राजस्थान शिक्षा विभाग समाचार 2023

Education Department LatestSchemesUncategorized @hiविद्या सम्बल योजनासरकारी योजना

विद्या सम्बल योजना राजस्थान 2022 | मानदेय दरे, चयन प्रक्रिया, आवेदन करने प्रक्रिया व रिक्त पद जानने का तरीका

20221030 135944 | Shalasaral

Rajasthan Vidya Sambal Yojana 2022 | Now Apply Online राजस्थान विद्या संबल योजना चयन प्रक्रिया, मानदेय दरे, योजना के लाभ तथा विशेषताएं आपके लिए लेकर ” टीम शालासरल ” प्रस्तुत हैं। जैसा कि विदित है कि राजकीय स्कूल, कॉलेज एवं शिक्षण संस्थानों में कई बार शिक्षक स्टाफ की कमी होने के कारण पाठ्यक्रम समय से पूरा नहीं हो पाता है। अतः राजस्थान सरकार द्वारा विद्या संबल योजना राजस्थान का शुभारंभ किया गया है। इस योजना के माध्यम से राजस्थान सरकार द्वारा संचालित विद्यालयों, कॉलेज और सरकारी शिक्षण संस्थानों में गेस्ट फैकल्टी की नियुक्ति की जाएगी। गेस्ट फैकल्टी के माध्यम से अस्थाई तौर पर नियमित स्टाफ की कमी को पूरा किया जा सकेगा। विद्यार्थियों को समय पर पाठ्यक्रम को पूरा किया जा सके। आज हम आपको इस लेख के माध्यम से Vidya Sambal Yojana से संबंधित सभी महत्वपूर्णकारी प्रदान करने जा रहे हैं। आइये हम विद्या सबल योजना राजस्थान से सम्बंधित  विज्ञप्ति ,मानदेय दरे, चयन प्रक्रिया,  आवेदन करने प्रक्रिया व रिक्त पद जानने का तरीका समझने का पूर्ण प्रयास करते है।

Vidya Sambal Yojana चयन प्रक्रिया

  • संबंधित सेवा नियमों में अंकित योग्यता के अनुसार राजस्थान विद्या संबल योजना के अंतर्गत संस्था प्रधान द्वारा अपने स्तर पर संस्था में रिक्त चल रहे पद पर नियुक्ति की जा सकती।
  • राजस्थान के प्रत्येक जिले में एक जिला स्तरीय कमेटी का भी गठन किया जाएगा। जिसके अध्यक्ष जिला कलेक्टर होगा। इस कमेटी के द्वारा भी गेस्ट फैकल्टी का चयन किया जा सकेगा।
  • शिक्षा सत्र प्रारंभ होने के पश्चात पूर्व जिला मुख्यालय पर समिति द्वारा सार्वजनिक सूचना तैयार कर निर्धारित योग्यता रखने वाले सभी अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किए जाएंगे।
  • इसके पश्चात वरीयता सूची निर्धारित न्यूनतम शैक्षणिक परीक्षा व प्रशैक्षणिक परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार की जाएगी।
  • इस सूची के आधार पर गेस्ट फैकल्टी का चयन किया जाएगा।गेस्ट फैकल्टी के आवेदन स्वीकृत रिक्त पदों के विरुद्ध ही लिए जाएंगे।
  • जाएगी एवं संतोषजनक कार्य सत्यापन के आधार पर ही उनको भुगतान किया जाएगा।
  • सभी पद भरे जाने के पश्चात गेस्ट फैकेल्टी गेस्ट फैकेल्टी के कार्य की नियमित मॉनिटरिंग की जाएगी। के लिए और आवेदन नहीं आमंत्रित किए जाएंगे।

Vidya Sambal Yojana पात्रता एवं महत्वपूर्ण दस्तावेज

  • आवेदक राजस्थान का स्थाई निवासी होना चाहिए।
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र
  • शिक्षक एवं प्रशिक्षण दस्तावेजविकलांगता प्रमाण पत्र यदि लागू हो तो
  • आधार कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  • मोबाइल नंबर

विद्या संबल योजना राजस्थान के अंतर्गत आवेदन करने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आपको संबंधित विभाग से आवेदन पत्र प्राप्त करना होगा।
  • आपको आवेदन पत्र में पूछी गई सभी महत्वपूर्ण जानकारी जैसे कि आपका नाम,ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर आदि दर्ज करना होगा।
  • अब आपको सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों की सत्यापित प्रतिलिपि को सलग्न करना होगा।
  • इसके पश्चात आपको यह आवेदन पत्र संबंधित विभाग में जमा करना होगा।
  • उपरोक्त तरीके से आप विद्या संबल योजना राजस्थान के अंतर्गत आवेदन कर सकेंगे।

राजस्थान विद्या संबलन आवेदन पत्र का प्रारूप

हम आपकी सुविधा के लिए राजस्थान विद्या सम्बल योजना के तहत आवेदन करने के लिए प्रारूप का पीडीएफ दे रहे है। आप इसे डाउनलोड करके प्रिंट प्राप्त कर लीजिए।

विद्या संबलन योजना के तहत जिला व ब्लॉक वार पद वाइज रिक्त पदों की सुचना

शाला दर्पण पर आप राजस्थान के शिक्षा विभाग में रिक्त पदों की सूची आप बताये जाने वाले तरीके से देख सकते हैं। इसके लिए Shala Darpan के Vacant Post ऑप्शन में जाकर सभी पद ब्लॉक एवं जिलेवार देखे जा सकते हैं। शाला दर्पण पर रिक्त पदों की सूची प्राप्त करने के लिए आपको Rajrmsa की वेबसाइट पर जाकर संबंधित जिला ब्लाक एवं जिस पद की रिक्त पद सूची आना चाहते हैं वह सर्च करना होगा। आपकी सुविधा हेतु हम अधिकृत वेबसाइट का लिंक दे रहे है।

https://rajshaladarpan.nic.in/SD2/Home/Public2/Default.aspx

आप निम्नलिखित तरीके से Shala Darpan पर Vacant Post List देख सकते हैं।

Shala Darpan Vacant Post List कैसे देखें?

शाला दर्पण पर रिक्त पदों की सूची देखने के लिए आप विभागीय लिंक https://rajshaladarpan.nic.in/SD2/Home/Public2/Default.aspx का प्रयोग कर सकते हैं| शाला दर्पण पर माध्यमिक एवं प्रारंभिक (Elementary Education) में कार्यरत शिक्षक, कर्मचारी एवं अन्य अधिकारियों के रिक्त पदों की सूची प्राप्त कर सकते हैं और डाउनलोड भी कर सकते हैं। शिक्षा विभाग के प्रशासनिक एवं प्रबंधन कार्यालयों के अलावा विद्यालय एवं उनमें कार्यरत कार्मिक भी अपनी आईडी के द्वारा रिक्त पद सूची प्राप्त कर सकते हैं।

Shala Darpan Vacant Post प्राप्त करने के दो तरीके हैं

  • School Login ID द्वारा
  • Staff Login ID द्वारा।

प्रायः कार्मिकों को स्थानांतरण हेतु, स्टाफिंग पैटर्न होने पर वांछित स्थान चयन करने या नव नियुक्ति के लिए रिक्त पदों की सूची की जानकारी की आवश्यकता पड़ती है इसलिए हम यहां से खाली पदों के बारे में जान सकते हैं।

School Login ID द्वारा रिक्त पद सूची प्राप्त करना

शाला दर्पण से जिलेवार वेकेंट पोस्ट की सूची प्राप्त करने के लिए निम्न स्टेप्स फॉलो करें।

  • शाला दर्पण की Rajshaladarpan Nic.In साइट पर जाएं।
  • शाला दर्पण पर Login टैब पर क्लिक करें
  • अब School ID एवं Password और Captcha भरकर लॉगिन करें।
  • आपके विद्यालय का शाला दर्पण पेज खुल जाएगा, यहां से रिक्त पद सूची प्राप्त कर सकते हैं।
  • बाई तरफ नेविगेशन बार खोलकर Reports पर टेप करें ।

इस तरह से आप Shala Darpan पर लॉगइन करने के बाद Reports सेक्शन में पहुंच जाते हैं। इस पर क्लिक करने पर आपको नीचे Vacant Post List का ऑप्शनदिखाई देगा।

  • सबसे पहले जिले (District) का चयन करें
  • जिस पद की रिक्त सूची देखना चाहते हैं, उसका चयन करें
  • पद से संबंधित Subject का चयन करें।

इस तरह से आप Shala Darpan पर स्कूल लॉगइन आईडी से रिक्त पदों की सूची प्राप्त कर सकते हैं परंतु इसके कुछ लिमिटेशंस हैं। आप यहां से माध्यमिक शिक्षा विभाग की Vacant Post की लिस्ट को प्राप्त कर सकते हैं लेकिन Elementary Education के पदों की रिक्त सूची नहीं पा सकते।

जैसे मान लीजिए Level-1 या Level-2 प्रारंभिक शिक्षा विभाग के अध्यापकों की रिक्त पद सूची प्राप्त करना चाहे तो यहां उपलब्ध नहीं है। यहां पर सिर्फ Secondary Education Department में कार्यरत L-1 और L-2 अध्यापकों की सूचना ही डाउनलोड कर सकते हैं।

दूसरे, स्कूल लॉगइन आईडी और पासवर्ड प्रत्येक व्यक्ति के पास नहीं होते। यह संस्था प्रधान या संबंधित शाला दर्पण प्रभारी के पास होते हैं इसलिए इससे वही लोग इन कर सकते हैं। परंतु Staff Login ID प्रत्येक कर्मचारी का होता है और आप वहां से लॉगइन करके रिक्त पद सूची प्राप्त कर सकते हैं।

राजस्थान में कक्षा 1 से 5 तथा कक्षा 1 से 8 तक के Elementary Teachers के खाली पदों की जानकारी के लिए आपको स्टाफ लॉगइन पर जाना होगा।

राजस्थान शाला दर्पण से रिक्त पदों की सूची कैसे प्राप्त करें?

शाला दर्पण से रिक्त पदों की सूची राजस्थान का प्रत्येक कार्मिक अपनी लॉगिन आईडी से प्राप्त कर सकता है। यदि आप Elementary Setup में कार्यरत हैं और प्रारंभिक शिक्षा विभाग के पदों की जानकारी चाहते हैं तो इस प्रोसेस को अपनाएं। स्टाफ लॉगइन आईडी द्वारा शाला दर्पण पर आप कक्षा 1 से 5 और कक्षा 1 से 8 तक के विद्यालयों में रिक्त पदों की सूची प्राप्त कर सकते हैं। वर्तमान में Shala Darshan Portal उपलब्ध नहीं है इसलिए Elementary विभाग के कर्मचारी भी यहां से रिक्त पद सूची प्राप्त कर सकते हैं।

इसके लिए आपको शाला दर्पण पोर्टल पर अपनी Staff Login ID बनाकर लॉगिन करना होगा, यदि आपने अभी तक यह नहीं किया है तो इस पोस्ट को पढ़ें, शाला दर्पण पर Staff Login आईडी बनाने के बाद आप संपूर्ण जानकारी इस पर लॉगिन करके प्राप्त कर सकते हैं। शालाशाला दर्पण स्टाफ लॉगइन आईडी से रिक्त पदों की सूची प्राप्त करने के लिए यह स्टेप्स अपनाएं। शाला दर्पण की वेबसाइट खोलें । शाला दर्पण में Stop Window पर टेप करें

उपर स्थित Staff Login पर टेप करें बाई तरफ नेविगेशन बार में क्लिक करने के बाद दिखाई दे रहे ऑप्शन Vacant Post पर क्लिक करें।

इसके बाद आप संबंधित जिले, ब्लॉक, पद एवं विषय आदि का चयन करें और नीचे दिखाई दे रहे Show बटन पर क्लिक करें।

आपने जिस पद और विषय से संबंधित रिक्त पद सूची चाही है उसकी संपूर्ण लिस्ट आपको दिखाई देगी। इस तरह से आप राजस्थान में शाला दर्पण पर रिक्त पद सूची को देख सकते हैं। इससे आप माध्यमिक शिक्षा विभाग और Elementary Education Department Rajasthan के पदों की रिक्त सूची भी प्राप्त कर सकते हैं।

Related posts
Educational NewsSchemesसरकारी योजना

फ्री स्कूटी वितरण योजना | जोधपुर में 106 विशेष योग्यजनों को मिली स्कूटी

Employment NewsPDF पीडीएफ कॉर्नरRaj StudentsSchemesई-पुस्तकालयसमाचारों की दुनिया

मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना 2023 से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी

Uncategorized @hi

भरतपुर मेगा जॉब फेयर 2023 को लेकर युवाओं में उत्साह का माहौल

Daily KnowledgeRaj StudentsSchemesई-पुस्तकालयसमाचारों की दुनिया

नेशनल लॉ स्कूल की 2023 में नवीनतम जानकारी