Policy Updates

RSKMBK | राजस्थान के शिक्षा में बढ़ते कदम | दिनाँक 16 दिसम्बर 2022

RKSMBK आंकलन-2 में इस बार क्या नया होने वाला है? क्या क्या बदलाव हुआ है? और आपके मन में जो भी समस्याएं और सवाल आ रहे हैं। उन सभी के जवाब आज शाम 6:00 बजे आपको यूट्यूब वीडियो के माध्यम से उपलब्ध हो जाएंगे वीडियो RKSMBKofficial यूट्यूब चैनल पर उपलब्ध होगा ।आप सभी peeo/uceeo अपने सभी शिक्षक साथियों जिनकी आरएसएमबी परीक्षा में ड्यूटी लगेगी और L1, L2 के अध्यापक हैं उन्हें सब्सक्राइब करवा दे ताकि शाम को जैसे ही 6:00 बजे वीडियो डाला जाएगा आपके सभी सवालों के जवाब आपको मिल जाएंगे।
https://Youtube.com/@RKSMBKofficial
https://youtube.com/@RksmbkStudents

इन दोनों यूट्यूब चैनल पर शाम शाम 6:00 बजेवीडियो उपलब्ध होगा
सभी शिक्षक साथी जिसमें व्याख्याता, वरिष्ठ अध्यापक, अध्यापक लेवल 1, लेवल 2 के सभी अध्यापक इन चैनल को सब्सक्राइब करें और शाम को आने वाली वीडियो को ध्यान पूर्वक सुनेंगे और फॉलो करेंगे
सभी peeo महोदय से निवेदन है कि यह लिंक अपने स्कूल और क्षेत्र के सभी व्हाट्सएप ग्रुप पर फॉरवर्ड करेंगे ताकि आरएसएमबी को अधिक से अधिक सफल बनाया जा सके
सभी peeo अपने शिक्षक साथियों को इसके लिए पाबंद करेंगे
किसी भी प्रकार की लापरवाही के लिए आप स्वयं जिम्मेदार होंगे पिछली बार जो कमियां रही थी वह इस बार किसी भी प्रकार की खामी नजर नहीं आए इसका ध्यान रहे

शिक्षक मंच: भाग 17

https://youtube.com/live/HTx-IHP6yXM?feature=share

शिक्षक मंच: भाग 17 👨‍🏫👩‍🏫

दिनांक: 16 December
समय: शाम 5:30 से 6:30 बजे
Youtube लिंक: https://youtube.com/live/HTx-IHP6yXM?feature=share
Zoom लिंक: bit.ly/shikshakmanch17

क्या आप 17 दिसंबर को होने वाले RKSMBK आकलन – 2 के बारे में जानना चाहते हैं? 📚

क्या आप आकलन के लिए तैयार हैं? 👩‍🏫👨‍🏫

16 दिसंबर शाम 5:30 बजे वेबिनार में अवश्य जुड़ें और चर्चा में भाग लें!

यह सूचना और कही उपलब्ध नहीं है।

RKSMBK – VC 14/12/2022 – का सारांश

👉🏻अन्तिम परिणाम में इस आकलन का भारांक शामिल होगा।

👉🏻प्रश्न वर्क बुक की गतिविधियों से होगा

👉🏻15 प्रश्न होंगे’
👉🏻 7 जनवरी PTM – रिपोर्ट कार्ड साझा करेगें

आईए ✨ को समझते है l
👉🏻 ⭐ कुछ भी प्रोग्रेस नहीं
👉🏻 ⭐⭐ ठीक है,पर सुधार की आवश्यकता
👉🏻⭐⭐⭐ अगली दक्षता के लिए तैयार

👉🏻छात्रों की शंका समाधान करे, लेकिन नकल नहीं कराये । उत्तर नही बताए

👉🏻प्रश्नपत्र/ ओसीआर/ओएमआर फोल्ड नहीं करे

👉🏻17 Dec से 20 Dec. 2022 तक आकलन (द्वितीय) होगा l

👉🏻आपस में नकल न कराये, पता लगने पर शिक्षक एवं प्रधानाचार्य को नोटिस जारी किये जायेंगे।

👉🏻प्रथम आकलन में अनुपस्थित विद्यार्थी को इसमें भाग लेने का प्रयास करावे ।

👉🏻 कोई भी आगन्तुक, नकल चेक करने के आधार पर विद्यार्थी को परेशान नहीं करे।

👉🏻शिक्षक समझने में सहायता कर सकता है, लेकिन उत्तर नहीं बताए
👉🏻गाणित, हिन्दी, अंग्रेजी का आकलन होगा
👉🏻कक्षा 3 से 8

👉🏻विषयाध्यापक मैपिंग जरूरी है 15-16 दिसम्बर 2022 तक

👉🏻 20 dec 2022 तक OCR/OMR अपलोड करवाये।

👉🏻 अगर ओएमआर गलत अपलोड हो गई है हो सुधार संभव है। पर सावधानी से अपलोड करे |
👉🏻15 Dec 2022 तक ऐप अपडेट करें।*

RKSMBK ऐप मेंटर

‼️‼️RKSMBK app issue ‼️‼️

कुछ शिक्षक एप्प को अपडेट करने के बाद OTP ना आने पर एप्प का उपयोग नहीं कर पा रहे है। ध्यान दें यह समस्या केवल कुछ मोबाइल फ़ोन में आ रही है और RKSMBK टेक्निकल टीम इसका समाधान कर रही है । कृपया कुछ देर प्रतीक्षा करें।

RKSMBK एप्प हेतु महत्त्वपूर्ण सूचना 🔴🔴

यदि आपको एप्प सम्बंधित कोई समस्या आ रही है तो कृपया अपने एप्प मेंटर को समपर्क करें।

👨‍🏫👩‍🏫ब्लॉक एप्प मेंटर की सूची: https://bit.ly/app-mentors

📃सभी ब्लॉक एप्प मेंटर समस्यायों को विभाग के लिए यह Google फॉर्म भरें: https://bit.ly/issueescalationform

Google फॉर्म केवल एप्प मेंटर को भरना है।

अन्य महत्वपूर्ण RKSMBK सम्बंधित सन्देश