प्रश्न :- SSO ID पर SIPF NEW से GPA प्रपोजल कैसे सबमिट करें ?
उत्तर :-
- सर्वप्रथम https://sso.rajasthan.gov.in वेबसाइट को ओपन करें यहां होम पेज पर आपको बहुत सारे ऑप्शन मिलते हैं जिसमें SIPF NEW पर क्लिक करें
- यहां होम पेज पर जो मैसेज प्रदर्शित होता है उसे पढ़कर क्लोज कर दे
- SIPF NEW ओपन होने के बाद दाई और के ऑप्शन में से लास्ट ऑप्शन GPA पर क्लिक करें
- इसमें GPA प्रपोजल पर क्लिक करें
- यहां आपकी बेसिक डिटेल प्रदर्शित होगी जिन्हें एक बार जांच लें
- पॉलिसी पीरियड 2023-24 लिखा हो चेक कर ले
- इसके नीचे GPA प्रीमियम सेलेक्ट करना है जिसकी स्लैब निम्नानुसार है
- 1 350 – 5 लाख बीमाधन
- 2 700 – 10 लाख बीमाधन
- 3 1400 – 20 लाख बीमाधन
- 4 2100 – 30 लाख बीमाधन
- जो स्लैब आप सेलेक्ट कर देंगे वह नीचे GPA प्रीमियम व TOTAL AMOUNT में भी प्रदर्शित हो जाएगी
- यदि कोई बीमारी है तो मैसेज बॉक्स पर ☑ करेंऔर नीचे बीमारी वाले अंग को ☑ करें
- Are you currently suffering from disability of any organअन्यथा मैसेज बॉक्स पर ☑ नहीं करें
- नीचे नॉमिनी डीटेल्स प्रदर्शित होंगे उसमें एडिट के बटन से नॉमिनी को जितना परसेंट शेयर देना चाहते हैं वह दें
NOTE – NOMINEE को SHARE देना ना भूलें
लास्ट में submit with aadhar ऑप्शन पर क्लिक करें जिससे आपको एक आधार ओटीपी प्राप्त होगा इसे FILL करें FILL करते ही प्रिंट सामने आ जाएगा प्रिंट ऑप्शन शो नहीं हो तो स्क्रीन को कंट्रोल – से छोटा करें और प्रिंट के बाद प्रिंट क्लोज कर दें
NOTE = आधार सरवर या SIPF सर्वर के कारण ओटीपी या प्रिंट में समस्या हो सकती है तो बाद में ट्राई करें
नोट-गत वर्ष ऑन लाइन सबमिट किये गए GPA प्रस्ताव में राशि अथवा नॉमिनी में कोई परिवर्तन नही करना है तो इस वर्ष नये GPA प्रस्ताव को ऑन लाइन सबमिट करने की आवश्यकता नही है । ऐसे मामलों में गत वर्ष के GPA प्रस्ताव की हार्ड कॉपी Ddo साहब को प्रस्तुत कर देवे।
