Policy Updates

World Boxing Championships: नीतू घंघास पहली बार में बनी वर्ल्ड चैंपियन

महिला मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में नीतू घंघास ने 48 किग्रा के फाइनल में स्वर्ण पदक जीता, मंगोलियाई मुक्केबाज लुत्सेखान को 5-0 से हराया

भारत की नीतू घंघास ने फाइनल में मंगोलिया की लुत्सेखान अल्तांसेटसेग को हराकर IBA महिला मुक्केबाजी विश्व चैम्पियनशिप 2023 के 48 किग्रा वर्ग में स्वर्ण पदक जीता। उन्होंने सर्वसम्मत निर्णय के बाद 5-0 से जीत हासिल की। यह चल रहे टूर्नामेंट में भारत को पहला स्वर्ण हासिल हुआ है।

https://twitter.com/BFI_official/status/1639619870202691585?t=VRBjCXaiuFwdCMH2N2hGfA&s=19

नीतू घँघास

नीतू घनघस एक भारतीय मुक्केबाज़ हैं जो न्यूनतम भार वर्ग में 2023 विश्व चैंपियन हैं और हल्के फ्लाईवेट में दो बार की विश्व युवा चैंपियन हैं। उन्होंने न्यूनतम भार वर्ग में 2023 IBA महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप और 2022 राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीता।

  • जन्म: 19 अक्टूबर 2000 (उम्र 22 साल), धनाना गांव
  • डिवीजन: लाइट फ्लाईवेट
  • स्वर्ण पदक: 2022 राष्ट्रमंडल खेलों में मुक्केबाज़ी – महिलाओं का न्यूनतम वज़न
  • खेल: बॉक्सिंग

प्रधानमंत्री ने महिला मुक्केबाज़ी विश्व चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने पर नीतू घनघास को बधाई दी

प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने महिला मुक्‍केबाजी विश्‍व चैंपियनशिप में स्‍वर्ण पदक जीतने पर नीतू घनघास को बधाई दी है। 

प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया: 


” महिला मुक्केबाजी विश्व चैंपियनशिप में प्रतिष्ठित स्वर्ण पदक जीतने पर @NituGhanghas333 को बधाई । भारत उनकी उल्लेखनीय उपलब्धि से खुश है।”