Site logo

निजी विद्यालय संचालन राजस्थान 2023 | आरटीई के तहत निशुल्क अध्ययनरत विद्यार्थीयों के सत्यापन सम्बन्धित जानकारी

सत्र 23 24 मे प्राइवेट स्कूलों में नियुक्त सत्यापन दल को निरीक्षण के निम्न बिंदुओं पर विशेष ध्यान रखना अनिवार्य है 👇
1. वर्तमान निरीक्षण दल द्वारा पिछले वर्षों में अध्यनरत आरटीई के विद्यार्थियों के जाति प्रमाण पत्र अथवा निवास प्रमाण पत्र की जांच नहीं की जाएगी।

2. कैचमेंट एरिया के कारण बालक को अयोग्य करने का नियम केवल वर्तमान सत्र के बालकों पर ही लागू है पूर्व सत्र अर्थात 2022-23 पर लागू नहीं होता है इसलिए 2022-23 या उससे पहले के ऐसे बालक जो आपके विद्यालय के कैचमेंट एरिया से बाहर के है उनको अयोग्य घोषित नहीं किया जाएगा।
3. आरटीई में अध्यनरत जनरल ओबीसी तथा एसबीसी कैटिगरी के छात्रों से ही आय प्रमाण पत्र लिया जा सकता है।
बीपीएल और एससी एसटी वाले छात्रों से आय प्रमाण पत्र नहीं लिया जाएगा।
4. वर्तमान सत्र और पूर्व सत्र में अध्यनरत आरटीई के सामान्य ओबीसी एवं सीबीसी के सभी विद्यार्थियों से आय प्रमाण पत्र लिया जाएगा और जो बालक जिस सत्र में जिस आय वर्ग के लिए चयनित हुआ है उतने का ही आय प्रमाण पत्र देना है इसके अभाव में निरीक्षण दल द्वारा बालक को आय प्रमाण पत्र नहीं दिए जाने की टिप्पणी करके भुगतान हेतु अयोग्य कर सकता है।
5. आय प्रमाण पत्र में उत्तरदाई व्यक्ति कौन-कौन हो सकते हैं का विवरण आय प्रमाण पत्र में उत्तरदाई व्यक्तियों के ठीक नीचे दिया हुआ होता है। आय प्रमाण पत्र में कहीं पर भी यह लिखा हुआ नहीं है कि दोनों उत्तरदाई व्यक्तियों में से एक राजपत्रित अधिकारी ही होना चाहिए ।

ऐसी स्थिति में:- दोनों राजपत्रित अधिकारी भी हो सकते हैं अथवा दोनों जनप्रतिनिधि भी हो सकते हैं।
6.सामान्यत: आय प्रमाण पत्र जारी होने की तिथि से 6 महीने तक के लिए मान्य होता है। परंतु यदि आपके विद्यालय में अप्रैल 2023 में या उसके बाद के माह का जारी आय प्रमाण पत्र आता है तो वह सत्र 2023 24 के लिए वैध माना जाएगा।
7. प्रत्येक वित्तीय वर्ष 1 अप्रैल से 31 मार्च तक माना जाता है इसलिए अप्रैल 2023 से आय प्रमाण पत्र बनवाया जा सकता है।
8. आरटीई के जिन विद्यार्थियों के आधार वेरीफाइड हो चुके हैं उनके आधार की हार्ड कॉपी देने की आवश्यकता नहीं है हार्ड कॉपी की मांग केवल उन विद्यार्थियों के लिए की जाएगी जिनके आधार वेरिफिकेशन अभी तक नहीं हुए हैं।
9.दोहरे नामांकन के ऐसे विद्यार्थी जो आपके विद्यालय में ही अध्यनरत है उनका भुगतान आपको अगली किस्त में मिल जाएगा आप इन विद्यार्थियों को भौतिक सत्यापन के दिन अपने विद्यालय में आधार कार्ड सहित उसे उपस्थित रहने के लिए कहें एवं उसे निरीक्षण दल के सामने प्रस्तुत करें।
10. निरीक्षण दल द्वारा केवल विद्यालय की एंट्री क्लास में 25:75 का रेशियो पूरा होने की जांच की जाएगी कक्षा 2 से विद्यालय की सबसे बड़ी कक्षा तक 25:75 का रेशियो अनिवार्य नहीं है और कक्षा 1से ऊपर की क्लासों में 25:75 में कम पाए जाने के कारण आरटीई के किसी बालक को अयोग्य नहीं किया जा सकेगा।
11. सत्यापन दल दो प्रतिवेदन को मूल रूप से भू बहू भरेंगे एक प्रति कार्यालय में और दूसरी पति स्कूल को सौंप देंगे
12.दल द्वारा अवलोकित समस्त दस्तावेजों पर हस्ताक्षर ब सील करने आवश्यक हैं।
13. विद्यालय में पढ़ने वाले समस्त सःशुल्क बालको का sr एवं उपस्थिति पंजिका में देखने के पश्चात ही प्रतिवेदन में अध्यनरत शब्द लिखें।
14. इस वर्ष के प्रवेशित rte बच्चों के अभिभावक द्वारा ऑनलाइन दस्तावेजों जैसे आयु संबंधित दुर्बल असुविधा संबंधित और कैचमेंट संबंधित तीन दस्तावेजों का बारीकी से अवलोकन करने के पश्चात ही योग्य अयोग्य शब्द लिखें
15. इस सत्र के आरटीई के प्रवेशित बच्चों की जांच करते समय सभी दस्तावेज लॉटरी तिथि से पूर्व के होने चाहिए लॉटरी तिथि के दिन या इसके बाद का एक भी दस्तावेज माने नहीं है।
16. अवलोकन के समय मान्यता की कॉपी को ध्यान में रखते हुए विद्यालय का नाम विद्यालय कहां तक संचालित है विद्यालय का माध्यम विद्यालय का लोकेशन और ब्लॉक आदि पर विशेष ध्यान रखकर ही कार्य करें।
17. विद्यालय द्वारा बताई गई फीस को अवलोकिता करें विद्यालय स्त्री फीस कमेटी में लिया गया निर्णय फीस पोस्टिंग रजिस्टर कैश बुक राशिद बुक सभी का अवलोकन करते समय विद्यालय द्वारा लिए जाने वाले शुल्क को प्रमाणित करते हुए सत्र 2324 के कॉलम में सभी कक्षाओं की फीस अंकित करना अनिवार्य है।
18. rte के बच्चो को विद्यालय द्वारा निशुल्क पाठ्यपुस्तक /सहायक सामग्रीउपलब्ध कराए जाने का प्रावधान है विद्यालय द्वारा बालकों को वितरण किए जाने वाली निशुल्क सामग्री का रजिस्टर का अवलोकन करें उसमें जो निशुल्क किताबें बांटी गई है अभिभावकों के हस्ताक्षर उपरांत ही प्रतिवेदन में हां शब्द का प्रयोग करें।
19. इस वर्ष पहली बार आपको प्रतिवेदन में इंदिरा शक्ति योजना मुख्यमंत्री बालक पुनरभरण योजना के बालक या बालिका मिलते हैं तो उपस्थिति पंजिका और sr को ध्यान में रखते हुए बालक बालिका नियमित विद्यालय आ रहा है तो आधार /जनआधार नंबर प्रमाणीकरण लिखते हुए योग्य अयोग्य लिखा जाएगा।
हरिशंकर शर्मा
जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक झालावाड़