Policy Updates

RTE 2023 | निजी विद्यालयों में निःशुल्क शिक्षा हेतु आवेदन सम्बंधित जानकारी

RTE Admission Rajasthan के लिए राजस्थान शिक्षा विभाग (Rajasthan education department ) ने निम्न वर्ग के बच्चो की शिक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया को आधिकारिक रूप से शुरू कर दिया है | राजस्थान सरकार प्राथमिक शिक्षा अधिनियम के तहत  छात्रों के ऑनलाइन आरटीआई राजस्थान रजिस्ट्रेशन (Online RTE Rajasthan registration of students ) को आयोजित कर रहा है | राज्य के जो भी  बच्चे अपना स्कूल शुरू करने जा रहे है तो वह इस Online Portal के माध्यम से अपना Registration कर सकते है |

राजस्थान में निशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के तहत राजस्थान आरटीई का नोटिफिकेशन जारी किया गया है. राजस्थान निशुल्क शिक्षा अधिकार अधिनियम के तहत गैर सरकारी विद्यालयों को कक्षा 1 एवं पूर्व विद्यालय शिक्षा के सभी कक्षाओं में 25% सीट पर “दुर्बल वर्ग” एवं “असुविधाग्रस्त समूह” के बालक बालिकाओं को प्रवेश देकर कक्षा 8 तक निशुल्क शिक्षा उपलब्ध करवानी होगी।  राजस्थान आरटीई प्रवेश 2023-24 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है.

RTE प्रवेश सम्बंधित नवीनतम संशोधित टाइमटेबल 06 अप्रैल 2023

निजी स्कूलों में निशुल्क प्रवेश के आवेदन अब 18 तक

  • शिक्षा विभाग ने शिक्षा का अधिकार कानून के तहत शिक्षा सत्र 2023-24 में प्राइवेट स्कूलों में होने वाले निशुल्क प्रवेश के टाइम फ्रेम में संशोधन किया है। प्रवेश के लिए अभ्यर्थी अब 18 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।
  • शिक्षा सत्र 2022- 23 में जिन अभ्यर्थियों ने पूर्व प्राथमिक कक्षाओं में निशुल्क प्रवेश के लिए आवेदन किया था लेकिन अभी तक उनका निशुल्क प्रवेश नहीं हुआ है वे फिर से आवेदन कर सकते हैं।
  • 20 अप्रैल से 1 मई तक अभिभावक ऑनलाइन रिपोर्टिंग कर सकेंगे।

Rajasthan RTE Online Admission Form 2023 Notification rajpsp.nic.in

राइट टू एजुकेशन के तहत प्रारंभिक शिक्षा विभाग में प्रक्रिया बुधवार से शुरू कर दी है. इस बार चार गुना विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जाएगा. क्योंकि शिक्षा विभाग द्वारा इस बार प्री प्राइमरी और पहली कक्षा के लिए भी आवेदन मांगे हैं. प्री प्राइमरी मैं 3 तक चाय संचालित होती हैं. इनमें 3 पीपी प्लस, 4 पीपी प्लस और 5 पीपी प्लस शामिल है. जिसके लिए https://rajpsp.nic.in द्वारा Rajasthan RTE Online Admission Form 2023 Notification जारी किया गया है.

RTE Admission Rajasthan Last Date 2023-24

(Schedule)

राजस्थान आरटीई ऐडमिशन 2023-24 के लिए अभिभावक 29 मार्च 2023 से 10 अप्रैल 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन लॉटरी द्वारा प्रवेश हेतु बालकों का रिजल्ट 12 अप्रैल 2023 को जारी किया जाएगा। जिन विद्यार्थियों का लॉटरी में चयन हुआ है उनको 12 अप्रेल 2023 से 20 अप्रेल 2023 तक ऑनलाइन रिपोर्टिंग करना होगा।

उसके बाद 12 अप्रेल 2023 से 28 अप्रेल 2023 तक आवेदन पत्रों की जांच की जाएगी। अभिभावक द्वारा आवेदन को रिजेक्ट एवं करेक्शन 12 अप्रेल 2023 से 5 मई 2023 तक के मध्य किए जाएंगे। जिस के संबंध में विभाग शिकायत भी दर्ज करवा सकते हैं। विद्यालय द्वारा Request किये जाने (बालक द्वारा दस्तावेज री-अपलोड नहीं करने पर )/अभिभावक द्वारा संसोधन किये जाने पर सीबीईओ द्वारा जांच करना की तिथि 19 अप्रेल 2023 से 20 मई 2023 तक है। शेष समस्त आवेदन ऑटोवेरीफाई  को वेरीफाई करने की तिथि 23 मई 2023 है. पोर्टल द्वारा विद्यार्थी का चयन 24 मई 2023 को किया जाएगा।

RTE (निःशुल्क शिक्षा) के आवेदन 29 मार्च 2023 से शुरू

सभी अभिभावकों को सूचित किया जाता है कि RTE के फॉर्म 29 मार्च से 10 अप्रेल 2023 तक ऑनलाइन भरे जाएंगे !

आवश्यक दस्तावेज


1.आधार कार्ड
2.जन्म-प्रमाण-पत्र
3.मूल-निवास
4.जाति-प्रमाण-पत्र
5.फोटो 1

6. आधार-कार्ड (माता-पिता)
7.आय-प्रमाण-पत्र (माता-पिता)

8. जन-आधार

नोट- जाति प्रमाणपत्र अनिवार्य रहेगा।
जिनके जाति प्रमाणपत्र नही बने हुए हो तत्काल आवेदन तिथियों से पूर्व बनवा लेवे, जाति प्रमाणपत्र बनवाने की प्रक्रिया जटिल व समय लगने वाली होती है, व आवेदन तिथि पूर्व बनना जरूरी होता है।

कक्षावार आयु-सीमा

LKG- 3 वर्ष से 4 वर्ष तक
(जन्मतिथि 31-03-19 से 31-03-20 तक)

UKG- 3 वर्ष 6 माह से 5 वर्ष तक
(जन्मतिथि 31-03-18 से 30-09-19 तक)

प्रेप- 4 वर्ष 6 माह से 6 वर्ष तक
(जन्मतिथि 31-03-17 से 30-09-18 तक)

1st- 5 वर्ष से 7 वर्ष तक
(जन्मतिथि 31-03-16 से31-03-18 तक)

® उपरोक्त कक्षाओं में उनके सामने वर्णित आयु अनुसार बच्चों के आवेदन किये जा सकते है !

नोट– विद्यालय में प्रवेश हेतु बालक-बालिकाओं की न्यूनतम व अधिकतम आयु 31 मार्च 2023 को पूर्ण होनी चाहिए।

RTE Rajasthan Admission Eligibility Criteria 2023-24

आरटीआई अधिनियम के अंतर्गत राजस्थान आरटीई एडमिशन 2023-24 के लिए बालकों की पात्रता की शर्तें निम्न प्रकार होंगी:-

  • बालक गैर सरकारी विद्यालय के आसपास के क्षेत्र में निवास करने वाला होना चाहिए।
  • बालक ‘दुर्बल वर्गक्स या ‘असुविधाग्रस्त समूह’ से संबंधित होना चाहिए।
  • ऐसे बालक जिनके अभिभावकों की वार्षिक आय ढाई लाख रुपए से कम हो।
  • अनुसूचित जाति के बालक।
  • अनुसूचित जनजाति के बालक।
  • अनाथ बालक।
  • एचआईवी अथवा कैंसर से प्रभावित बालक अथवा एचआईवी अथवा कैंसर से प्रभावित माता-पिता/संरक्षक के बालक।
  • युद्ध विधवा के बालक।
  • निशक्त बालक जो कि निशक्त व्यक्ति अधिनियम 1995 की परिभाषा में सम्मिलित हो।
  • पिछड़ा वर्ग या विशेष पिछड़ा वर्ग के ऐसे बालक जिनके अभिभावकों की वार्षिक आय 2.50 लाख रुपए से कम हैं।
  • ऐसे बालक जिनके अभिभावक का नाम राज्य सरकार के ग्रामीण विकास विभाग/शहरी विकास विभाग द्वारा तैयार की गई बीपीएल सूची में नाम शामिल हो।

How To Apply Rajasthan RTE Admission 2023-24 (आवेदन कैसे करे?)

यदि आप आरटीआई राजस्थान स्कूल एडमिशन फॉर्म 2023-24 के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो आप निम्न प्रक्रिया के माध्यम से आवेदन कर पाएंगे:-

  1. सबसे पहले आपको आरटीई पोर्टल की ऑफिशियल वेबसाइट rajpsp.nic.in को ओपन करना होगा।
  2. उसके बाद आपको क्विक लिंक्स पर जाना होगा।
  3. अब आपको छात्र ऑनलाइन आवेदन के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  4. उसके बाद आपको “ऑनलाइन आवेदन के लिए यहां क्लिक करें” पर क्लिक करना होगा।
  5. अब आपकी स्क्रीन पर आवेदन पत्र खुल जाएगा जिसमें सभी निर्देशों का पालन करते हुए जानकारी दर्ज करें।
  6. सभी जानकारियां दर्ज करने के बाद आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
  7. अंत में फॉर्म सबमिट करो उसका प्रिंट आउट लेकर अपने पास सुरक्षित रख ले।

Contact Information

हमने अपनी इस लेख के माध्यम से आपको आरटीई ऐडमिशन राजस्थान से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान कर दी है। यदि आप अभी भी किसी प्रकार की समस्या का सामना कर रहे हैं तो आप हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करके या फिर ईमेल लिखकर अपनी समस्या का समाधान कर सकते हैं। हेल्पलाइन नंबर तथा ईमेल आईडी कुछ इस प्रकार है।

संपर्क करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको राजस्थान प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा।
  • होम पेज पर आपको संपर्क विवरण के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके पश्चात आपके सामने कुछ ऑप्शन खुल कर आएंगे जो भी कुछ इस प्रकार है।
    • ब्लॉक कार्यालय
    • जिला कार्यालय
    • उप निर्देशक कार्यालय
    • हेल्प सेंटर
    • निदेशालय
  • आपको अपनी आवश्यकता अनुसार लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • इसके पश्चात आपके सामने संपर्क विवरण खुलकर आ जाएगा।