
Schemes अर्थात वे योजनाएं जो कि किसी विशेष वर्ग को सहायता प्रदान करने हेतु सरकार द्वारा बना कर राज्य का विकास किया जाता है। केंद्र व राज्य सरकार विभिन्न वर्गो हेतु विशेष योजना बनाती है। इस बार हम मजदूरों हेतु निर्मित केंद्र व राज्य सरकार की योजनाएं प्रस्तुत कर रहे है।
इनमे से कुछ योजनाएं केंद्र सरकार द्वारा व कुछ योजनाए राज्य सरकार द्वारा बनाई गई है। मज़दूर वर्ग कम पढा लिखा होने तथा व्यस्त रहने के कारण इन योजनाओं की पूर्ण जानकारी नही रखता है अतः वह पात्र होने पर भी वह अथवा उसका परिवार लाभान्वित नही हो पाता।
इस आलेख में हम कुछ योजनाएं संक्षेप में प्रस्तुत कर रहे है जिनमे पात्रता, लाभ व आवेदन हेतु संक्षिप्त में आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत कर रहे हैं। इस बार प्रस्तुत योजनाएं अधिकतर बिहार राज्य से सम्बंधित है। आने वाले लेख में हम राजस्थान राज्य पर केंद्रित आलेख प्रस्तुत करेंगे। आइये, जानते है इन जनपयोगी योजनाओं के बारे में।
नया राशन कार्ड
नया आवेदन पत्र के साथ लगने वाले दस्तावेज
- परिवार का फोटो – 3
- आवेदन पत्र,
- आधार कार्ड सभी लोगों का
- बैंक पासबुक महिला का
- शपथ पत्र महिला का
- महिला का निवास प्रमाण पत्र 7. मोबाईल नंबर
राशन कार्ड में नाम जोड़ने हेतु : प्रपत्र ‘ख’
- आधार कार्ड,
- राशन कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र है तो लगावें / नहीं है तो छोड़ दें।
( राशन कार्ड में नाम हटाने हेतु : प्रपत्र ‘ख’ )
- राशन कार्ड
- आधार कार्ड
प्रधानमंत्री उज्जवला योजना
उद्देश्य
B. P.L. परिवार को निःशुल्क गैस कनेक्शन उपलब्ध कराना ।
निःशुल्क गैस कनेक्शन हेतु दस्तावेज :
- महिला का राशन कार्ड
- महिला का आधार कार्ड
- पति का आधार कार्ड
- 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का आधार कार्ड
- महिला का 3 फोटो
- महिला का बैंक खाता
- मोबाईल नंबर ।
वृद्धा पेंशन योजना
आवेदन पत्र में लगने वाले दस्तावेज :
- आधार कार्ड
- पहचान पत्र
- बैंक खाता
- मोबाईल नंबर
- बैंक भेरिफिकेशन
- पासपोर्ट साईज फोटो – 2
-: नोट :
उम्र सीमा 60 वर्ष से अधिक होना आवश्यक है ।
विधवा पेंशन योजना
आवेदन पत्र में लगने वाले दस्तावेज :
- आधार कार्ड
- बैंक खाता
- मृत्यु प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- मोबाईल नंबर
- B.P.L. कार्ड / 60,000/- का आय प्रमाण पत्र
-: नोट :
उम्र सीमा 60 वर्ष से अधिक होना आवश्यक है।
विकलांग पेंशन योजना
आवेदन पत्र में लगने वाले दस्तावेज :
- आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- विकलांग का पूरा फोटो – 3
- विकलांग प्रमाण पत्र 40% से उपर
- बैंक खाता
- मोबाईल नंबर
परित्यक्त / तलाकशुदा मुस्लिम महिला योजना
25000/- अनुदान सहायता केवल मुस्लिम महिलाओं के लिए
आवेदन पत्र में लगने वाले दस्तावेज
- आधार कार्ड
- बैंक खाता
- शपथ पत्र
- मोबाईल नंबर
- तलाक या पतित्यक्तता का प्रमाण-पत्र ( जन प्रतिनिधि द्वारा)
परवरिश योजना
अनाथ बच्चों के लिए बिहार सरकार द्वारा सहायता अनुदान । 1000/- प्रतिमाह
उद्देश्य : अनाथ बच्चों को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराना ।
आवेदन पत्र में लगने वाले दस्तावेज :
- माता पिता का मृत्यु प्रमाण-पत्र
- बच्चे का आधार कार्ड / जन्म प्रमाण पत्र
- बच्चे अभिभावक का संयुक्त बैंक खाता
- मोबाईल नंबर उद्देश्य : अनाथ बच्चों को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराना ।
प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन पेंशन योजना
आवेदन पत्र के साथ लगने वाले दस्तावेज
- श्रमिक कार्ड की छायाप्रति ।
- आधार कार्ड
- नोमिनी का आधार कार्ड
- बैंक खाता
- फोटो – 3
नोट
उम्र 18 वर्ष से 40 वर्ष तक के लिए यह पेंशन योजना है। 60 वर्ष पूरा हेने पर प्रतिवर्ष 36000 /- रुपये, पेंशन वार्षिक प्राप्त होगा ।
L.P.G. गैस सिलेण्डर दुर्घटना इन्श्योरेंश योजना
(क) प्रत्येक गैस कनेक्शन पर 40 लाख से 50 लाख तक की बीमा राशि कवर की जाती है ।
( ख ) घर ‘सभी सदस्यों का बीमा होता है । हादसा होने पर लाभ प्राप्त करने हेतु ।
निम्न दस्तावेज :
- FIR की कॉपी ।
- मृत्यु प्रमाण – पत्र ।
- पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के साथ
गैस कम्पनी में आवेदन जमा करना होगा ।
A.T.M. दुर्घटना बीमा योजना
आवश्यक दस्तावेज :
- FIR की कॉपी ।
- हॉस्पीटल का रिपोर्ट ।
- पुलिस का पंचनामा।
- ड्राईविंग लाईसेंस
- खाता को एक महिना का अपटूडेट कराकर एकाउण्ट स्टेटमेंट का छायाप्रति ।
- एक माह के अन्दर A.T.M. का प्रयोग आवश्यक है।
सड़क दुर्घटना सहायता योजना
दुर्घटना में मृत हुए व्यक्ति के आश्रित को सहायता अनुदान प्राप्त करने हमु आवश्यक दस्तावेज :
- FIR की कॉपी ।
- मेडिकल रिपोर्ट।
- पोस्टमार्टम रिपोर्ट ।
- अनुमंडलीय पदाधिकारी की रिपोर्ट |
सहायता अनुदान 4,00,000/ चार लाख रुपये
आपदा अनुग्रह दुर्घटना मृत्यु अनुदान योजना
आपदा का प्रकार :-
1. मानव जनित सामुहिक दुर्घटना
2. वज्रपात,
3. लू,
4. असामयिक वर्षापात
5. अतिवृष्टि,
6. नाव दुर्घटना
आवेदन में लगने वाले दस्तावेज
- FIR की कॉपी ।
- मेडिकल रिपोर्ट।
- पोस्टमार्टम रिपोर्ट ।
- अनुमंडलीय पदाधिकारी की रिपोर्ट |
सहायता अनुदान राशि | 5,00,000/ पाँच लाख रुपये
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना
नोट – सीमांत कृषक जिनको 2 हेक्टेयर तक या कम से कम 10 डिसमिल जमीन कृषि भूमि का होना आवश्यक है, उन्हीं कृषक को प्रति वर्ष 6000/- रु० उनके बैंक खाता में डायरेक्ट प्राप्त होंगे।
अनुदान प्राप्ति हेतु आवश्यक दस्तावेज :
- आधार कार्ड ।
- बैंक खाता ।
- जमीन का रसीद |
- मोबाईल नंबर |
- ऑनलाईन किसान रजिस्ट्रेशन कराना आवश्यक है ।
प्रधानमंत्री फ्री सिलाई मशीन योजना
नोट :- इस योजना के अन्तर्गत अत्यंत गरीब महिला श्रमिक, विधवा, विकलांग, पतित्यक्त, घरेलु कामवाली बाई इत्यादि का मुफ्त में अपनी रोजी-रोटी चलाने हेतु सिलाई मशीन फ्री में प्राप्त होगा ।
सिलाई मशीन प्राप्त करने हेतु आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड |
- आय प्रमाण पत्र 12000 /- हजार का ।
- यदि विकलांग है तो प्रमाण पत्र ।
- यदि विधवा है तो आश्रित प्रमाण पत्र ।
- फोटो – 2
- मोबाईल नंबर |
प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना
आवेदन पत्र में लगाये जाने वाले दस्तावेज :
- आधार कार्ड ।
- बैंक खाता
- परिवारिक ग्रुप फोटो ।
- मोबाईल नंबर |
- पंजीकृत संख्या ।
उद्देश्य
- फूटपाथी दुकानदारों, रेहड़ी, ठेला वाले दुकानदारों के लिए 10,000/- रुपये का आत्मनिर्भर एक विशेष माइक्रो क्रेडिट योजना है।
- इसमें ऋण प्राप्त करने हेतु नगर पंचायत / नगर परिषद / नगर पालिका / नगर निगम में पंजीकृत होना आवश्यक है।
प्रधानमंत्री निक्षय पोषण योजना
आवश्यक दस्तावेज :
- आधार कार्ड।
- बैंक खाता ।
- दवा की पर्ची एवं नामांकन पंजी पत्रक ।
- मोबाईल नंबर |
उद्देश्य
टी. बी. के मरीजों को इस योजना के अन्तर्गत 500/- रुपये प्रतिमाह सहायता राशि मिलेगी। इसके लिए स्वास्थ्य केन्द्रों (DMC) में पंजीकरण अनिवार्य है।
प्रधानमंत्री शादी शगुन योजना
आवश्यक दस्तावेज :
- ग्रेजुएट का शिक्षण प्रमाण-पत्र
- अल्पसंख्यक प्रमाण-पत्र
- आधार कार्ड
- शादी विवाह प्रमाण पत्र
- मोबाईल नंबर |
उद्देश्य
मुस्लिम समाज की ग्रेजुएट लड़की को प्राप्त होगा 51,000/- रुपये मात्र आर्थिक सहायता उपहार के रूप में प्रदान की जायेगी ।
प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना
आवश्यक दस्तावेज
- पंजीकरण कार्ड।
- प्रसव की पर्ची ।
- बच्चे + माता + आशा का फोटो
- आधार कार्ड
- बैंक खाता
- मोबाईल नंबर |
गर्भवती महिलाओं को 6000/- रुपये
पोषाहार हेतु उपलब्ध कराना । बच्चे के प्रथम जन्म पर पंजीकरण फार्म भरना होगा
नोट : आशा कार्यकर्ता के माध्यम से आंगनवाड़ी सेंटर पर आवेदन करना होगा।
पारिवारिक लाभ योजना
आवश्यक दस्तावेज :
- राशनकार्ड एवं सूची ।
- मृत्यु प्रमाण पत्र ।
- आश्रित प्रमाण-पत्र ।
- आधार कार्ड / वोटर कार्ड मृतक
- आधार कार्ड आश्रित का
- आश्रित का निवास जाति प्रमाण पत्र +
- बैंक खाता + आश्रित का 8. मोबाईल नंबर |
नोट
उम्र 18 से 59 वर्ष के लिए | परिवार के मुखिया की मृत्यु के उपरांत 20,000/ रुपया आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है।
बिहार शताब्दी योजना
आवश्यक दस्तावेज :
- आवेदन पत्र
- आधार कार्ड 3. बैंक खाता
- कार्य प्रकृति / पेशा
- निवास प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- विकलांग प्रमाण पत्र
- फोटो फूल साईज का 3
- मोबाईल नंबर |
उद्देश्य
असंगठित क्षेत्रों के श्रमिकों को कार्य के दौरान दुर्घटना में पूर्णकालिक / अंशकालिक विकलांग होने पर आर्थिक सहायता करना । पात्रता :- 18 से अधिक एवं 65 से कम उम्र के सभी पात्र होंगे। पूर्णकालिक :- 75,000/- रुपये एवं 1000/- रुपये मासिक पेंशन। अंशकालिक :- 37,500 /- रुपया मात्र ।
बिहार शताब्दी कामगार एवं शिल्पकार समाजिक सुरक्षा योजना – 2011
आवश्यक दस्तावेज :
- आवेदन पत्र 3 फोटो सहित)
- आश्रित प्रमाण पत्र
- मृतक का आधार कार्ड / वोटर कार्ड
- मृत्यु प्रमाण पत्र
- मृतक का कार्य प्रकृति पेशा
- आश्रित का आधार कार्ड + फोटो – 3
- आश्रित का जाति निवास प्रमाण पत्र
- शपथ पत्र
- स्वघोषणा पत्र
- दुर्घटना मृत्यु में (i) F.I.R. की कॉपी (ii) पोस्टमार्टम रिपोर्ट
उद्देश्य
असंगठित क्षेत्रों के श्रमिकों को मृत्यु अनुदान के माध्यम से आर्थिक सहायता उपलब्ध कराना । सामान्य मृत्यु में 30,000/-, दुर्घटना मृत्यु में- 1,00,000/ उम्र 18 वर्ष से अधिक एवं 65 वर्ष से कम
दाह संस्कार हेतु आर्थिक सहायता योजना
आवश्यक दस्तावेज :
- श्रमिक कार्ड – आश्रित का
- जाति प्रमाण पत्र
- श्रमिक का आधार कार्ड
- श्रमिक का बैंक खाता
- श्रमिक का फोटो – 2
- कार्य प्रकृति / पेशा प्रमाण पत्र 7. आश्रित प्रमाण पत्र
- मृत्यु प्रमाण पत्र
केवल बिहार भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड में पंजीकृत कामगारों / श्रमिकों के लिए योजनाएं। अनुदान की राशि 5,000/-
निबंधित कामगार को मृत्यु अनुदान लाभ
आवश्यक दस्तावेज :
- श्रमिक कार्ड मृतक का
- मृत्यु प्रमाण पत्र श्रमिक का
- मृतक का आधार कार्ड
- आश्रित का आधार कार्ड
- आश्रित का बैंक खाता
- जाति प्रमाण पत्र
- आश्रित का फोटो
दुर्घटना मृत्यु में :
- F.I.R. की कॉपी
- पोस्ट मार्टम की रिपोर्ट
केवल बिहार भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड में पंजीकृत कामगारों के लिए ।
स्वाभाविक मृत्यु पर 2,00,000/- दो लाख अनुदान दुर्घटना मृत्यु पर 4,00,000/- चार लाख अनुदान
विवाह सहायता अनुदान योजना
आवश्यक दस्तावेज :
- श्रमिक कार्ड
- जाति प्रमाण पत्र
- वर वधू का आधार कार्ड
- वर + वधू का दो-दो फोटो
- विवाह का कार्ड
- विवाह प्रमाण पत्र पंचायत सेवक द्वारा
- आधार कार्ड माता-पिता का
उद्देश्य
निबंधित श्रमिकों के दो पुत्रियों की शादी करने के बाद 50,000/- प्रति के हिसाब से विवाह सहायता अनुदान के माध्यम से आर्थिक सहयोग करना ।
मातृत्व लाभ
आवश्यक दस्तावेज :
- श्रमिक कार्ड
- जाति प्रमाण पत्र
- शिशु का जन्म प्रमाण पत्र
- अस्पताल का पंजीकरण प्रमाण-पत्र
- आधार कार्ड
- बैंक खाता
- फोटो – 2
- मोबाईल नंबर
उद्देश्य
महिला श्रमिक ” रेजा” को प्रसवोपरांत आर्थिक सहायता उपलब्ध कराना । अकुशल कामगार को न्यूनतम मजदूरी 90 दिनों क समतुल्य करीब 25,000/- रुपये के लगभग | केवल निबंधित श्रमिकों के लिए ।
पितृत्व लाभ योजना
आवश्यक दस्तावेज :
- श्रमिक कार्ड
- जाति प्रमाण पत्र
- आधार कार्ड
- बैंक खाता
- शिशु का जन्म प्रमाण-पत्र
- प्रसव प्रमाण-पत्र
नोट
पत्नी के प्रसवोपरांत निबंधित श्रमिक को 6000/- की सहायता अनुदान । केवल निबंधित श्रमिकों के लिए ।
पारिवारिक पेंशन योजना
आवश्यक दस्तावेज :
- मृत्यु प्रमाण पत्र
- श्रमिक कार्ड
- जाति प्रमाण पत्र
- आधार कार्ड
- बैंक खाता
- वोटर आईडी कार्ड
- मोबाईल नंबर
पति के मृत्यु के उपरांत 50% पेंशन प्राप्ति हेतु
पेंशन योजना
आवश्यक दस्तावेज :
- श्रमिक कार्ड
- आधार कार्ड
- बैंक खाता
- फोटो – 2
- जाति प्रमाण पत्र
- वोटर आईडी कार्ड
- मोबाईल नंबर
उद्देश्य
60 वर्ष से उपर के निबंधित श्रमिकों को 1000/- रुपये प्रतिमाह पेंशन
औजार क्रय अनुदान योजना
आवश्यक दस्तावेज :
- श्रमिक कार्ड
- आधार कार्ड
- बैंक खाता
- औजार क्रय का भाऊचर
- प्रशिक्षण प्रमाण-पत्र
- मोबाईल नंबर
निबंधित एवं प्रशिक्षित श्रमिकों को 15,000 /- रुपये अनुदान सहायता ।
भवन मरम्मत अनुदान योजना
आवश्यक दस्तावेज :
- श्रमिक कार्ड
- आधार कार्ड
- बैंक खाता
- जमीन की रसीद
- फोटो – 2
- जाति प्रमाण पत्र
- मोबाईल नंबर
उद्देश्य
अनुदान राशि 20,000/- रुपये मात्र
सहायता अनुदान
तीन साल की सदस्यता पर ।
साइकिल अनुदान योजना
आवश्यक दस्तावेज :
- श्रमिक कार्ड
- जाति प्रमाण पत्र
- आधार कार्ड
- बैंक खाता
- फोटो – 2
- सायकिल क्रय का भाऊचर
- मोबाईल नंबर
उद्देश्य
नोट :- केवल निबंधित श्रमिकों के सायकिल हेतु 3500/- रुपये का सहायता अनुदान एक साल की सदस्यता पर |
नकद पुरस्कार योजना
आवश्यक दस्तावेज :
- श्रमिक कार्ड
- जाति प्रमाण पत्र
- आधार कार्ड
- बैंक खाता
- बच्चे का शैक्षणिक प्रमाण-पत्र एवम मार्क्ससीट
- बच्चे का बैंक खाता
- बच्चे का फोटो – 2
- श्रमिक + बच्चे का ज्वाइंट फोटो – 2
नोट :- एक वर्ष की सदस्यता पूर्ण करने पर ।
( क ) दसवीं एवं बारहवीं में Ist. क्लास पास होने पर 80% से अधिक अंक लाने पर 25,000/ 70% से अधिक अंक लाने पर 15,000/ 60% से उपर अंक लाने पर 10,000/
शिक्षा के लिए वित्तीय सहायता योजना
25000/- रुपये तक
(IIT/ डिप्लोमा कोर्स / सरकारी ITI में दाखिला हेतु / IIM / AMS / B.Tech / नर्सिंग कोर्स )
आवश्यक दस्तावेज :
- श्रमिक कार्ड
- जाति प्रमाण पत्र
- विद्यालय का प्रमाण पत्र
- आधार कार्ड श्रमिक का
- आधार कार्ड स्टूडेंट का
- बैंक खाता श्रमिक का
- फोटो – 2
- मोबाईल नंबर
चिकित्सा लाभ
5000 /- रुपये अनुदान सहायता राशि निबंधित श्रमिकों के लिए ।
आवश्यक दस्तावेज :
- श्रमिक कार्ड
- जाति प्रमाण पत्र
- हास्पीटल में इलाज एवं छुट्टी की तिथि का प्रमाण पत्र
- आधार कार्ड
- बैंक खाता
- फोटो – 2
- मोबाईल नंबर