Site logo

Rules regarding deputation of Teachers in Rajasthan State


Rules regarding deputation of Teachers

राजस्थान में शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति संबंधी नियमों का सारांश:

राजस्थान में शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति की नीति निम्नलिखित मुख्य बिंदुओं पर आधारित है:

  1. प्रतिनियुक्ति की अवधि: शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति सामान्यतः उसी जिले या संभाग में हो सकती है जहाँ वे नियुक्त हैं। राज्य स्तरीय संवर्ग के शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति पूरे राज्य में कहीं भी हो सकती है।
  2. प्रतिबंधित जिलों से प्रतिनियुक्ति: कुछ निर्धारित प्रतिबंधित जिलों से अन्य जिलों में प्रतिनियुक्ति पर प्रतिबंध है।
  3. प्रतिनियुक्ति पर प्रतिबंध: परिवीक्षाकाल के दौरान और जिनका परीक्षा परिणाम न्यून रहा हो, उनकी प्रतिनियुक्ति पर प्रतिबंध है।
  4. ग्रामीण से शहरी क्षेत्र में प्रतिनियुक्ति: ग्रामीण क्षेत्रों से शहरी क्षेत्र में प्रतिनियुक्ति पर प्रतिबंध है।
  5. प्रतिनियुक्ति की सीमा: किसी भी अधिकारी/शिक्षक/कार्मिक की प्रतिनियुक्ति कुल 5 वर्ष या इससे अधिक अवधि के लिए नहीं हो सकेगी।
  6. अनुमति और अनापत्ति प्रमाण पत्र: प्रतिनियुक्ति पर जाने से पहले सक्षम अधिकारी से अनापत्ति प्रमाण पत्र या अनुमति प्राप्त करना अनिवार्य है।
  7. प्रतिनियुक्ति अवधि का विस्तार: प्रतिनियुक्ति अवधि प्रारंभ में एक वर्ष के लिए होती है जिसे प्रशासनिक विभाग के द्वारा तीन वर्ष तक बढ़ाया जा सकेगा। अपवाद स्वरूप, तीन वर्ष से अधिक की प्रतिनियुक्ति अवधि कार्मिक विभाग और वित्त विभाग की पूर्व सहमति से बढ़ाई जा सकती है।
  8. प्रतिनियुक्ति अवधि की अधिकतम सीमा: एक निरन्तर समयावधि में प्रतिनियुक्ति अवधि, अभिवृद्धि सहित, कुल 4 वर्ष की ही अधिकतम हो सकती है।

इन नियमों के माध्यम से शिक्षा विभाग राजस्थान में शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति को व्यवस्थित और नियंत्रित करता है, साथ ही शिक्षा विभाग की जरूरतों को प्राथमिकता देता है।

संबन्धित आदेश – स्वायत्तशासी संस्थाओं/निगमों/ बाडी / उपक्रमों/परियोजनाओं में प्रतिनियुक्ति के  संबंध मे  राजस्थान सरकार शिक्षा (ग्रुप-2) विभाग परिपत्र कमांक 19 (12) शिक्षा-2/2016


शिक्षा विभाग के अधिकारी / शिक्षक / कार्मिक शिक्षा विभाग के अलावा अन्य राजकीय विभागों / संस्थाओं / स्वायत्तशासी संस्थाओं/निगमों/बार्डी / उपक्रमों/ परियोजनाओं आदि में समय- समय पर प्रतिनियुक्ति पर स्वयं की इच्छा से अथवा उन विभागों की मांग पर जाते हैं। अध्यापक अपने नियुक्ति वाले जिले से अन्य जिलों में तथा वरिष्ठ अध्यापक अपने संभाग से अन्य समागों में भी प्रतिनियुक्ति पर जाते हैं। यह भी सर्व विदित है कि शिक्षा विभाग में भी सभी संवर्गों के कतिपय पद हमेशा खाली बने रहते हैं। उपरोक्त समग्र परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए शिक्षा विभाग के शिक्षकों / कार्मिका / अधिकारियों के शिक्षा विभाग के बाहर अन्य विभागों / संस्थाओं / स्वायत्तशासी संस्थाओं / निगमों / बोडी / उपक्रमों/ परियोजनाओं आदि में प्रतिनियुक्ति पर भेजे जाने के संबंध में निम्नानुसार नीति निर्धारित की गयी है-

1. अध्यापक लेवल-प्रथम/द्वितीय की प्रतिनियुक्ति उसी जिले में वरिष्ठ अध्यापक की उसी संभाग मे इसी प्रकार कनिष्ठ सहायक, लाइब्रेरियन, प्रयोगशाला सहायक आदि की प्रतिनियुक्ति उनके जिले में ही हो सकेगी।

2- जो संवर्ग राज्य स्तर के है उनकी प्रतिनियुक्ति पूरे राज्य में कहीं भी की जा सकेगी। सभी स्तर के शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति सामान्यतया शैक्षणिक कार्यों के लिए ही की जा सकेगी।

3-शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति कार्यालय आदि व गैर शैक्षणिक कार्यों के लिए नहीं की जा सकेगी।

4- अध्यापक/ वरिष्ठ अध्यापक/ मंत्रालयिक सेवा के कार्मिकों / पीटीआई/ लाईब्रेरियन आदि किसी की भी प्रतिबंधित जिलों से गैर प्रतिबंधित जिलों में प्रतिनियुक्ति नहीं की जा सकेगी।

5- राज्य सरकार के आदेश क्रमांक प.1 (124) ग्रावि / अनु8 / नीति आयोग / 2017 दिनांक 11.10.2019 द्वारा नीति आयोग भारत सरकार द्वारा कुल पांच जिले आशान्वित (बारां, करौली, जैसलमेर धौलपुर एवं सिरोही) निर्धारित किये गये है, के क्रम में उन जिलों से अन्य जिलों में किसी भी अधिकारी / शिक्षक / कार्मिक की प्रतिनियुक्ति नहीं की जा सकेगी।

6-परिवीक्षाकाल के दौरान प्रतिनियुक्ति पर पूर्णतः प्रतिबन्ध रहेगा। ग्रामीण क्षेत्रों से शहरी क्षेत्र में प्रतिनियुक्ति नहीं की जा सकेगी परन्तु शहरी क्षेत्र से ग्रामीण क्षेत्र तथा ग्रामीण से ग्रामीण क्षेत्र में प्रतिनियुक्ति की जा सकेगी।

7-जो अधिकारी / शिक्षक / कार्मिक शिक्षा विभाग के बाहर अन्य विभागों / संस्थाओं / स्वायत्तशासी संस्थाओं / निगमों / बोडौं / उपक्रमों/ परियोजनाओं आदि में अपने अब तक के सेवा काल में कुल 5 वर्ष या इससे अधिक अवधि के लिये प्रतिनियुक्ति पर रह चुके हैं, उन्हें पुनः प्रतिनियुक्ति पर नहीं भेजा जायेगा।

8-शिक्षा विभाग के प्रत्येक स्तर के अधिकारी / शिक्षक / कार्मिक को शिक्षा विभाग के बाहर अन्य विभागों / संस्थाओं / स्वायत्तशासी संस्थाओं/ निगमों/ बोडी / उपक्रमी / परियोजनाओं आदि में प्रतिनियुक्ति हेतु आवेदन करने से पहले सक्षम अधिकारी से अनापत्ति प्रमाण पत्र / अनुमति प्राप्त करनी होगी यदि बिना सक्षम अधिकारी की स्वीकृति के आवेदन करता है तो उन्हें अन्य विभाग द्वारा चयन किये जाने के बावजूद भी प्रतिनियुक्ति पर नहीं भेजा जायेगा। प्रधानाचार्य व्याख्याता वरिष्ठ अध्यापक व अध्यापक समकक्ष पद के कार्मिकों का विगत 5 वर्षों में से किसी एक वर्ष में भी परीक्षा परिणाम न्यून रहा हो तो प्रतिनियुक्ति नहीं की जा सकेगी।

शिक्षा विभाग के समस्त अधिकारी / शिक्षक / कार्मिकों पर राजस्थान सेवा नियम 1951 के नियम 144 क के परन्तुक 4 में बिन्दु संख्या 2 प्रावधान लागू होगे। प्रथमतः प्रतिनियुक्ति अवधि वर्ष के लिए होगी, किन्तु प्रशासनिक विभाग के द्वारा लोकहित में प्रतिनियुक्ति अवधि को तीन वर्ष तक बढ़ाया जा सकेगा। इसी में बिन्दु संख्या 3 के अंतर्गत अपवाद स्वरूप परिस्थिति में तीन वर्ष से अधिक की प्रतिनियुक्ति अवधि कार्मिक विभाग एवं वित्त विभाग की पूर्व सहमति से बढ़ायी जा सकेगी जिसके लिए प्रशासनिक विभाग द्वारा प्रतिनियुक्ति अवधि समाप्ति के कम से कम दो माह पूर्व पूर्ण औचित्य सहित प्रस्ताव भिजवाया जायेगा। अतः उपरोक्त नियमों के परिप्रेक्ष्य में एक निरन्तर समयावधि में प्रतिनियुक्ति अवधि अभिवृद्धि सहित कुल 04 वर्ष की ही अधिकतम होनी चाहिए ।

(स्वायत्तशासी संस्थाओं/निगमों/ बाडी / उपक्रमों/परियोजनाओं में प्रतिनियुक्ति के  संबंध मे  राजस्थान सरकार शिक्षा (ग्रुप-2) विभाग परिपत्र कमांक 19 (12) शिक्षा-2/2016)