Policy Updates

शाला दर्पण | निःशुल्क पाठ्यपुस्तक डिमांड मॉड्यूल 2023-24 आरम्भ

आवश्यक सूचना

👉सत्र 2023 -24 हेतु निशुल्क पाठ्यपुस्तक मांग करते हुए यदि कोई समस्या आ रही है तो विद्यालय अपने PEEO/UCEEO को तथा PEEO/UCEEO अपने CBEO को समस्या भिजवाए । यदि समस्या का समाधान CBEO स्तर पर नहीं होता है तो ब्लॉक की सूचना को समेकित कर CDEO कार्यालय को अविलंब भिजवाएं जिससे समस्या का समाधान सक्षम स्तर से करवाया जा सके।
नि:शुल्क पाठ्यपुस्तक मांग को लॉक करने की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2023 है।

निशुल्क पाठ्य पुस्तक मांग लॉक करने की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2023

सभी विद्यालयों से निवेदन हैं कि सत्र 2023-24 कि किताबों के लिए डिमांड लॉक करने हेतु विद्यालय लॉगिन पर मॉड्यूल प्रारम्भ कर दिया गया हैं अत: आप सभी विद्यालय अपनी डिमांड फिल एवं लॉक करना प्रारम्भ कर सकते हैं

FTB module 2023-24लाइव हो गया है सभी peeo/प्रभारी निशुल्क पाठ्य पुस्तक से संबंधित प्राविष्ठिया 31.1. 2023 तक पूर्ण करावे
समस्त peeo/uceeo डिमांड लॉक करने से पूर्व पूर्व पत्र को ध्यानपूर्वक पढ़कर डिमांड को लॉक करने से पहले निम्न कार्य संपादित करे

1 प्रपत्र 7 व 7A में ऐच्छिक विषय व तृतीय भाषा की मैपिंग करें।
2 पुराने स्टॉक में पड़ी हुई अवितरित पुस्तको को 100 %वितरित कर स्टॉक एंट्री लॉक करे।यह अवितरित पुस्तकें आपकी डिमांड को कम करेगी।
3 FTB मॉड्यूल में बुक प्रोफाइल में स्कूल में संचालित समस्त विषयो का चयन करें।
4 अधीनस्थ समस्त विद्यालयो की डिमांड लॉक करवाने के उपरांत PEEO की समेकित डिमांड लॉक करे।
5 peeo विद्यालय को अपने विद्यालय की डिमांड लॉक करने के बाद peeo नोडल की डिमांड सभी अधीनस्थ विद्यालयो की डिमांड सहित समेकित डिमांड भी लॉक करना है।
6 लॉक करने के बाद प्रिंट लेकर हार्ड कॉपी निकालकर फाइल में लगा कर रख ले।

FTB मॉड्यूल डिमांड 2023-24 आरम्भ हो गया है।

FTB module 2023-24 लाइव हो गया है सभी peeo/प्रभारी निशुल्क पाठ्य  पुस्तक से संबंधित प्रविष्टियां 31.01. 2023 तक पूर्ण करावें।
समस्त peeo/uceeo डिमांड को लॉक करने से पहले निम्न कार्य संपादित करें

✍🏻 प्रपत्र 7 व 7A में ऐच्छिक विषय व तृतीय भाषा की मैपिंग करें
✍🏻 पुराने स्टॉक में पड़ी हुई अवितरित पुस्तकों को 100 %वितरित कर स्टॉक एंट्री लॉक करें।यह अवितरित पुस्तकें आपकी डिमांड को कम करेगी
✍🏻 FTB मॉड्यूल में बुक प्रोफाइल में स्कूल में संचालित समस्त विषयो का चयन करें
✍🏻 अधीनस्थ समस्त विद्यालयो की डिमांड लॉक करवाने के उपरांत PEEO की समेकित डिमांड लॉक करें
✍🏻peeo विद्यालय को अपने विद्यालय की डिमांड लॉक करने के बाद peeo नोडल की डिमांड सभी अधीनस्थ विद्यालयों की डिमांड सहित समेकित डिमांड भी लॉक करना है
✍🏻लॉक करने के बाद प्रिंट लेकर हार्ड कॉपी निकालकर फाइल में लगा कर रख लेवें
*

निःशुल्क पाठ्य पुस्तक मांग

नोट –

  1. निशुल्क पाठ्य पुस्तक विद्यालय स्टोंक रजिस्टर से “प्रारम्भिक स्टोक”, “वितरित स्टोक” व “अन्तिम शेष” का मिलान/सत्यापन पोर्टल पर “School Stock Entry” से कर “School Demand(2023-24)” लॉक किया जाना है , अन्यथा गलत मांग जनरेट की स्थिती में संबंधित संस्था प्रधान जिम्मेदार होगा।
  2. सत्र 2023-24 के लिए विद्यालय मांग लॉक करने से पूर्व विद्यालय में संचालित कक्षा व अध्ययनरत विद्यार्थियों के अनुसार पोर्टल पर पुस्तकों का चयन “School Text Book Profile” में सावधानी पूर्वक करें, संचालित पुस्तक का चयन नहीं किये जाने के स्थिती में मांग जनरेट नहीं होगी।
  3. नये सत्र की डिमांड जनरेट करने से पहले कक्षा 6 से 10 तक विद्यार्थी वार तृतीय भाषा की मैपिंग प्रपत्र 7ए में किया जाना है अन्यथा संचालित तृतीय भाषा का नामांकन कक्षा के कुल नामांकन के अनुरूप प्रदशिर्त नहीं होगा।
  4. कक्षा 11 से 12 के में अध्ययनरत विद्यार्थी वार वैकल्पिक विषय की मैपिंग प्रपत्र 7 में किया जाना है अन्यथा संचालित वैकल्पिक विषय का नामांकन कक्षा के कुल नामांकन के अनुरूप प्रदशिर्त नहीं होगा।
  5. कक्षा 1 से 8 के समस्त विद्यार्थियों एवं कक्षा 9 से 12 के समस्त छात्राओं, अनुसूचित जाति एवं जन जाति के समस्त छात्र एवं वे छात्र जिनके माता-पिता आयकर दाता नहीं है(विद्यार्थी के माता पिता आयकर दाता होने की स्थिती में प्रविष्ट प्रपत्र-9 में करें), को निःशुल्क पाठ्य पुस्तकें उपलब्ध करवायी जानी है।
  6. शैक्षिक सत्र 2023-24 के लिए निशुल्क पाठ्य पुस्तक की मांग के आकलन का आधार कक्षा 3 से 10 व 12 के लिए शैक्षिक सत्र 2020-21 में पंजीकृत कक्षावार विद्यार्थी संख्या को आगमी कक्षा में मानते हुए मांग जनरेट होगी, कक्षा 1 व 2 की मांग शैक्षिक सत्र 2019-20 पंजीकृत कक्षावार विद्यार्थी संख्या के अनुसार होगी तथा कक्षा 11 के लिए वर्तमान में सत्र के अनुसार होगी |
  7. कक्षा 1 से 3 तक सभी विद्यार्थियों को 100 प्रतिशत नई निःशुल्क पाठ्य पुस्तकें दी जाएंगी।
  8. कक्षा 4 से 12 तक वे पुस्तके जो वर्तमान सत्र में संचालित है तथा आगामी सत्र में भी संचालित होगी की कुल मांग में से वर्तमान सत्र में विद्यार्थियों को वितरित कुल पुस्तकों की 50 प्रतिशत पुस्तकें वापस प्राप्त की जा कर आगामी सत्र में वितरण की जानी है।
  9. कक्षा 1 से 12 तक वे पुस्तके जो वर्तमान सत्र में संचालित है तथा आगामी सत्र में भी संचालित होगी का अवितरित नयी पुस्तको का स्टॉक कुल मांग में से