पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ का दुबई में निधन

🛑 पूर्व पाकिस्तानी🇵🇰 राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ (79) का लंबी बीमारी के बाद दुबई में निधन हो गया है।
👉🏻 अमेरिकन हॉस्पिटल (दुबई) में उनका इलाज चल रहा था।
👉 मुशर्रफ के परिवार ने पिछले साल बताया था कि वह एमेलॉयडोसिस नामक दुर्लभ बीमारी से पीड़ित थे जिससे टिश्यू व ऑर्गन में असामान्य एमेलॉयड प्रोटीन जमा होने लगते हैं।
15 rules successful people live by:
Be Kind
Be Useful
Be Loving
Be Strong
Be Humble
Be Thankful
Be Confident
Be Honorable
Be Respectful
कक्षा 8th बोर्ड
शिक्षा विभाग की ओर से आठवीं बोर्ड की परीक्षा इस बार दसवीं के साथ ही मार्च में करवाई जाएगी। राजस्थान राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद उदयपुर ने आठवीं बोर्ड परीक्षा के मॉडल टेस्ट पेपर शिक्षा विभाग की वेबसाइट पर अपलोड कर दिए हैं। मॉडल पेपर में बोर्ड परीक्षा में आने वाले प्रश्न-पत्र का पैटर्न, मार्किंग स्कीम, अंक विभाजन सहित कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई हैं।
कक्षा 5th बोर्ड
पांचवीं बोर्ड परीक्षा के अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है। जिन अभ्यर्थियाें ने निर्धारित तिथि तक आवेदन नहीं किया है वह अब 6 फरवरी तक आवेदन कर सकेंगे। शिक्षा विभाग में आवेदन की अंतिम तिथि में 6 दिन की बढ़ोतरी कर दी है पूर्व में ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 31 जनवरी निर्धारित थी।
12वीं के रोल नंबर जारी, 10वीं के जल्द होंगे
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा वर्ष 2023 की परीक्षा में बैठने वाले कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों के रोल नंबर जारी किए जा चुके हैं। बोर्ड अब 10वीं के परीक्षार्थियों के रोल नंबर जारी करेगा। इधर, दोनों ही परीक्षाओं के शुरू होने के एक सप्ताह पूर्व परीक्षार्थियों के एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे। बोर्ड की कक्षा 12वीं की प्रायोगिक परीक्षाएं इन दिनों जारी हैं। इसे देखते हुए बोर्ड ने कक्षा 12वीं विज्ञान, कॉमर्स और कला वर्ग के परीक्षार्थियों के रोल नंबर जारी कर दिए हैं।
आंगनबाड़ी में पढ़ने वाले बच्चे पूछ रहे हमें दूध कब मिलेगा?
राज्य सरकार ने बजट घोषणा के अनुसार सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले कक्षा एक से आठवीं तक के सभी विद्यार्थियों के लिए बाल गोपाल योजना शुरू कर दी है। योजना के तहत बच्चों को बुधवार व शुक्रवार को दूध पिलाया जाएगा,लेकिन उसी स्कूल परिसर में संचालित आंगनबाड़ी के बच्चे दूध के लिए तरसेंगे। उनके लिए दूध की कोई व्यवस्था नहीं की गई है।ऐसे में एक ही परिसर में छोटे बच्चों को जो वास्तविक दूध के हकदार है, उन्हें ही दूध नहीं मिलेगा। जबकि उनसे बड़े उसी परिसर में दूध गटकते नजर आएंगे। प्रदेश में करीब 60 हजार से अधिक आंगनबाड़ी केंद्र संचालित है। इनमें से 40 से 50 फीसदी से ज्यादा आंगनबाड़ी केंद्र सरकारी स्कूलों में संचालित हो रहे है। जहां बाल गोपाल योजना शुरू की गई।
कक्षा 3 से 8 तक III टैस्ट नहीं होंगे।
शिविरा पंचाग संशोधन के अनुसार अब कक्षा 3 से 8 तक III टैस्ट नहीं होंगे। केवल कक्षा 9 से 12 तक III टैस्ट यथावत होंगे।
सूचनार्थ प्रेषित है।☝️☝️

RTE के आवेदन 06.02.2023 से चालू
आवेदन हेतु दस्तावेज़ 👇👇
बच्चे का आधार कार्ड
जन्म प्रमाण पत्र
पिता का जाती प्रमाण पत्र
पिता का मूल निवास
माता पिता का आधार कार्ड
आय प्रमाण पत्र
बच्चे की एक फोटो
राष्ट्रपति ने 5 जजों की सुप्रीम कोर्ट में नियुक्ति का आदेश जारी किया-
- राजस्थान के चीफ जस्टिस पंकज मिथल
- पटना HC के चीफ जस्टिस संजय करोल
- मणिपुर के चीफ जस्टिस पी वी संजय कुमार
- पटना HC के जज अहसानुद्दीन अमानुल्लाह
*इलाहाबाद HC के जज मनोज मिश्रा
SC में अब 32 जज हो जाएंगे
स्टांप ड्यूटी चोरी व विवाद रोकने की Nifty
प्रदेश में अब 25 लाख रुपए से अधिक कीमत की बिल्डिंग, जमीन, कृषि भूमि की रजिस्ट्री से पहले सब रजिस्ट्रार को मौके पर लेनी होगी सेल्फी-फोटो, सेल्फी और फोटो एप पर करनी होगी अपलोड…
5 Habits you need in your life:
– Enough sleep
– Exercise regular
– Drink enough water
– Read for 30 mins a day
– Never be afraid to take a risk
सार्वजनिक परिवहन के लिए जागरूकता कैसे बढ़ाएं?
बुनियादी ढांचा, सेवाएं और किराया नीतियां शायद ही कभी महिलाओं की विशिष्ट आवागमन जरूरतों को ध्यान में रखती हैं, जिनके यात्रा पैटर्न पुरुषों से काफी भिन्न हो सकते हैं। व्यक्तिगत सुरक्षा एक और बड़ी चिंता है: उदाहरण के लिए, सभी भारतीय शहरों में, 50-70% महिलाओं ने बताया कि वे उत्पीड़न के डर से सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करने से बचती हैं।

जानवर कौन ???
कक्षा 8th के मॉडल पेपर RSCIT द्वारा उपलब्ध करवा दिए है।
कक्षा 8th के मॉडल पेपर RSCIT द्वारा उपलब्ध करवा दिए है। आप निम्नलिखित लिंक पर जाकर प्रश्न पत्रों के मॉडल पेपर डाउनलोड कर सकते है।
वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह 2022-23 के आयोजन के क्रम में
👇👇👇👇👇

✴ वर्तमान में चल रही सभी भर्तियों के फॉर्म
1- CAPF Medical Officer Recruitment 2023 केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल ने मेडिकल ऑफिसर के 297 पदों पर निकाली भर्ती, आवेदन 15 फरवरी 2023 से शुरू
अंतिम दिनांक – 16-3-2023
2- SECL Recruitment 2023 एसईसीएल भर्ती 2023 का बंपर पदों का नोटिफिकेशन जारी, आवेदन 3 फरवरी2023 से शुरू
अंतिम दिनांक – 7-3-2023
3- CISF Driver Recruitment 2023 सीआईएसएफ ने ड्राइवर के 451 पदों पर जारी किया भर्ती का नोटिफिकेशन, आवेदन 23 जनवरी2023 से शुरू
अंतिम दिनांक – 22-2-2023
4- BPNL Recruitment 2023 भारतीय पशुपालन निगम लिमिटेड में 2826 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी अब 05 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन
5- Army CME Group C Recruitment 2023 इंडियन आर्मी कॉलेज और मिलिट्री इंजीनियरिंग (CME) में 10th पास के लिए 119 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी
अंतिम दिनांक – 25-2-2023
6- SSC MTS Recruitment 2023 एसएससी एमटीएस भर्ती 2023 का नोटिफिकेशन जारी, आवेदन 18 जनवरी से शुरू
अंतिम दिनांक – 17-2-2023
7- राजस्थान मेडिकल एजुकेशन सोसायटी भर्ती 2023 का 895 पदों पर नोटिफिकेशन जारी, आवेदन 3 फरवरी से शुरू
अंतिम दिनांक – 15-2-2023
8- Rajasthan Suchna Sahayak Recruitment 2023 राजस्थान सूचना सहायक भर्ती 2023 के 2730 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी
अंतिम दिनांक – 25-2-2023
✴ India Post
(ग्रामीण डाक सेवा)
पोस्ट :- 40889
योग्यता :- 10वीं पास
अन्तिम तिथि :- 16 फरवरी 2023
उम्र – 18 से 40 वर्ष Gen./OBC/EWS :- 100 SC/ST/All female:- निःशुल्क
✴ SSC MTS
पोस्ट :- 12523
योग्यता :- 10वीं पास
अन्तिम तिथि :- 17 फरवरी 2023 Gen./OBC/EWS :- 100 SC/ST/All female:- निःशुल्क
✴ राजस्थान होमगार्ड भर्ती
पोस्ट :- 3842
योग्यता :- 8 वीं पास
अन्तिम तिथि :- 11 फरवरी 23
फीस :- Gen.- 250 ₹
SC/ST/OBC/EWS – 200
✴ रेलवे (RRC जयपुर)
पोस्ट :- 2026
योग्यता :- 10 वीं पास और ITI
Age. – 15 से 24 वर्ष
अन्तिम तिथि :- 10 फरवरी 23
फीस :- Gen./OBC/EWS – 100 ₹
SC/ST/महिला – फ्री
✴ राजस्थान सूचना सहायक भर्ती
पोस्ट :- 2730
योग्यता :- कोई भी कंप्यूटर डिग्री या डिप्लोमा
अन्तिम तिथि :- 25 फरवरी 23
फीस :- Gen. – 450
OBC/EWS – 350 ₹
SC/ST – 250
✴ SET
योग्यता :- M.A. (50%)
अन्तिम तिथि :- 11 फरवरी 23
फीस – Gen./ Other state :- 1500
EWS/OBC/SBC :- 1200
SC/ST/PH :- 750