राजस्थान शिक्षा विभाग समाचार 2023

PDF पीडीएफ कॉर्नरविद्या सम्बल योजना

विद्या सम्बलन योजना | विद्यालय द्वारा प्राप्त आवेदनों से सम्बंधित अभिलेख संधारण

20221101 125645 | Shalasaral

विद्या सम्बलन योजना के तहत राजस्थान के राजकीय विद्यालयों में रिक्त पदों के विरुद्ध सेवानिवृत्त व युवा योग्यता प्राप्त आवेदकों से आवेदन प्राप्त करने की प्रक्रिया आरम्भ हो चुकी है। इसी क्रम में शिक्षा विभाग के जिला स्तरीय कार्यालयों द्वारा रिक्त पदों की जानकारी प्रदान की जा रही है। इस विषय मे आवेदकों में उत्साह को देखते हुए यह आशा व्यक्त की जा रही है कि बड़ी संख्या में आवेदन प्राप्त होंगे।

विद्या सम्बल योजना के तहत विद्यालयों द्वारा आवेदन स्वीकार करने के साथ ही उनका उचित अभिलेख संधारण भी अपेक्षित है। इस आलेख में हमारे पाठको हेतु कुछ प्रारूप आरम्भिक तौर पर प्रस्तुत किये जा रहे है।

विद्या सम्बल योजना अन्तर्गत गेस्ट टीचर नियुक्ति हेतु प्राप्त आवेदन पत्रों की सूची दिनांक 05.11.20022 का प्रकाशित

विद्या सबल योजना अन्तर्गत गेस्ट टीचर नियुक्ति हेतु प्राप्त आवेदन पत्रों की सूची निम्नलिखित प्रारूप में तैयार की जा सकती है। इस सूची को दिनांक 05.11.20022 को प्रकाशन करना है।

image editor output image978196170 16672862025436693068733951781594 | Shalasaral

विद्या संबल योजना अन्तर्गत गस्ट टीचर नियुक्ति हेतु वरीयता निर्धारण शीट प्रकाशन तिथि 07.11.2022

विद्या संबल योजना अन्तर्गत गस्ट टीचर नियुक्ति हेतु प्राप्त आवेदनों के अभिलेख संधारण के पश्चात सम्बंधित विद्यालय द्वारा वरीयता का निर्माण किया जाना है। वरीयता निर्धारण करने के बाद प्रकाशन किया जाना है।

image editor output image1680864202 16672865435092893259574196660153 | Shalasaral

विद्या सम्बल योजना अन्तर्गत गैस्ट टीचर नियुक्ति हेतु अन्तिम वरीयता निर्धारण विद्यालयवार प्रकाशन तिथि 10 नवम्बर 2022

विद्या सम्बल योजना अन्तर्गत गैस्ट टीचर नियुक्ति हेतु अन्तिम वरीयता  निर्धारण विद्यालयवार की जाएगी। इसकी प्रकाशन तिथि 10 नवम्बर 2022 है।

image editor output image 191143743 16672872700486383576129441842765 | Shalasaral

विद्या संबलन योजना में प्राप्त आवेदन पत्रों की प्राप्ति रसीद ……. नमुनार्थ…

image editor output image 92138279 16673217254334714993870809820100 | Shalasaral

नोट – उपरोक्त जानकारी एक गाइड लाइन है। इस संदर्भ में शिक्षा विभाग के ब्लॉक, जिला व राज्य कार्यालय द्वारा आदेश निर्देश ही मान्य हैं।

Related posts
Employment NewsPDF पीडीएफ कॉर्नरRaj StudentsSchemesई-पुस्तकालयसमाचारों की दुनिया

मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना 2023 से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी

Educational NewsPDF पीडीएफ कॉर्नरRaj Studentsपरीक्षा

शेखावाटी मिशन : 100 हिन्दी अनिवार्य (कक्षा: 12 ) नोट्स की पीडीएफ

Daily MessageImportant OrdersPDF पीडीएफ कॉर्नरTeachers Trainings

STARS प्रोजेक्ट | ऑनलाइन मोड्यूल्स (प्रशिक्षण कोर्स) को पूर्ण करने की अवधि 30 अप्रैल 2023

Educational NewsImportant OrdersPDF पीडीएफ कॉर्नरSchool Management

स्कूल शिक्षा विभाग राजस्थान |सदन आधारित यूथ एवं ईको क्लब दिशा निर्देश 2022-23