
राजस्थान सरकार के बजट वर्ष 2023-24 हेतु शिक्षा विभाग से सम्बंधित घोषणाओं हेतु सुझाव आमंत्रित करने के क्रम में निदेशालय, माध्यमिक शिक्षा, राजस्थान, बीकानेर ने प्रेस विज्ञप्ति जारी की है। इस विज्ञप्ति के अनुसार जन प्रतिनिधियों / आम नागरिको / संगठनो / संस्थानों आदि से दिनांक 31-10-2022 तक सुझाव आमंत्रित किये गए है। इच्छुक व्यक्ति अथवा संगठन आदि अपने सुझाव विभागीय वेबसाइट https://education.rajasthan.gov.in अथवा https://educationsector.rajasthan.gov.in/content/raj/education/secondary-education/en/home.html# पर दिए गए लिंक “बजट 2023-24 हेतु ऑनलाइन सुझाव” को क्लिक कर संलग्न प्रक्रिया के अनुसार अपने सुझाव ऑनलाइन प्रेषित कर सकते है.
