
राजस्थान मेगा शिक्षक अभिभावक बैठक दिनाँक 21 जनवरी 2023 को आयोजित की जा रही है। इस पीटीएम का आयोजन राजस्थान राज्य के राजकीय विद्यालयों में आयोजित किया जा रहा है। इसका संक्षिप्त कार्यक्रम निम्नलिखित रहेगा।
दिनांक: 21 जनवरी 2023 समय: दोपहर 12 बजे स्थान: सभी राजकीय विद्यालयों में!
राजस्थान मेगा शिक्षक अभिभावक बैठक

मेगा PTM की उपस्थिति हेतु निर्देश | Instructions for Attendance of Mega PTM
सरकारी स्कूलों में पीटीएम आज
राज्य के सरकारी स्कूलों में 21 जनवरी को पेरेंट्स टीचर मीटिंग होगी। इस मीटिंग में शिक्षा में बढ़ते कदम कार्यक्रम के तहत 17 से 20 दिसंबर को हुए दक्षता आधारित टेस्ट में विद्यार्थियों की प्रोग्रेस से अभिभावकों को अवगत कराया जाएगा। पीटीएम को लेकर माध्यमिक शिक्षा निदेशक गौरव अग्रवाल ने सभी पीईईओ व यूसीईईओ को निर्देश जारी किए है। संस्था प्रधान व विषयाध्यापकों को परीक्षा परिणाम पर चर्चा कर विद्यार्थियों की दक्षता सुधार के लिए आवश्यक सुझाव को नोट करना होगा।
मेगा PTM की उपस्थिति हेतु निर्देश | Instructions for Attendance of Mega PTM
समस्त PEEO/UCEEO साहब विद्यालय छोड़ने से पूर्व यह सुनिश्चित करले कि आपके क्षेत्र के सभी कक्षा अध्यापक अपने स्टॉफ लॉगिन से शाला दर्पण पर आज की PTM की सूचना भर दी है।
1 सभी कक्षाध्यापक अपने स्टाफ लॉग इन से कक्षा की उपस्थिति दर्ज करे
2 विद्यालय लॉग इन से विद्यार्थी मोड्यूल में PTM ATTENDANCE टेब में सभी कक्षाओं के विद्यार्थी की उपस्थिति दर्ज करे
3 विद्यालय लॉग इन से विद्यालय मोड्यूल के सामुदायिक सहभागिता वाले टेब के विद्यालय द्वारा विद्यालय में आयोजित एसडीएमसी व पीटीए बैठक सम्बन्धित सूचना में अध्यापक अभिभावक परिषद (PTA) बैठक विवरण में आज कि दिनांक अंकित करते हुए विवरण दर्ज करे I
सभी PEEO/UCEEO साहब व्यक्तिगत रूप से मोनिटरिंग कर दर्ज कराये I
माननीय शिक्षा मंत्री महोदय के सन्देश का लिंक
🔹🔸🟢 राजस्थान के शिक्षा में बढ़ते कदम कार्यक्रम के तहत आयोज्य दक्षता आधारित मेगा पीटीएम के संबंध में माननीय शिक्षा मंत्री महोदय के संदेश का लिंक 🟣🔹🔸
🗓️ दिनांक: 21 जनवरी, 2023
🕐 समय: दोपहर12.00 बजे से
इस दक्षता आधारित मेगा पीटीएम में शत-प्रतिशत अभिभावकों की भागीदारी सुनिश्चित करावे।
राजस्थान मेगा शिक्षक-अभिभावक बैठक में करणीय कार्य
इस पीटीएम में रिपोर्ट कार्ड के वितरण के साथ, उसपर चर्चा भी शिक्षकों द्वारा अभिभावकों से की जाएगी। इस हेतु प्रत्येक अभिभावक के साथ 5 मिनट तक वार्ता की जानी है। विद्यालय द्वारा अभिभावकों को विद्यार्थियों के रिपोर्ट कार्ड व कार्यपुस्तिका दिखा की जाएगी एवं आवश्यकता के अनुसार चर्चा भी की जाएगी। इसके अतिरिक्त विद्यार्थी द्वारा प्राप्त की दक्षताओं पर चर्चा की जानी है। इसके साथ ही अभिभावकों को रिपोर्ट कार्ड घर के लिए भी दिए जाएंगे।

MEGA PTM के दौरान रिपोर्ट कार्ड के वितरण के साथ, उसपर चर्चा भी करें!
इस पोस्टर द्वारा समझें कि किस प्रकार PTM को प्रभावशाली बनाया जा सकता है! 📚✅
साथ ही –
🏫यह पोस्टर अपने विद्यालयों में लगाएं: https://bit.ly/PTMInvite2
Whatsapp, SMS द्वारा अभिभावकों को आमंत्रित करें! 👨🏫👩🏫📃
🔴🔴इन बातों का विशेष ध्यान रखें:
📃इस Google Form द्वारा अभिभावक उपस्तिथि का मॉनिटरिंग करें और 19 जनवरी तक भरें: https://bit.ly/ptm21jan
🔴🔴 अभी तक 65000 विद्यालयों में से केवल 6000 विद्यालयों ने फॉर्म भरा है – आज ही भरें🔴🔴
19 जनवरी तक 100% रिपोर्ट कार्ड डाउनलोड व प्रिंट करें – इसकी मॉनिटरिंग रिपोर्ट आज साझा की जाएगी 🔴🔴
बैठक में 100% अभिभावक उपस्तिथि सुनश्चित करें! 🟢🟢
🔲🔳 राजस्थान के शिक्षा में बढ़ते कदम कार्यक्रम के तहत
🗓️ दिनांक: 21 जनवरी, 2023
🕐 समय: दोपहर12.00 बजे से
आयोज्य दक्षता आधारित *मेगा पीटीएम* के बारे में अतिरिक्त मुख्य सचिव महोदय का संदेश
सभी अभिभावकों की भागीदारी सुनिश्चित कराना लक्ष्य हमारा।
RKSMBK मेगा पीटीएम से पूर्व स्टॉफ मीटिंग के सम्बन्ध में आदेश✍️👇
आरकेएसएमबीके आकलन -2 के परिणामों से अभिभावकों को अवगत करवाने के लिए विशेष दक्षता आधारित, मेगा पीटीएम का आयोजन दिनांक 21.01.2023 को प्रातः 11:00 बजे से 12:00 बजे तक आयोजित किया जाना है। मेगा पीटीएम के एक दिवस पूर्व दिनांक 20.01.2023 को समस्त प्रत्येक पीईईओ को अपने परिक्षेत्र के सभी संस्था प्रधानों एवं हिन्दी, गणित, अंग्रेजी के विषय अध्यापकों के साथ उनके विद्यालयों के आरकेएसएमबीके आकलन-1 तथा 2 के परिणामों के तुलनात्मक विश्लेषण एवं विषयवार कक्षावार दक्षतावार चर्चा के लिए स्टॉफ के साथ अकादमिक व आरकेएसएमबीके विषयक आधारित स्टॉफ मीटिंग आयोजित की जानी है।
इस स्टॉफ मीटिंग में पीईईओ को संस्था प्रधानों व विषयाध्यापकों के साथ सम्पूर्ण परिणाम का विश्लेषण करना है तथा परिणाम पर विषयवार दक्षतावार चर्चा कर विद्यार्थियों की दक्षता सुधार के लिए आवश्यक सुझावों को नोट करवा उक्त बैठक का ब्यौरा संधारित किया जाना है।

राजस्थान के शिक्षा में बढ़ते कदम (RKSMBK) 🎯🥳
नीचे दिए लिंक पर चैट कर के अगला साप्ताहिक अभ्यास पूरा करें👇
https://web.convegenius.ai/?botId=RJN
—– ध्यान दें —–
- यह प्रश्नोत्तरी शनिवार (21Jan) से शुक्रवार (27 Jan) के बीच घर से करें और आगे बढ़ें। ✍️
- प्रश्नोत्तरी में प्रदर्शन के अनुसार भेजी गई उपचारात्मक विडियो सामग्री अवश्य देखें और सीखें । ✌️
- इस सप्ताह के विषय इस लिंक से जानें – bit.ly/WkQzList_01
- जिन बच्चों के पास घर पर स्मार्टफोन है, उनके लिए हर सप्ताह क्विज करना अनिवार्य है।
धन्यवाद 🙏
“हवामहल” 143 वाँ सप्ताह (शनिवार, 21.01.2023)✍️
विद्यार्थियों के चिंतन कौशल को विकसित करने और पठन-पाठन में रुचि जागृत करने के उद्देश्य से RSCERT उदयपुर द्वारा एक विशेष कार्यक्रम ” हवामहल ” में मज़ेदार कहानियाँ, गतिविधियों पर आधारित सामग्री मोबाइल फोन पर उपलब्ध करवाई जा रही है “हवामहल” 143 वाँ सप्ताह (शनिवार, 21.01.2023)✍️👇
