Site logo

आरकेएसएमबीके टेस्ट शेड्यूल और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा : संपूर्ण जानकारी


RKSMBK प्रोग्राम: शिक्षा में गुणवत्ता के लिए मुख्य सिद्धांत

1. समझ पर जोर, रटने की प्रक्रिया को अलविदा: पाठ्यक्रम को केवल पूरा करने और याद करने की प्रवृत्ति को समाप्त कर, संकल्पनाओं की गहराई से समझ विकसित करने पर बल दिया जाता है।

2. प्रत्येक बच्चे की प्रगति: यह सुनिश्चित किया जाता है कि कोई भी बच्चा पीछे न छूटे और प्रत्येक विद्यार्थी में कम से कम एक वर्ष का सुधार हो।

3. डेटा आधारित शिक्षण: शिक्षा प्रक्रिया में डेटा की रिपोर्टिंग की जगह, डेटा का प्रयोग करते हुए शिक्षण को अधिक कारगर और लक्षित बनाने पर जोर दिया जाता है।

इन सिद्धांतों के माध्यम से RKSMBK कार्यक्रम शिक्षा की गुणवत्ता और प्रभावशीलता को बढ़ाने की दिशा में अग्रसर है।

RKSMBK प्रोग्राम: शिक्षा में गुणवत्ता के लिए मुख्य सिद्धांत

प्रश्न – RKSMBK आकलन द्वितीय के आवश्यक करणीय कार्य क्या हैं ?

1 बैठक व्यवस्था उचित प्रकार से करनी है…एक ही कक्षा के विद्यार्थी लगातार नही बैठें इसका ध्यान रखा जाए।
2 किसी भी हाल में चीटिंग नही हो इसका ध्यान रखा जाए।
3 सभी बच्चों तक टाइम टेबल पहुंच जाए इसका ध्यान रखा जाए।
4 जिस विषय का आकलन है उस विषय के विषयाध्यापक की ड्यूटी नही लगाई जाए।
5 विभाग द्वारा निर्धारित परीक्षा पूर्व अवधि में संबंधित विषय का रिवीजन करवाया जाए।
6 छात्रों की 100 प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित की जाए।
7 आकलन शुरू होने के बाद चैनल के माध्यम से छात्र उपस्थिति की सूचना उच्चाधिकारियों तक अतिशीघ्र पहुचाई जाए।
8 आकलन के पश्चात संबंधित विषय अध्यापक द्वारा OCR को स्कैन किया जाए।
9 स्कैनिंग करते समय QR CODE और स्पष्ट फोटो का ध्यान रखा जाए।
10 अपने RKSMBK एप को भी अपडेट कर लें।
11 जिन विषय अध्यापकों की RKSMBK मैपिंग नही हुई वह OCR स्कैन नही कर पाएंगे अतः शाला दर्पण पर परीक्षा परिणाम टैब में RKSMBK मैपिंग जरूर कर लें।
12 किसी भी प्रकार की समस्या आने पर अपने REMEDIATION प्रभारी से संपर्क करें
याद रखें RKSMBK कोई परीक्षा नही बल्कि बच्चे की दक्षताओं को पहचानने का आकलन है

राजस्थान में शिक्षा के बढ़ते कदम कार्यक्रम— प्रदेश में कक्षा 3 से 8 तक के विद्यार्थियों का दूसरा समेटिव असेसमेंट 6—7 फरवरी को

जयपुर, 1 फरवरी। प्रदेश में ‘राजस्थान में शिक्षा के बढ़ते कदम’ के अंतर्गत कक्षा 3 से 8 में अध्ययनरत विद्यार्थियों का दूसरा समेटिव असेसमेंट (योगात्मक आकलन) आगामी 6 एवं 7 फरवरी को होगा। इस कार्यक्रम के तहत योगात्मक आकलन वर्ष में तीन बार आयोजित किया जाता है। स्कूल शिक्षा विभाग के शासन सचिव श्री नवीन जैन ने राज्य स्तरीय वीसी में इस योगात्मक आंकलन के सफलतापूर्व आयोजन के बारे में प्रदेश भर के शिक्षा अधिकारियों और संस्था प्रधानों को दिशा—निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि योगात्मक आकलन-2 के प्रश्न पत्र मूलतः क्षमता आधारित होंगे। इनके माध्यम से बच्चों की क्षमताओं का कक्षावार और विषयवार आकलन हो सकेगा। उन्होंने कहा कि योगात्मक आकलन-2 का समय भोजन पूर्व 12.00 से 1.00 बजे तथा भोजन अवकाश बाद 3.00 से 4.00 बजे तक रखा जाए। उन्होंने योगात्मक आकलन-2 के पूर्व एवं पश्चात के विद्यालय समय का उपयोग सभी शिक्षकों द्वारा बच्चों के साथ शिक्षण एवं अभ्यास कार्य के लिए करने के निर्देश दिए।

शासन सचिव ने कहा कि योगात्मक आकलन-2 बच्चों के लिए एक महत्वपूर्ण गतिविधि है अतः इसकी जानकारी सभी बच्चों को समय रहते होनी चाहिए ताकि बच्चे इसकी पूरी तैयारी कर सकें। इसके लिए सभी स्कूलों के सूचना बोर्ड पर इस बारे में विस्तृत जानकारी चस्पा करें। इसके बारे में बच्चों के माता-पिता को अवगत कराने के लिए सभी शिक्षक स्कूलों में अपने बच्चों की डायरी में इससे सम्बंधित नोट लिख कर पेरेंट्स को अवलोकन के लिए भिजवायें। उन्होंने योगात्मक आकलन-2 के दिन राज्य, जिला और ब्लॉक के सभी अधिकारियों को इसकी सभी व्यवस्थाओं की मॉनिटरिंग के लिए पाबंद करते हुए कहा कि शिक्षा में निष्पक्षता एवं ईमानदारी का होना अत्यंत आवश्यक है और बच्चों के साथ किये जाने वाला प्रत्येक आकलन का मूल्यांकन निष्पक्ष एवं सही हो।  

श्री जैन ने वीसी के दौरान  स्कूलों एवं कार्यालयों में कार्मिकों की समय पर उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए कहा कि बिना किसी महत्वपूर्ण कार्य के शिक्षकों तथा बेसिक कंप्यूटर अनुदेशकों को दूसरे कार्यालयों में नहीं लगाया जाए। उन्होंने सभी जिला/ब्लॉक कार्यालयों में मूवमेंट रजिस्टर संधारित करने के निर्देश देते हुए कहा कि विभाग में कार्य के प्रति लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। बैठक में राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद के राज्य परियोजना निदेशक श्री अविचल चतुर्वेदी, निदेशक, माध्यमिक शिक्षा श्री आशीष मोदी सहित सम्बंधित अधिकारी मौजूद रहे।

RKSMBK अकादमिक कार्यक्रम: कक्षा 3 से 8 तक के लिए समयसारणी

उपयोगी सूचना: RKSMBK अकादमिक कार्यक्रम के लिए उपयोगी समयसारणी

राज्य से RKSMBK अकादमिक के लिए उपयोगी समयसारणी का पालन किया जाना है।लक्षित अध्ययन: शिक्षक आकलन लेने से पहले के समय का उपयोग विद्यार्थियों के पुनरावलोकन और लक्षित अध्ययन के लिए करें। इसमें विशेष रूप से शिक्षकों को इसका सबसे प्रभावकारी पालन करना होगा।


RKSMBK SA2 कार्यक्रम: ‘Daily Practice Question Bank #3’ की जानकारी

1 फरवरी 2024 – प्रश्न बैंक

विद्यार्थियों को महत्वपूर्ण दक्षताओं में महारत हासिल करने में सहायता प्रदान करने के लिए, RKSMBK विभाग द्वारा आकलन शुरू होने तक अगले 7 दिनों के लिए दक्षता-आधारित प्रश्न बैंक साझा किया जा रहा है।

प्रश्न बैंक के लिंक्स – दिन 3:

अन्य महत्वपूर्ण लिंक्स:

इन संसाधनों का उपयोग करके विद्यार्थी अपने अध्ययन को और अधिक कुशलता से आगे बढ़ा सकते हैं।


RKSMBK वेबिनार: शैक्षिक नवाचारों पर राज्य स्तरीय चर्चा – यूट्यूब लाइव सत्र

महत्वपूर्ण सूचना: राज्य स्तरीय RKSMBK वेबिनार का यूट्यूब लिंक

🌟🔵 राज्य स्तरीय RKSMBK वेबिनार का आयोजन होने जा रहा है, जिसका सीधा प्रसारण निम्न यूट्यूब लिंक पर किया जाएगा: https://www.youtube.com/watch?v=AnaY9WqSeQs

🔴🌟 वेबिनार का संचालन: इस वेबिनार की अध्यक्षता स्कूल शिक्षा के सचिव, राज्य परियोजना निदेशक (एसपीडी), और प्रारंभिक तथा माध्यमिक शिक्षा के निदेशक द्वारा की जाएगी।

🔵✨ अनिवार्य उपस्थिति: सभी जिला और पंचायत स्तरीय अधिकारियों, स्कूल पीईईओ/यूसीईईओ, विद्यालय के प्रधानाचार्य, और कक्षा 3 से 8 तक के शिक्षकों से अपेक्षा की जाती है कि वे इस वेबिनार को बिना किसी असफलता के देखें।