U DISE MODULE 23-24
1 स्कूल मैनेजमेंट – यह स्कूल सामान्य सूचना मॉड्यूल है
2 प्रोफाइल & फेसिलिटी – इस मॉड्यूल के लिए अन्य सामान्य सूचनाओं सहित भाषावार (तीन भाषा) की छात्र व छात्रा की संख्या एवं भवन में कमरे टॉयलेट आदि एवं कुल कार्यदिवस गत वर्ष की जानकारी नोट कर फिल करें
3 टीचर मॉड्यूल – गत सत्र या वर्तमान में कार्यरत teachrs को अपडेट करना है साथ ही इनका आधार वेलिडेशन भी करना है
उपरोक्त सभी मॉड्यूल सामान्य हैं एव अधिकतम आधा घण्टा के समय मे पूर्ण किये जा सकते हैं यदि उपरोक्त सूचनाए आप पहले से नोट कर रखते हैं तो
*STUDENT MODULE*
यह सबसे महत्वपूर्ण एवं अधिक समय लेगा
इस मॉड्यूल में सबसे पहले
*1प्रोग्रेशन मॉड्यूल पर कार्य करेंगे इसके लिए psp पोर्टल से सत्र 2022-23 की कक्षावार प्रिंट लेकर इस पर छात्र की गत सत्र की उपस्थिति एवं प्रतिशत नोट करेंगे साथ ही यदि वह छात्र अथवा छात्रा tc अथवा बगैर tc चला गया तो वह भी नोट करेंगे एवं उपरोक्त सूचना को प्रोग्रेशन मॉड्यूल से फील कर अपडेट करेंगे*
*इसके पश्चात सावधानी पूर्वक शेष छात्रों का मिलान करेंगे पूर्ण सन्तुष्ट होने के बाद इस मॉड्यूल में फाईनालाईज पर क्लीक कर मॉड्यूल को लॉक करेंगे*
2.*इसके पश्चात सभी विद्यार्थी स्कूल डेशबोर्ड पर क्लिक पर क्लास वाइज शो होने लगेंगे जंहा
क्रमशः तीन सब मॉड्यूल होंगे
Gf जनरल प्रोफाइल- इस मॉड्यूल में आधार नम्बर व आधार में दर्ज नाम (यदि psp पर अपडेट है तो आवश्यकता नही)
मोबाइल नम्बर कम से कम 10 शब्दों में पता एवं ब्लड ग्रुप फील करना है ब्लड ग्रुप अंडर इन्वेस्टिगेशन भी फील कर सकते हैं
– Ep इस मॉड्यूल में छात्र की प्रवेश तिथि एवं रोल नम्बर फील होंगे
F P इस मॉड्यूल में विभिन्न छात्रवर्ती यदि मिलती है तो एव साथ मे छात्रों का वजन एवं लंबाई भी दर्ज होगी
https://udiseplus.gov.in/udiseprofile/
सबसे पहले आप ऊपर दिए गए लिंक को गूगल क्रोम ब्राउजर में यू डाइस प्लस लिखकर सर्च करें वहां यू डाइस प्रोफाइल ऑप्शन दिखाई देंगे अब आप यू डाइस प्लस प्रोफाइल पर क्लिक करें।
यहां आपको चार ऑप्शन दिखाई देते हैं।
स्कूल मैनेजमेंट
होम पेज
प्रोफाइल मॉड्यूल और
टीचर माड्यूल
अब आपको लॉगिन का DCF डाटा एंट्री एंड मॉनिटर ऑप्शन दिखाई देगा उसमें आपको यूजर नेम में अपना स्कूल डाइस कोड भरना है पासवर्ड में आपका जो डाइस कोड का पासवर्ड है उसे भरना है फिर कैप्चा इंटर करना है और फिर लॉगिन बटन दबाना है।
यदि आप अपना पासवर्ड भूल गए हैं तो फ़ॉरगोट पासवर्ड ऑप्शन का चयन करते हुए पासवर्ड रिसेट करें नया पासवर्ड आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एसएमएस द्वारा प्राप्त किया जा सकता है।
जैसे ही आप लॉगिन बटन दबाएंगे आपके सामने प्रोफाइल एंड फैसेलिटीज, टीचर और स्टूडेंट मॉड्यूल ऑप्शन दिखाई देंगे।
यहां सबसे पहले आपको *प्रोफाइल एंड फैसेलिटीज* पर क्लिक करना है।
अब आपको आपके सामने *डाटा कैप्चर फॉरमैट* सीरियल नंबर एक में 1.1 – 1.23 स्कूल की जनरल प्रोफाइल ओपन होगी जिसमें स्कूल के लोकेशन स्कूल मैनेजमेंट मीडियम आफ इंस्ट्रक्शन आदि सामान्य जानकारी दी हुई है इसमें प्राय विद्यालय संचालक को सूचनाओं को चेंजिंग नहीं करना होता है यदि कुछ आवश्यक चेंजिंग है तो आप संशोधन करके सेव कर दीजिए। कुछ ऐसे ऑप्शन है जिनको लॉक किया हुआ है और उनमें यदि आपको कोई संशोधन करना है तो आप अपने ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में डाइस प्रभारी से संपर्क करके इसमें चेंज करवा सकते है।
सीरियल नंबर दो में *1.24 1.36* लैंग्वेज एंड अदर्स ऑप्शन आपको मिलेगा
इसमें आपको अपने विद्यालय में पढ़ाई जाने वाली तीन भाषाओं को चुनते हुए कक्षाओं का सिलेक्शन करना है और इन भाषाओं को पढ़ने वाले बालक बालिकाओं की संख्या आपको भरनी है
इसमें कुछ नॉर्मल सवाल आपसे विद्यालय के संबंध में पूछे जा रहे हैं जो लगभग अपने पिछले वर्ष भर करके फिल कर रखे हैं।
पॉइंट नंबर *1.5 5.-1.55.20*
इसमें आपको स्कूल सेफ्टी एंड अदर पैरामीटर पर जानकारी भरनी है
पॉइंट नंबर *1.56- 1.59*
यह विद्यालय खर्च का लेखा-जोखा ऑप्शन है ये सरकारी विद्यालयों के लिए है प्राइवेट स्कूलों के लिए नहीं है।
पॉइंट नंबर *2.1- 2.6*
विद्यालय में फिजिकल फैसेलिटीज इक्विपमेंट कंप्यूटर एंड digitalisation के लिए सूचनाए भरनी है।
पॉइंट नंबर *2.7- 2.19*
विद्यालय में टॉयलेट फैसेलिटीज, ड्रिंकिंग वॉटर और लाइब्रेरी का विवरण भरना है
पॉइंट नंबर *2.20- 2.23*
इसमें फिजिकल फैसेलिटीज हॉस्टल रेजिडेंशियल एंड इक्विपमेंट का विवरण करना होगा सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी स्कूलों के लिए प्राथमिक और उच्च प्राथमिक के लिए है।
विद्यालय प्रोफाइल and facilities डाटा कैपचरिंग फॉर्मेट में सबसे अंत में *2.24- 2.28* तक प्रविष्टि करनी है जो एकदम नॉर्मल है आपको अधिक कोई परेशानी इसमें आने वाली नहीं है।
यदि आपको यू डाइस भरने में किसी प्रकार की परेशानी आ रही है तो आप सर्वप्रथम अपने ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में कार्यरत यू डाइस प्रभारी से संपर्क करने का प्रयास करें।