राजस्थान शिक्षा विभाग समाचार 2023

Raj StudentsRPSC राजस्थान लोक सेवा आयोग

RPSC द्वारा ” वन टाइम रजिस्ट्रेशन ” में संशोधन की छूट प्रदान की गई है।

20221103 010102 | Shalasaral

अत्यंत महत्वपूर्ण सूचना : RPSC ने OTR (ONE TIME REGISTRATION) की चार मुख्य प्रविष्टियों (अभ्यर्थी का नाम, पिता का नाम, जन्म दिनांक एवं लिंग) में संशोधन हेतु पुनः अवसर प्रदान किया है, अभ्यर्थी 5 नवंबर से 14 नवंबर 2022 तक इन 4 प्रविष्टियों में संशोधन कर सकेंगे

आयोग द्वारा OTR की चार मुख्य प्रविष्टियां (अभ्यर्थी का नाम, पिता का नाम, जन्म दिनांक एवं लिंग) में संशोधन हेतु पूर्व में दिनांक 25.06.2022 से दिनांक 24.07.2022 तक निःशुल्क अवसर प्रदान किया गया था, परन्तु इसके पश्चात भी कतिपय अभ्यर्थियों द्वारा OTR में संशोधन हेतु अभ्यावेदन प्राप्त हो रहे हैं। इसको दृष्टिगत रखते हुए OTR की उक्त चार प्रविष्टियों को मूल दस्तावेज के अनुसार SYNC कराने हेतु पुन अवसर प्रदान किया जा रहा है, जिसका विवरण निम्नानुसार है।

  • OTR की उक्त चार प्रविष्टियों (अभ्यर्थी का नाम, पिता का नाम, जन्म दिनांक एवं लिंग)को SYNC करने की अवधि दिनांक 05.11.2022 से 14.11.2022 तक रहेगी।
  • OTR को SYNC करने हेतु अभ्यर्थी को ई-मित्र / ऑनलाईन बँकिंग के माध्यम से रूपये 500 /- का शुल्क जमा कराना होगा।
  • इससे OTR की उक्त चार प्रविष्टियों का OTR Profile के अलावा उन्हीं आवेदन पत्रों मेंसंशोधन होगा, जिनकी परीक्षा आगामी माह से प्रस्तावित है। पूर्व में आयोजित की जाचुकी परीक्षाओं के आवेदन पत्रों में OTR की उक्त प्रविष्टियों में कोई संशोधन नहीं होगा।
image editor output image2086562278 16674173190531712586414695950575 | Shalasaral
Related posts
Employment NewsRaj Studentsपरीक्षासमाचारों की दुनिया

Set Exam Rajasthan 2023 के प्रश्नपत्रों का कलेक्शन व PDF

Employment NewsRaj StudentsSchemesसमाचारों की दुनियासरकारी योजना

अग्निवीर | अग्निवीरों की प्रथम पासिंग आउट परेड 28 मार्च 2023 को आयोजित होगी

Daily KnowledgeEducational NewsRaj Studentsसमाचारों की दुनिया

सीमा सड़क संगठन | पर्वतीय रास्तों पर सीमा सड़क संगठन ने दिखाई ताकत

Employment NewsPDF पीडीएफ कॉर्नरRaj StudentsSchemesई-पुस्तकालयसमाचारों की दुनिया

मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना 2023 से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी