नवीनतम अपडेट
नवोदय विद्यालय कक्षा 6 प्रवेश फॉर्म अंतिम तिथि अब 15 फ़रवरी 2023 हो गई है।
सत्र 2023-24 के लिए जवाहर नवोदय विद्यालयों की कक्षा 6 में प्रवेश हेतु आयोजित की जाने वाली जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 2023 के ऑनलाइन आवेदन की अन्तिम तिथि दिनांक 15.02.2023 तक बढ़ाई जाती है। योग्य अभ्यर्थी वेबसाइट https://navodaya.gov.in अथवा https://cbseitms.rcil.gov.in/nvs पर जाकर निःशुल्क आवेदन कर सकते हैं। पंजीकृत अभ्यर्थी के लिए आवेदन पत्र में ऑनलाइन सुधार के लिए विण्डो 16 और 17 फरवरी 2023 को उपलब्ध रहेगी। इस अवधि में अभ्यर्थी अपने डेटा। में केवल लिंग (लड़का / लड़की), श्रेणी (सामान्य / ओबीसी / एससी/एसटी), क्षेत्र (ग्रामीण/शहरी), विकलांगता और परीक्षा का माध्यम में सुधार कर सकते हैं।
नवोदय विद्यालय कक्षा 6 प्रवेश फॉर्म अंतिम तिथि वृद्धि

जवाहर नवोदय विद्यालय की कक्षा 6 सत्र (2023 -24) में प्रवेश हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किए जा रहे हैं। आवेदन करते समय आधार कार्ड नहीं होने पर आवेदक निवास प्रमाण पत्र लगाकर भी आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करते समय विद्यार्थी की जन्मतिथि 01 -05-2011 से 30-04- 2013 (दोनों तिथियां सम्मिलित) होनी चाहिए। आवेदन की अंतिम तिथि 08 फरवरी 2023 है। आवेदक वर्तमान सत्र 2022- 23 में जोधपुर जिले के किसी भी सरकारी या मान्यता प्राप्त विद्यालय में अध्ययनरत होना चाहिए। आवेदन हेतु https://navodaya.gov.in पर जावें।
✒️ऑनलाइन आवेदन: नवोदय में कक्षा 6 के लिए 31 तक आवेदन
राजसमंद
जवाहर नवोदय विद्यालय में सत्र 2023-24 के तहत कक्षा 6 में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। आवेदन भरने की अंतिम तिथि 31 जनवरी निर्धारित है और परीक्षा का आयोजन 29 अप्रैल 2023 को किया जाएगा। जो अभ्यर्थी जिले के सरकारी/ सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विद्यालय से वर्तमान सत्र 2022-23 में कक्षा 5वीं में अध्ययनरत हो तथा जिसकी जन्म तिथि 1 मई 2011 से 30 अप्रैल 2013 के मध्य हो तो आवेदन कर सकते हैं। नवोदय समिति के ऑनलाइन पोर्टल पर आवेदन किए जा सकेंगे।
जवाहर नवोदय विधालय,प्रवेश परीक्षा- 2023 हेतु जो छात्र/छात्राएं कक्षा 5 में अध्यनरत हैं वह सभी छात्र/छात्राएं ज्यादा से फॉर्म भर सके इस तरह का प्रयास हम सभी को करने चाहिये।
जवाहर नवोदय विधालय में कक्षा 6 में प्रवेश की पूर्ण जानकारी
जवाहर नवोदय विधालय (आवासीय – Staff and Students) में कक्षा 6 में प्रवेश के लिए वर्तमान में वर्ष 2023 कक्षा 5में अध्यनरत छात्र/छात्रा आवेदन (फॉर्म भर सकतें हैं) कर सकतें हैं। आवेदन करने के लिए नीचे दिए लिंक पर जाकर जरूरी जानकारी भर सकेंगे।अधिक जानकारी इस प्रकार हैं।
(1)छात्र/छात्रा वर्ष 2022-23 कक्षा 5 में अध्यनरत होना चाहिए। तथा छात्र/छात्रा कक्षा 3,4 व 5 लगातार (बिना ब्रेक) अध्यनरत होना चाहिए।
(2)जन्मतिथि 01/05/2011से 30/04/2013 के बीच होनी चाहिए।
(3)छात्र/छात्रा जिले की सरकारी स्कूल/किसी मान्यता प्राप्त स्कूल में अध्यनरत होना चाहिए। वह छात्र/छात्रा उसी जिले की नवोदय विद्यालय के लिए फॉर्म भर सकतें हैं।
(4)छात्र/छात्रा का आधारकार्ड /स्थाई पता जिले का होना अनिवार्य हैं।
(5)छात्र/छात्रा का फोटो , हस्ताक्षर , फाॅर्म प्रधानाचार्य (H.M.)से प्रमाणित करवाके अपलोड करना होगा।
(6)फॉर्म भरने के बाद प्रिंट अपने पास जमा रखनी होगी।
(7) फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 31/01/2023 हैं।
(8) प्रवेश परीक्षा दिनांक 29/04/2023 शनिवार प्रातः 11.30 से 1.30 pm तक जिले के अलग अलग आवंटित परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगी।
फॉर्म भरते समय जरूरी जानकारी सही सही भरें।
जवाहर नवोदय विद्यालयों की विशेषताएं
जवाहर नवोदय विद्यालय विद्यालय केंद्र सरकार के शिक्षा विभाग के अन्तर्गत कार्यरत हैं।

नवोदय विद्यालय में कक्षा 6 की प्रवेश परीक्षा ( सीबीएसई – CBSE) केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, नई दिल्ली द्वारा पूरे भारत में एक साथ आयोजित होती हैं।
प्रवेश परीक्षा 100 Marks की होती हैं । जिसमे अंकगणित, भाषा एवम् मानसिक योग्यता(Mental Ability Test)के प्रश्नों के उत्तर (OMR) शीट के माध्यम से देने होते हैं |कुल 80 सीटों (40× 2 sections per JNV) के लिए आयोजित इस परीक्षा(JNVST) में बालक/ बालिका को अपना मुल्यांकन करने का अवसर प्राप्त होता है|
नवोदय विद्यालय का कक्षा 10 और 12 CBSE Board का परीक्षा परिणाम 100% पास एवम् देश के सारे शैक्षणिक संस्थाओं में हमेशा पहले स्थान पर रहा हैं।
नवोदय विद्यालय में छात्रों एवं छात्राओं के लिए आवास सुविधा अलग -अलग हैं ; साथ ही सारी सुविधाएं अच्छी व मुफ्त हैं।
छात्रों व छात्राओं के पढ़ाई का सारा खर्च भारत सरकार करती हैं।
यहां पढ़ाई के साथ साथ खेल कूद ,एनसीसी,(NCC,) स्काउट गाइड,NSS जैसी सह शैक्षणिक क्रियाकलाप द्वारा छात्र/छात्राओं का पूर्णतया विकास किया जाता हैं।
सेमसंग स्मार्ट क्लास द्वारा कंप्यूटर द्वारा पढ़ाई करवाई जाती हैं। Tablets व Laptops, Smart Classrooms की व्यवस्था भी है
छात्र व छात्राओं को CCA व Club Activities अंतर्गत अलग अलग प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई जाती हैं।
प्रार्थना सभा व अन्य कार्यक्रमों के लिए अलग बहु उद्धेशीय हॉल की सुविधा भी होती हैं।
विद्यालय में आर्टस और विज्ञान दोनो वर्ग की पढ़ाई व लेबोरेट्री का लाभ छात्र/छात्राओ को मिलताहैं।
Qualified अध्यापकों द्वारा छात्रों व छात्राओं को पढ़ाई करवाई जाती हैं।
तीन भाषा सूत्र जिसमे हिंदी ,अंग्रेजी तथा गुजराती की पढ़ाई करवाई जाती हैं।
राष्टीय शिक्षा नीति अनुसार राष्ट्रप्रेम को उजागर करने हेतु एक राज्य से दूसरे राज्य में शैक्षिणक प्रवास द्वारा पढ़ाई करवाई जाती हैं।
छात्रों व छात्राओं के अलग अलग भोजनालय की सुविधा रहती हैं।
(17)पढ़ाई के साथ कला शिक्षा चित्रकला,संगीत शिक्षा, द्वारा लोकनृत्य ,लोकगीत द्वारा संगीत में पारंगत किया जाता हैं।
खेलकूद के मैदान व सुविधाएं – volleyball, basketball, cricket, hockey,Table Tennis, Kabaddi, Kho kho Chess, carrom इत्यादि|
छात्राओं को विज्ञान की ओर प्रोत्साहित करने के लिए विद्यालय में Department of Science and Technology, Govt. of India के सहयोग से Vigyan Jyoti Program संचालित है व Knowledge Partners IIT Jodhpur and AIIMS Jodhpur हैं
JEE, NEET, CLAT, NTSE, इत्यादि परीक्षा की तैयारी करवाई जाती है।
यह मात्र उदाहरण हेतु तस्वीर दी जा रही है। आपके जिले के जवाहर नवोदय विद्यालय द्वारा भी इसी तरह विज्ञप्ति निकाली गई है। आप उस विज्ञप्ति का अध्ययन करें। अंतिम दिनाँक व सामान्य नियम पूरे देश हेतु एक ही है।


जवाहर नवोदय विद्यालय संस्थान की अधिकृत वेबसाइट
https://navodaya.gov.in/nvs/hi/Home1/index.html