
विद्या सम्बलन योजना के तहत राजस्थान के राजकीय विद्यालयों में रिक्त पदों के विरुद्ध सेवानिवृत्त व युवा योग्यता प्राप्त आवेदकों से आवेदन प्राप्त करने की प्रक्रिया आरम्भ हो चुकी है। इसी क्रम में शिक्षा विभाग के जिला स्तरीय कार्यालयों द्वारा रिक्त पदों की जानकारी प्रदान की जा रही है। इस विषय मे आवेदकों में उत्साह को देखते हुए यह आशा व्यक्त की जा रही है कि बड़ी संख्या में आवेदन प्राप्त होंगे।
विद्या सम्बल योजना के तहत विद्यालयों द्वारा आवेदन स्वीकार करने के साथ ही उनका उचित अभिलेख संधारण भी अपेक्षित है। इस आलेख में हमारे पाठको हेतु कुछ प्रारूप आरम्भिक तौर पर प्रस्तुत किये जा रहे है।
विद्या सम्बल योजना अन्तर्गत गेस्ट टीचर नियुक्ति हेतु प्राप्त आवेदन पत्रों की सूची दिनांक 05.11.20022 का प्रकाशित
विद्या सबल योजना अन्तर्गत गेस्ट टीचर नियुक्ति हेतु प्राप्त आवेदन पत्रों की सूची निम्नलिखित प्रारूप में तैयार की जा सकती है। इस सूची को दिनांक 05.11.20022 को प्रकाशन करना है।

विद्या संबल योजना अन्तर्गत गस्ट टीचर नियुक्ति हेतु वरीयता निर्धारण शीट प्रकाशन तिथि 07.11.2022
विद्या संबल योजना अन्तर्गत गस्ट टीचर नियुक्ति हेतु प्राप्त आवेदनों के अभिलेख संधारण के पश्चात सम्बंधित विद्यालय द्वारा वरीयता का निर्माण किया जाना है। वरीयता निर्धारण करने के बाद प्रकाशन किया जाना है।

विद्या सम्बल योजना अन्तर्गत गैस्ट टीचर नियुक्ति हेतु अन्तिम वरीयता निर्धारण विद्यालयवार प्रकाशन तिथि 10 नवम्बर 2022
विद्या सम्बल योजना अन्तर्गत गैस्ट टीचर नियुक्ति हेतु अन्तिम वरीयता निर्धारण विद्यालयवार की जाएगी। इसकी प्रकाशन तिथि 10 नवम्बर 2022 है।

विद्या संबलन योजना में प्राप्त आवेदन पत्रों की प्राप्ति रसीद ……. नमुनार्थ…

नोट – उपरोक्त जानकारी एक गाइड लाइन है। इस संदर्भ में शिक्षा विभाग के ब्लॉक, जिला व राज्य कार्यालय द्वारा आदेश निर्देश ही मान्य हैं।