राजस्थान शिक्षा विभाग समाचार 2023

PDF पीडीएफ कॉर्नरTAF शिक्षक मूल्यांकन प्रपत्र

TAF | Teacher Appraisal Format शिक्षक मूल्यांकन प्रपत्र (Performance Indicators- PINDICS) दिशा-निर्देश सत्र 2022-23

20221029 010853 | Shalasaral

शिक्षा मंत्रालय, नई दिल्ली द्वारा वार्षिक कार्ययोजना एवं बजट सत्र 2022-23 द्वारा अनुमोदित शिक्षक मूल्यांकन प्रपत्र ( PINDICS) अन्तर्गत राज्य में कार्यरत माध्यमिक एवं प्रारम्भिक शिक्षा के समस्त शिक्षकों / संस्था प्रधानों के कार्यों का स्व-मूल्यांकन, शिक्षण के दौरान आने वाली कठिनाईयों व चुनौतियों के आंकलन एवं शिक्षक प्रशिक्षणों का डेटाबेस गत वर्षों की भाँति तैयार किया जाना है। NCERT, नई दिल्ली द्वारा तैयार किया गया प्रपत्र – PINDICS को राज्य की आवश्यकतानुसार अद्यतन एवं परिवर्धित कर सक्षम स्तर से अनुमोदन के उपरान्त शिक्षक मूल्यांकन प्रपत्र (Teacher Appraisal Format) विकसित किया गया है।

इस शिक्षक मूल्यांकन प्रपत्र को शिक्षकों / संस्था प्रधानों द्वारा भरे जाने हेतु दिशा-निर्देश निम्नानुसार है

1. सामान्य निर्देश

  • राज्य में कार्यरत माध्यमिक एवं प्रारम्भिक शिक्षा के समस्त शिक्षकों / संस्था प्रधानों द्वारा प्रपत्र भरना आवश्यक हैं।
  • शिक्षक मूल्यांकन प्रपत्र शिक्षकों / संस्था प्रधानों द्वारा गत वर्ष की भाँति स्टॉफ लॉगिन से शाला दर्पण पोर्टल पर शिक्षकों / संस्था प्रधानों की व्यक्तिगत जिम्मेदारी पर सिर्फ ऑनलाइन भरे जाने हैं।
  • शिक्षक मूल्यांकन प्रपत्र सत्र 2022-23 में कुल दो बार छमाही आधार पर भरा जाना है। प्रथम छमाही (01 जनवरी से 30 जून 2022) तथा द्वितीय छमाही (01 जुलाई से 31 दिसम्बर 2022 ) आधार पर सूचनाऐं इन्द्राज की जानी हैं। प्रथम छः माही से संबंधित सूचनाओं को आवश्यक रूप से दिनांक 30जुलाई2022 तक शिक्षकों / संस्था प्रधानों द्वारा ऑनलाइन भरा जाना है, तथा द्वितीय छमाही से संबंधित सूचनाओं को आवश्यक रूप से दिनांक 31 जनवरी 2023 तक शिक्षकों / संस्था प्रधानों द्वारा ऑनलाइन भरा जाना हैं।
  • जिन शिक्षकों / संस्था प्रधानों के प्रपत्र निर्धारित टाईम लाइन अनुरूप वेब पोर्टल पर नही भरे जायेंगे, उनका अगले माह का वेतन आहरित नही हो सकेगा और न ही ऐसे कार्मिकों की वेतन वृद्धि लागू होगी।
  • प्रपत्र नहीं भरने वाले शिक्षकों / संस्था प्रधानों का वेतन आहरित न हो तथा उनकी वेतन वृद्धि लागू नही करने के लिए संबंधित संस्था प्रधान / पदेन पंचायत प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी / मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी व्यक्तिशः जिम्मेदार होगें।
  • शिक्षक मूल्यांकन प्रपत्र भरे जाने के उपरान्त नियंत्रण अधिकारी द्वारा टिप्पणी किये जाने के बाद प्रिन्ट ऑपसन प्रदर्शित हो जायेगा जिस पर क्लिक करके भरा हुआ शिक्षक मूल्यांकन प्रपत्र प्रिन्ट कर लेवें तथा अपने स्वयं के रिकॉर्ड हेतु संधारित करें।
  • जिन शिक्षकों / संस्था प्रधानों को शिक्षक मूल्यांकन प्रपत्र ऑनलाइन भरने में कठिनाई महसूस हो रही हो तो वह अपने संबंधित पीईईओ / सीबीईओ कार्यालय में कार्यरत ब्लॉक एमआईएस इन्चार्ज की ऑनलाइन फीडिंग हेतु सहायता ले सकेंगे।प्रथम छमाही (जनवरी से जून 2022) उपरान्त सीआरसी स्तर पर शिक्षक मूल्यांकन प्रपत्र अन्तर्गत प्राप्त सूचनाओं का विश्लेषण कर शिक्षकों के कार्य की समीक्षा माह अगस्त / सितम्बर 2022 में की जायेगी। समीक्षा बैठक हेतु प्रत्येक सीआरसी को प्रति शिक्षक / संस्था प्रधान 25/- रू देय होगा।
  • द्वितीय छमाही (जुलाई से दिसम्बर 2022 ) उपरान्त सीआरसी स्तर पर शिक्षक मूल्यांकन प्रपत्र अन्तर्गत प्राप्त सूचनाओं का विशलेषण कर शिक्षकों के कार्य की समीक्षा माह फरवरी 2023 मेंकी जायेगी। समीक्षा बैठक हेतु प्रत्येक सीआरसी को प्रति शिक्षक / संस्था प्रधान 25/- रू देय होगा।
  • TAF अपलोड करने के उपरान्त प्राप्त डेटा का विश्लेषण पीईईओ / ब्लॉक / जिला स्तर पर किया जाना है। TAF डेटा के आधार पर तैयार किया गया रिपोर्ट कार्ड शाला दर्पण पोर्टल पर लॉगिन करने के उपरान्त MISCELLANEOUS -> TEACHER APPRAISAL FORMAT REPORTING TOOL पर प्रदर्शित किया हुआ है।

मूल्यांकन प्रपत्र पर टिप्पणी करने हेतु मनोनीत नियंत्रण अधिकारी

  • पदेन पंचायत प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी (PEEO) परिक्षेत्र के अधीन सभी प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों एवं संस्था प्रधानों द्वारा शिक्षक मूल्यांकन प्रपत्र भरे जाने की स्थिति में नियंत्रण अधिकारी स्वयं उनके पदेन पंचायत प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी (PEEO) होगें तथा नियंत्रण अधिकारी के रूप में संबंधित शिक्षकों के मूल्यांकन प्रपत्र पर तद्नुसार टिप्पणी करेंगे।
  • पदेन पंचायत प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी (PEEO) विद्यालय में कार्यरत शिक्षकों द्वारा शिक्षक मूल्यांकन प्रपत्र भरे जाने की स्थिति में नियंत्रण अधिकारी स्वयं उनके पदेन पंचायत प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी (PEEO) होगें तथा नियंत्रण अधिकारी के रूप में स्वयं पीईईओ, विद्यालय के शिक्षकों के मूल्यांकन प्रपत्र पर तद्नुसार टिप्पणी करेंगे।
  • प्रत्येक पंचायत में संचालित ऐसे माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय जो पीईईओ विद्यालय के रूप में चयनित नही है, उन विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों द्वारा शिक्षक मूल्यांकन प्रपत्र भरे जाने की स्थिति में नियंत्रण अधिकारी स्वयं उनके विद्यालय के प्रधानाचार्य / प्रधानाध्यापक होगें और नियंत्रण अधिकारी के रूप में विद्यालय के शिक्षकों के मूल्यांकन प्रपत्र पर तदनुसार टिप्पणी करेंगे।
  • शहरी क्षेत्र में संचालित समस्त प्राथमिक, उच्च प्राथमिक माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों द्वारा शिक्षक मूल्यांकन प्रपत्र भरे जाने की स्थिति में नियंत्रण अधिकारी स्वयं उनके विद्यालय के संस्था प्रधान होगें जो विद्यालय के शिक्षकों के मूल्यांकन प्रपत्र पर तदनुसार टिप्पणी करेंगे।
  • शहरी क्षेत्र में संचालित समस्त प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत संस्था प्रधानों द्वारा शिक्षक मूल्यांकन प्रपत्र भरे जाने की स्थिति में नियंत्रण अधिकारी उनके संबंधित यूसीईईओ होगें और नियंत्रण अधिकारी के रूप में विद्यालय के संस्था प्रधानों के मूल्यांकन प्रपत्र पर तद्नुसार टिप्पणी करेंगे।
  • ग्रामीण क्षेत्र में संचालित समस्त माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक (पीईईओ सहित ) विद्यालयों में कार्यरत प्रधानाध्यापकों द्वारा शिक्षक मूल्यांकन प्रपत्र भरे जाने की स्थिति में नियंत्रण अधिकारी उनके संबंधित मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी होगें और नियंत्रण अधिकारी के रूप में विद्यालय के प्रधानाध्यापकों के मूल्यांकन प्रपत्र पर तद्नुसार टिप्पणी करेंगे।
  • शहरी क्षेत्र में संचालित समस्त माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक (सीआरसी सहित) विद्यालयों में कार्यरत प्रधानाध्यापकों द्वारा शिक्षक मूल्यांकन प्रपत्र भरे जाने की स्थिति में नियंत्रण अधिकारी उनके संबंधित मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी होगें और नियंत्रण अधिकारी के रूप में विद्यालय के प्रधानाध्यापकों के मूल्यांकन प्रपत्र पर तद्नुसार टिप्पणी करेंगे।

शिक्षक मूल्यांकन प्रपत्र से संबंधित विशेष बिन्दु

  • सत्र 2022-23 हेतु नवीन शिक्षक मूल्यांकन प्रपत्र विकसित कर शाला दर्पण पोर्टल पर ऑनलाइन माड्यूल अद्यतन किया जा रहा है। यह नवीनतम शिक्षक मूल्यांकन प्रपत्र (National Performance Standards for Teachers) पर आधारित होगा जोकि शीघ्र ही साझा कर दिया जायेगा।
  • इस प्रपत्र में शिक्षक / संस्था प्रधानों की शैक्षणिक / प्रशैक्षणिक योग्यता, व्यक्तिगत सूचनाएं, वर्तमान में पढाई जाने वाली कक्षा एवं विषयों उपस्थिति, शैक्षणिक / गैर शैक्षणिक कार्य हेतु अन्य विभाग में प्रतिनियुक्ति कार्यों के समग्र मूल्यांकन हेतु सूचकांक, ब्लॉक / जिला / राज्य / राष्ट्र स्तरीय उपलब्धियों, प्रशिक्षणों एवं स्कूली शिक्षा की गुणवत्ता में वृद्धि हेतु सुझाव इत्यादि की सूचना इन्द्राज की जानी है।

मॉनिटरिंग

  • मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी एवं पदेन जिला परियोजना समन्वयक, समग्र शिक्षा द्वारा निर्धारित समयानुसार शिक्षक मूल्यांकन प्रपत्र भरवाये जाने हेतु आवश्यक मॉनीटरिंग कार्य सम्पादित करें।
  • जिलें में कार्यरत शिक्षकों / संस्था प्रधानों द्वारा शिक्षक मूल्यांकन प्रपत्र भरवाये जाने हेतु समस्त दायित्व अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक समग्र शिक्षा का रहेगा।
  • शिक्षक मूल्यांकन प्रपत्र अन्तर्गत समस्त कार्यों की मॉनीटरिंग का दायित्व जिला एवं ब्लॉक कार्यालय अधिकारियों का संयुक्त रूप से होगा।
  • किसी भी तकनीकी समस्या के समाधान हेतु अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक, समग्र शिक्षा कार्यालय में कार्यरत जिला एमआईएस इन्चार्ज को आवश्यक तकनीकी सहयोग प्रदान करने हेतु आदेशित किया जायें।
  • जिस मद के लिए राशि उपलब्ध कराई जाये, व्यय उसी मद में ही किया जावे।
  • व्यय राशि का उपयोगिता प्रमाण पत्र निर्धारित प्रपत्र में भिजवाया जाना सुनिश्चित करें।
  • कार्यक्रम अन्तर्गत व्यय राशि को PMS पोर्टल पर तत्काल बुक कराया जाना सुनिश्चित करेंगे।
  • राशि का उपयोग योजना के दिशानिर्देश, शिक्षा मंत्रालय की गाईड लाईन एवं लोक उपापन में पारदर्शिता अधिनियम 2012 एवं नियम 2013 एवं वित्तीय नियमों की पूर्ण पालना करते हुये विहित प्रक्रियानुसार किया जाना सुनिश्चित किया जावे।
  • राज्य स्तर पर तकनीकी समस्या के समाधान एवं मार्गदर्शन हेतु गुणवत्ता प्रकोष्ठ की ई-मेल आईडी – [email protected] तथा दूरभाष नं. 0141-2706069 पर सम्पर्क किया जावें।

शिक्षक मूल्यांकन प्रपत्र (TAF) प्रथम छः माही (जनवरी से जून 2022) ऑनलाइन अपलोड कराने बाबत।

वार्षिक कार्ययोजना सत्र 2022-23 द्वारा अनुमोदितः शिक्षक मूल्यांकन प्रपत्र (TAF) अन्तर्गत राज्य में कार्यरत माध्यमिक एवं प्रारम्भिक शिक्षा के कक्षा 1 से 12 में अध्यापन कराने वाले शिक्षकों एवं संस्थाप्रधानों के कार्यों का स्व-मूल्यांकन, शिक्षण के दौरान आने वाली कठिनाईयों व चुनौतियों के आंकलन एवं शिक्षक प्रशिक्षणों का डेटाबेस तैयार किया जाना है इस हेतु राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 अनुसार शिक्षक मूल्यांकन प्रपत्र अद्यतन किया गया है। अद्यतित शिक्षक मूल्यांकन प्रपत्र सत्र 2022 हेतु शाला दर्पण पोर्टल पर नवीनतम ऑनलाईन मॉड्यूल स्टॉफ लॉगिन पर प्रारम्भ कर दिया गया है।

प्रत्येक संबंधित शिक्षक एवं संस्थाप्रधान द्वारा शिक्षक मूल्यांकन प्रपत्र प्रथम छः माही (जनवरी से जून 2022) ऑनलाइन भरा जाना है। अतः शिक्षक मूल्यांकन सत्र 2022-23 प्रपत्र प्रथम छ माही (जनवरी से जून 2022 ) में संपादित कार्यों को सम्मिलित करते हुये शिक्षक मूल्यांकन प्रपत्र अपलोड कराया जाना सुनिश्चित किया जाना है।

image editor output image 656383376 16669867730517359421194118220761 | Shalasaral
image editor output image 728788144 16669868026128604174603617451849 | Shalasaral
Related posts
Employment NewsPDF पीडीएफ कॉर्नरRaj StudentsSchemesई-पुस्तकालयसमाचारों की दुनिया

मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना 2023 से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी

Educational NewsPDF पीडीएफ कॉर्नरRaj Studentsपरीक्षा

शेखावाटी मिशन : 100 हिन्दी अनिवार्य (कक्षा: 12 ) नोट्स की पीडीएफ

Daily MessageImportant OrdersPDF पीडीएफ कॉर्नरTeachers Trainings

STARS प्रोजेक्ट | ऑनलाइन मोड्यूल्स (प्रशिक्षण कोर्स) को पूर्ण करने की अवधि 30 अप्रैल 2023

Educational NewsImportant OrdersPDF पीडीएफ कॉर्नरSchool Management

स्कूल शिक्षा विभाग राजस्थान |सदन आधारित यूथ एवं ईको क्लब दिशा निर्देश 2022-23