
राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाऐं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा, 2021 के मुख्य परीक्षा परिणाम दिनांक 30.08.2022 में केवल उत्कृष्ट खिलाड़ी वर्ग में असफल अभ्यर्थियों को नियमानुसार उक्त परीक्षा में प्राप्तांकों की पुनर्गणना (Re- Totalling) कराने हेतु दिनांक 06.02.2023 से दिनांक 15.02.2023 (रात्रि 12 बजे ) तक निम्नानुसार ऑनलाईन अवसर प्रदान किया जाता है :-
- मुख्य परीक्षा परिणाम दिनांक 30.08.2022 में केवल उत्कृष्ट खिलाड़ी वर्ग में असफल अभ्यर्थियों के उत्तर पुस्तिकाओं में प्राप्त प्राप्तांकों की पुनर्गणना (Re- Totalling) हेतु आयोग की वेबसाईट https://rpsc.rajasthan.gov.in पर EXAM DASHBOARD के अन्तर्गत Instructions / Link कॉलम में उपलब्ध Link को click करते हुए Online आवेदन करें।
- 2. 25/- रु. प्रति प्रश्न पत्र की दर से शुल्क का ऑनलाईन ही भुगतान करें ।
- ऑफलाईन रूप से प्रस्तुत प्रार्थना पत्र एवं ऑफलाईन रूप से शुल्क स्वीकार नहीं किये जायेंगे ।
- 4. राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं (संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा द्वारा सीधी भर्ती) नियम, 1999 के नियम 18 (1) में उत्तर पुस्तिकाओं के प्राप्तांकों की पुनर्गणना (Re- Totalling) का प्रावधान किया गया है। उक्त नियम में उत्तर पुस्तिकाओं के पुनर्मूल्यांकन (Re- evaluation) को अनुमत नहीं किया गया है। अतः पुनर्मूल्यांकन (Re-evaluation) सम्भव नहीं होगा
