राजस्थान शिक्षा विभाग समाचार 2023

Education Department LatestRaj StudentsScholarship

टेबलेट वितरण योजना | राजस्थान में बोर्ड परीक्षाओं के मेघावी विद्यार्थियों को टेबलेट मिलेंगे

20221027 235821 | Shalasaral

राजस्थान स्कूल शिक्षा विभाग अपने मेघावी विद्यार्थियों को टेबलेट वितरण करने वाली है। राजस्थान में बोर्ड परीक्षाओं के मेघावी विद्यार्थियों को ये टेबलेट तीन साल के फ्री इंटरनेट कनेक्शन सहित उपलब्ध करवाने की प्लानिंग की जा रही है। आइये, तीन शैक्षणिक सत्रो के बाद वितरण होने वाले टेबलेट की योजना की प्रारम्भिक जानकारी प्राप्त करते है।

राजस्थान सरकार की टैबलेट योजना का पूरा ड्राफ्ट तैयार हो चुका है। उसे जल्द ही अंतिम रूप दिया जाएगा

टेबलेट वितरण की वर्तमान स्तिथि

  • बोर्ड एग्जाम के टॉपर्स को लैपटॉप देने की योजना वर्ष 2013-14 से लागू हुई थी।
  • राज्य स्तर पर कक्षा 8वीं, 10वीं / प्रवेशिका और 12वीं सभी संकायों में 75% या इससे अधिक मार्क्स लाने वाले प्रत्येक कक्षा के 6 हजार और जिला स्तर प्रत्येक जिले के 100-100 मेधावी विद्यार्थियों को, जिन्होंने 70 फीसदी या इससे अधिक अंक प्राप्त किए है। उनको इस योजना का लाभ दिया जाता है।
  • सेशन 2018-19, 2019-20, 2020-21 के टॉपर्स को अभी तक लैपटॉप नहीं मिल पाए है।
  • पहले प्रत्येक वर्ष करीबन 60,000 टेबलेट वितरित किये जाते थे।
  • लैपटॉप खरीदने के लिए राज्य सरकार अलग से बजट जारी करती रही है।

विद्यार्थियों को मिलेंगे ऐसे टेबलेट

  • टैबलेट में स्कूल की पढ़ाई के सॉफ्टवेयर होंगे।
  • इसके साथ ही तीन साल तक इंटरनेट फ्री मिलेगा, जिससे सिर्फ पढ़ाई वाली साइट्स ही टैबलेट में खुल सकेगी।
  • इन फ्री टैबलेट की कीमत 10 से 15 हजार रुपए के बीच होगी। बाजार में वर्तमान में इस रेंज में 10 इंच का टैबलेट मिल रहा है। जिसमें RAM चार GB तक है और 64GB इंटरनल मेमोरी है।
  • अब प्रत्येक वर्ष 90,000 से अधिक टेबलेट सम्भावित रूप से बाटे जाएंगे।
  • वर्तमान टेबलेट खरीद का भुगतान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर करेगा।

टैबलेट सम्बंधित अधिकृत वेबसाइट

राजस्थान स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा इस वर्ष हेतु टेबलेट खरीदने की जिम्मेदारी माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान को निर्वहन करनी है अतः आप पाठको से निवेदन है कि आप किसी भी संशय के निवारण हेतु निम्नलिखित लिंक के माध्यम से माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान अजमेर की वेबसाइट को अवश्य देखे।

http://rajeduboard.rajasthan.gov.in/

टेबलेट योजना से विद्यार्थियों को बहुत लाभ

टेबलेट योजना के तहत कक्षा 8वीं, 10वीं और 12वीं में नंबरों के आधार पर होनहार विधार्थियों को फ्री इंटरनेट के साथ टैबलेट बांटे जाएंगे। मुख्यमंत्री फ्री टेबलेट योजना के द्वारा बच्चो को आई टी की शिक्षा मिल सकेगी इस योजना की शुरुआत राज्य सरकार द्वारा विद्यार्थियों को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए की गई है। इस योजना के कारण राजस्थान की साक्षरता दर में भी वृद्वि होगी । जो विधार्थी कक्षा आठवीं, दसवीं और बारहवीं बोर्ड परीक्षाओं में अच्छे अंक लाएंगे उनको राज्य सरकार द्वारा फ्री स्मार्ट टेबलेट के साथ ही 3 साल की इंटरनेट कनेक्टिविटी भी दी जाएगी । विधार्थियों में इससे अच्छी पढाई करने को प्रोत्साहन मिलेगा

फ्री टेबलेट के पात्र विद्यार्थियों हेतु अपेक्षित दस्तावेजों की सूची

  • राजस्थान का मूल निवास प्रमाण पत्र
  • आवेदक का आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • कक्षा 8, 10, 12 वर्ष 2020 परीक्षा परिणाम की मार्कशीट
  • आय प्रमाण पत्र
Related posts
Daily KnowledgeEducational NewsRaj Studentsसमाचारों की दुनिया

सीमा सड़क संगठन | पर्वतीय रास्तों पर सीमा सड़क संगठन ने दिखाई ताकत

Employment NewsPDF पीडीएफ कॉर्नरRaj StudentsSchemesई-पुस्तकालयसमाचारों की दुनिया

मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना 2023 से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी

Daily KnowledgeRaj StudentsSchemesई-पुस्तकालयसमाचारों की दुनिया

नेशनल लॉ स्कूल की 2023 में नवीनतम जानकारी

Educational NewsGeneral KnowledgeRaj Studentsई-पुस्तकालय

केंद्रीय विद्यालय संगठन से सम्बंधित पूर्ण जानकारी