OCR पर टिक पेन या पेंसिल किस से लगाएं?
RKSMBK APP फोन में नही चले तो क्या करें?
क्या संस्कृत स्कूलों को ये RKSMBK आकलन करना होगा?
ऐसी समस्याओं का समाधान देखें
RKSMBK आकलन समस्या समाधान
प्रश्न – OCR को अपलोड कब करना है व कैसे करें ?
उत्तर – परीक्षा के तुरंत बाद अपलोड करें, 7 नवंबर अपलोड करने की अंतिम तिथि है, OCR एप्प पर स्कैन करके अपलोड करें !
प्रश्न – आकलन के दिन यदि कोई विद्यार्थी अनुपस्थित रहता है तो क्या उसकी परीक्षा बाद में लेना है ?
उत्तर – नहीं, अनुपस्थित का आकलन बाद में नहीं लेना है उसको एप्प पर भी अनुपस्थित ही करें ! 100% उपस्थिति का प्रयास करें !
प्रश्न – कक्षा 3 से 5 आकलन पेपर का परीक्षा के बाद क्या करें ?
उत्तर – कक्षा 3 से 5 पेपर व OCR एक ही पेज पर है अतः विषयाध्यापक अपने एप्प पर स्कैन करके परीक्षा प्रभारी को जमा करवा दें !
प्रश्न – कक्षा 6 से 8 आकलन पेपर व OCR का परीक्षा के बाद क्या करें ?
उत्तर – कक्षा 6 से 8 पेपर व OCR अलग-अलग है अतः OCR को विषयाध्यापक अपने एप्प पर स्कैन करके परीक्षा प्रभारी को जमा करवा दें व पेपर बच्चों को दे सकते है !
प्रश्न – क्या आकलन पेपर व OCR परीक्षा बाद पीईईओ स्कूल में भिजवानी है ?
उत्तर – नहीं !
प्रश्न – क्या OCR को आकलन के बाद चेक करना है ?
उत्तर – नहीं, OCR को न तो अपलोड करने से पहले चेक करना है और न ही बाद में !
प्रश्न – विद्यार्थी को गलती से अनुपस्थित कर दिया क्या करें ?
उत्तर – एप्प के कम्प्लीटेड टैब पर में विद्यार्थी के नाम पर क्लिक करें व उसे वापस पेंडिंग सूची में डाल दें !
प्रश्न – OCR शीट में उत्तर बॉक्स में टिक किस से लगाना है ?
उत्तर – OCR में पेन या पेन्सिल दोनों से टिक लगा सकते है !
प्रश्न – क्या संस्कृत स्कूलों में RKSMBK आकलन होगा ?
उत्तर – नहीं !
प्रश्न – मेरे पास iphone है और एप्प डाउनलोड करने में असमर्थ हूं ?
उत्तर – यह एप्प iphone में सपोर्ट नहीं करता अन्य एंड्रॉयड फोन में डाउनलोड करें !
RKSMBK | समस्त समस्याओं का समाधान
📚📚📚📚📚📚
RKSMBK प्रथम आकलन
👉03 नवम्बर से शुरू
✅ परीक्षा का समय 10:30 से 11:30 इसके बाद विद्यालय कक्षाएं यथावत संचालित रहेगी।
👉प्रश्न पत्र / OCR अपलोड की अंतिम दिनांक 07.11.2022
👉टिक मार्क पेंसिल से करवाएं
👉OCR अपलोड सिर्फ कक्षा 6 से 8 की होगी (सिर्फ OCR ही अपलोड होगी न कि प्रश्न पत्र)
👉कक्षा 3 से 5 के लिए प्रश्न पत्र ही अपलोड होंगे। (इनके लिए OCR नही है।)
👉 अंक/ग्रेड : कक्षा 3 से 5 के लिए ग्रेड और 6 से 8 के लिए परीक्षा के अंक 30 है।
👉 प्रश्न पत्र या ओसीआर को चेक करके अपलोड नही करना है ।
सभी शिक्षक साथियों तक शेयर करे।
असेसमेंट रेडी बनें :
अब आप अपने अपडेटेड एप को ओपन करें –
अब आपके स्क्रीन पर “आकलन चरण अब शुरू हो गया है” लिखा हुआ आएगा ।
नीचे लिखा होगा – उस कक्षा, विषय और विद्यार्थी का चयन करें जिसके लिए आप आकलन पूरा करना चाहते हैं, यहाँ आप हरे रंग के ▶️ निशान पर क्लिक करें ।
यहाँ नीचे लिखा होगा – एप के माध्यम से विद्यार्थी के आकलन पत्र का फोटो लें, यहाँ आप हरे रंग के ▶️ निशान पर क्लिक करें ।
यहाँ पर नीचे लिखा होगा – आकलन पत्र और एप पर विद्यार्थी का नाम सत्यापित करें और पुष्टि करें, अब आप हरे रंग के “आगे बढ़ें” पर क्लिक करें ।
अब आपको अचीवमेंट सर्टिफिकेट मिल जाएगा, जिसे आप डाउनलोड और शेयर भी कर सकते हैं ।
अब “आगे बढ़ें” बटन पर क्लिक करें । बधाई 🥳 हो, अब आप पूरी तरह आप असेसमेंट रेडी बन चुके हैं ।
शिक्षक साथियों, सादर नमस्कार !
आज से RKSMBKProgram के अंतर्गत प्रथम आकलन प्रारंभ होने जा रहा है । आकलन से पूर्व आपको निम्नांकित कार्य पूरे करने हैं :
एप को अपडेट करना – सबसे पहले आप अपने एप को अपडेट करें ताकि आप असेसमेंट रेडी बन सकें । NIC की टीम द्वारा यह एप अपडेट किया जा चुका है, आप भी अपने एप को नवीनतम संस्करण से अपडेट कर लें । एप को प्ले स्टोर से अपडेट करने के लिए निम्नांकित “इंस्टॉल करें” बटन पर क्लिक करें तथा एप की apk फाइल डाउनलोड करने के लिए “Open” बटन पर क्लिक करें
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.SKBK
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.SKBK


RKSMBK | आकलन हेतु विजिटिंग अधिकारियों हेतु महत्वपूर्ण
इसके अलावा सभी विजिट करने वाले अधिकारी एक स्कूल की एक फोटो ही डाले । आकलन के दौरान की , जिसमें विद्यार्थियो भी हो तथा विद्यालय के संस्थाप्रधान के हस्ताक्षरशुदा विवरण जिसमें कुल विद्यार्थी और परीक्षा में बैठे विद्यार्थी का विवरण ,जिला प्रभारी वाट्सएप ग्रुप में डाले । सभी जिला प्रभारी जिले परीक्षा समय पर प्राऱभ होने की सूचना ( S- 1 OK) और सकुशल समापन की सूचना ( S 2 OK) के रूप में निदेशालय और पंजिमक कार्यालय के कन्र्टोल रूम को अवश्य देंगे, जिसे कट्रोल रूम समेकित कर निदेशक महोदय को रिपोर्ट देंगे ।
1 @Mohit Maan अगर कोई अधिकारी जिला प्रभारी ग्रुप में नहीं है तो अभी जोड़े ।
2 @Dr. Tamanna Talreja सभी प्रभारियों की जिले में स्कूल में उपस्थिति समेकित करें।

🔴🔴प्रत्येक शिक्षक तक यह अति महत्त्वपूर्ण सूचना पहुचाएं। 🔴🔴
RKSMBK OCR व अटेंडेन्स रिपोर्ट.
दिनाँक 03-11-2022 ⬇️⬇️

विद्यालय प्रसारण सेवा दिनाँक 03 नवम्बर 2022
