राजस्थान शिक्षा विभाग समाचार 2023

प्रश्नोतरी

वाइस प्रिंसिपल पद पर पदोन्नति होने पर वेतन निर्धारण की प्रक्रिया

images 2023 03 03T191401.333 | Shalasaral

वाइस प्रिंसिपल पदोन्नति पर वेतन निर्धारण बाबत👇

(1) कोई व्याख्याता L 12 में 67000 वेतन आहरित कर रहे है तो वाइस प्रिंसिपल पदोन्नति पर वेतन निर्धारण कैसे होगा?

उत्तर:-इस केस में 26A के लाभ अनुसार एक इंक्रीमेंट सहित pay लेवल 14 में समान स्टेज एवम समान स्टेज नही होने पर अगली स्टेज पर वेतन निर्धारण होगा।
इस केस में L 14 में 69000 पर वेतन निर्धारण होगा।

(2)व्याख्याता वर्तमान में L-13 मूल वेतन 77900 पर है वाइस प्रिंसिपल में डीपीसी होने पर L-14 में पे फिटिंग कहां पर होगी?

उत्तर:-जो व्याख्याता एसीपी ले कर L13 में वेतन आहरित कर रहे है उनको 26 A इंक्रीमेंट का लाभ नही मिलेगा केवल L 14 में सेम स्टेज एवम सेम स्टेज नही होने पर अगली स्टेज पर फिटिंग होगा।
इस केस में L14 में 80000 रु पर वेतन निर्धारण होगा।

(3) जो व्याख्याता एसीपी लगने से L14 या L15 में वेतन आहरित रहे है उनका वाइस प्रिंसिपल पदोन्नति पर वेतन निर्धारण कैसे होगा?


उत्तर:- इनका वही वेतन रहेगा जो आहरित कर रहे है ।
कोई चेंज नही होगा क्योकि वाइस प्रिंसिपल का pay लेवल भी L 14 ही है।

नोट:- (1) वाइस प्रिंसिपल पदोन्नति पर वेतन निर्धारण चयन तिथि से होगा जो काल्पनिक रहेगा एवं उसका आर्थिक लाभ पदोन्नति पर वर्तमान आदेश की पालना में वाइस प्रिंसिपल के पद पर जॉइन करने की तिथि से मिलेगा।

(2) वेतन निर्धारण पुनरीक्षित वेतनमान 2017 के नियम 20(1) के तहत किया जाएगा।

दिलीप कुमार
Rtd व्याख्याता
निवासी-सादड़ी(पाली)

Related posts
Educational Newsई-पुस्तकालयप्रश्नोतरी

KVS Online Admission 2023-24: केंद्रीय विद्यालय में एडमिशन से सम्बंधित समस्त प्रश्नों के उत्तर

परीक्षाप्रश्नोतरी

बोर्ड कक्षाओं की उपस्थिति किस दिनांक तक अंकित करनी है?

Uncategorized @hiप्रश्नोतरी

वार्षिक कार्य मूल्यांकन प्रतिवेदन (Annual Performance Appraisal Report) F.A.Q.

Teachers Trainingsप्रश्नोतरी

आमुखीकरण बैठक का अर्थ