Policy Updates

सोशल नेटवर्किंग प्रोफाईल्स की सुरक्षा के उपाय

आजकल हम सभी फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम स्नैपचैट आदि जैसी सोशल नेटवर्किंग साइटों का अधिकाधिक प्रयोग कर रहे हैं। हम अपने मित्रों और रिश्तेदारों से अपना अपडेट या सेल्फी या तस्वीरें शेयर करना पसंद करते हैं। हम यह भी चाहते कि हमारी पोस्ट/ तस्वीरों और अपडेट्स पर लाइक्स और कमेंट भी मिलें। हालांकि, सोशल नेटवर्किंग साइटों ने हमें अपने मित्रों और रिश्तेदारों से आसानी से जुड़ने में हमारी मदद की लेकिन यदि हम सावधान न रहे तो गंभीर साइबर खतरे भी हो सकते हैं जो हमें नुकसान पहुंचा सकते हैं।

यह कैसे काम करते हैं?

साइबर क्रिमिनल्स और साइबर बुलीज हमें नुकसान पहुंचाने के लिए सोशल नेटवर्किंग प्लेटफार्मों का प्रयोग करते हैं। आओ हम यह जानें कि सोशल नेटवर्किंग साइटों से जुड़े ऐसे कौन से कॉमन साइबर खतरे हैं जो हमें नुकसान पहुंचा सकते हैं।

साइबर क्रिमिनल आपकी छवि को नुकसान पहुंचाने के लिए या अन्य अवैध प्रयोजनों के लिए सोशल मीडिया पर आपका फेक एकाउंट बनाकर नेगेटिव बातें और अनुचित जानकारी शेयर कर सकते हैं। यह एक गंभीर खतरा है जो किसी को भी नुकसान पहुंचा सकता है। किसी भी ई मेल आई डी का इस्तेमाल करके सोशल मीडिया एकाउंट आसानी से बनाया जा सकता है। आजकल हमारी तस्वीरें ई मेल आई डी. जन्मतिथि और अन्य जानकारी ऑनलाइन पर आसानी से मिल जाती है। साइबर अपराधी हमारा फेक एकाउंट खोलने के लिए इन विवरणों का प्रयोग कर सकते हैं।

सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर आज-कल साइबर बुलिंग बहुत अधिक होने लगी है। साइबर बुलीज़ आपको दुख पहुंचाने या अपमानित करने के लिए अभद्र या अशोभनीय संदेश भेजने के लिए सोशल मीडिया का प्रयोग कर सकते हैं।

सोशल नेटवर्किंग साइटों पर शेयर किए गए लिकों के जरिए ऑनलाइन धोखाधड़ी की जा सकती है। साइबर अपराधी मैलिसियस लिंक या मेलवेयर से युक्त कोई पोस्ट शेयर कर सकते हैं। यदि आपने उस लिंक पर क्लिक कर दिया तो आपका कम्प्यूटर या मोबाइल इफेक्टिड हो सकता है या जोखिम ग्रस्त हो सकता है।

सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्मों पर साइबर खतरों से चिंतित हैं? परेशान न हों:-

थोड़ा सतर्क रह कर और एहतियात बरतकर आप अपने आपको इन खतरों से बचा सकते हैं और आसानी से सोशल नेटवर्किंग साइटों का प्रयोग कर सकते हैं। ऐसी धोखाघड़ियों से स्वयं को और अपने मित्रों को बचाने के लिए आपको सतर्क रहना होगा और कुछ सुरक्षा उपाय करने होंगे।

आइए चर्चा करें कि आप खुद को और अपने सोशल मीडिया एकाउंटों को कैसे सुरक्षित रख सकते हैं। आप इन सुझावों को अपने परिवार और मित्रों को भी शेयर करें।

अपने सोशल नेटवर्किंग एकाउंट को सुरक्षित रखने के लिए पहला जरूरी कदम यह है कि यह हैक न होने पाए या खतरे में न पड़े। इसके लिए आपको एक मुश्किल पासवर्ड का प्रयोग करना चाहिए और समय-समय पर इसे बदलते रहें।

क्या आप जानते हैं कि अधिकांश सोशल मीडिया साइटें और ई मेल सर्विस प्रोवाइडर आपको आपके खाते को लॉग इन करने के लिए टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन का विकल्प देते हैं। आप सेटिंग्स पर जाएं और टू फैक्टकर ऑथेंटिकेशन को एक्टिवेट करें। इसका अर्थ यह है कि आपको अपना एकाउंट लॉग इन करने के लिए अपना पासवर्ड और आपके मोबाइल पर प्राप्त हुआ वन टाइम पासवर्ड (ओटीपी) टाइप करना होगा। यह एक अच्छा सुरक्षा फीचर है और इसका प्रयोग आपके सभी एकाउंट खोलने के लिए किया जाना चाहिए।

सोशल नेटवर्किंग प्रोफाईल्स की सुरक्षा के उपाय

अपने सोशल मीडिया एकाउंट का पासवर्ड किसी से शेयर न करें। पासवर्ड शेयर करने से आपके एकाउंट का दुरुपयोग किया जा सकता है।

  • आप जो कुछ भी सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर पोस्ट करते हैं, वह हर किसी को दिखाई देगा जब तक आप अपनी पोस्ट की एक्सेस को अपने मित्रों / फोलोअर्स
  • तक सीमित नहीं करेंगे। आपको अपने सोशल मीडिया एकाउंट की प्राइवेसी सेटिंग्स बदलनी चाहिए और यह सुनिश्चित कर लें कि आपके अपडेट्स / पोस्ट केवल आपके मित्र / फोलोअर्स ही देख सकें।
  • अनजान लोगों की फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट न करें कोई भी फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट करने से पहले यह देख ले कि रिक्वेस्टर को और कितने लोग फॉलो कर रहे हैं या उसकी फ्रेंड लिस्ट में कितने लोग हैं। साइबर अपराधी आपके जानकार व्यक्ति का फेक एकाउंट बना सकते हैं। इसलिए सतर्क रहें।
  • आप सोशल मीडिया पर जो भी पोस्ट करते हैं आमतौर पर वह वहीं पर रहता है।
  • अतः सोशल मीडिया पर कुछ भी पोस्ट करने से पहले सावधानी बरतें। ध्यान रखें कि यह जानकारी किसी के साथ भी शेयर हो सकती है। अपने निजी विवरण जैसे कि पता, फोन नं.. जन्मातिथि आदि सोशल मीडिया साइट पर शेयर न करें।
  • यदि आप सोशल मीडिया एकाउंटस को access करने के लिए अपने मित्र का कम्प्यूटर या साइबर कैफे में कोई कम्प्यूटर इस्तेमाल कर रहे हैं तो इस बात का अवश्य ख्याल रखें कि आप remember password pop up पर यस क्लिक नहीं करें ये संदेश आमतौर पर उस समय आते हैं जब आप किसी नए कम्प्यूटर पर लॉगइन करते हैं आपको यह ध्यान रखना है कि कोई भी कम्प्यूटर आपका पासवर्ड याद न रख पाए (इसका मतलब यह है कि उस कम्प्यूटर पर अपने एकाउंट को लॉगइन करने के लिए पासवर्ड की आवश्यकता नहीं होगी) हमेशा याद रखें कि इसका उपयोग करने के बाद अपने एकाउंट से साइन-ऑफ कर दें।
  • यदि आप अपने मोबाइल फोन पर सोशल मीडिया एकाउंटस एक्सेस कर रहे हैं तो अपने फोन को एक्सेस करने के लिए एक मुश्किल पासवर्ड बनाएं। अपना सोशल मीडिया एकाउंट हैक हो जाने / खतरे में पड़ जाने पर अपने कांटैक्टस को अलर्ट ई मेल या मैसेज भेज दें। अपने सोशल मीडिया सर्विस प्रोवाइडर को तत्काल अस्थायी रूप से अपना एकाउंट बंद करने के लिए कहें। अपने पासवर्ड को रिट्रीव करने का प्रयास करें और अपना पासवर्ड तुरंत बदल दें।
  • यदि आपको पता चले कि आपका जाली एकाउंट बनाया गया है. आप सोशल मीडिया प्रोवाइडर को तुरंत सूचित करे ताकि आपका एकाउंट ब्लॉक किया जा सके। यदि आपको कोई bully कर रहा है, अशोभनीय कमेंट्स या इमेजिस पोस्ट कर रहा है या आपकी छवि बिगाड़ने के लिए आपका फेक एकाउंट बना रहा है तो तुरंत अपने माता-पिता या बड़े लोगों को बताएं ताकि वे आपको सपोर्ट करें और गाइड करें। आप अपने माता-पिता की सहायता से अपने निकटतम पुलिस स्टेशन पर शिकायत भी दर्ज करवा सकते हैं।
  • अज्ञात स्रोतों से अवांछित सॉफ्टवेयर और ऐप्स इंस्टॉल न करें। अज्ञात व्यक्ति से
  • सोशल मीडिया पर प्राप्त लिंक या फाइल पर कभी भी क्लिक न करे। यह आपके कम्प्यूटर को मैलवेयर से इन्फेक्ट करने का प्रयास हो सकता है। जाली खबरें अथवा झांसा देने वाले संदेश सोशल मीडिया पर आग की तरह फैलते हैं। इससे कानून और व्यवस्था की समस्या उत्पन्न हो सकती है तथा कुछ
  • मामलों में जान की हानि भी हो सकती है। सोशल मीडिया अथवा मैसेजिंग एप पर
  • कोई भी संदेश आगे भेजने अथवा साझा करने से पहले अन्य स्रोतों से उसकी
  • प्रमाणिकता की पुष्टि कर लें। कॉपीराइटेड विषयवस्तु जैसे कविता, निबंध, वीडियो, संगीत, चित्र, संगीत, संगीत की रचना, साफ्टवेयर इत्यादि को लेखक की अनुमति के बिना कभी भी डाउनलोड अथवा अपलोड न करें। किसी और की कॉपीराइटेड विषयवस्तु को डाउनलोड तथा अपलोड करना एक अपराध है।
  • आशा है कि आपको यह लेख अच्छी लगा होगा। ये सुझाव आपको साइबर अपराधों से सुरक्षित करने में मदद करेंगे। जैसा कि आप जानते हैं कि साइबर अपराधी लोगों को धोखा देने के लिए नित नए तरीके ढूंढता है। अतः यह बहुत जरूरी है कि हम अपने आपको सुरक्षित रखने के लिए नए खतरों और धोखाधड़ी से बचने के नए तरीकों की जानकारी रखें।