Site logo

आज के प्रमुख सांयकालीन शैक्षिक समाचार | दिनांक 02 अप्रैल 2024, मंगलवार

🖥️SNA अपडेट✍🏻

गत वित्तीय वर्ष 2023-24 में 31 मार्च 2024 तक के Reject Transaction (RN) की E-Advice तैयार की जाकर कोषालय में Hard Copy 10 अप्रेल 2024 से पूर्व प्रस्तुत की जानी है। 10 अप्रेल को Reject Transaction की बकाया रही राशि स्वत: ही पुनः संबन्धित बजट मद में (Minus Expenditure) समायोजित हो जाएगी।

मध्याह्न भोजन योजना: सबसे महत्वपूर्ण

सभी संगठन प्रमुख कृपया ध्यान दें!

संगठन प्रमुख की SSO ID से राज सिम्स पर पीएम पोषण / मध्याह्न भोजन योजना संबंधी कार्य सुचारू रूप से होने लग गया है।
☝️ अतः सभी संगठन प्रमुख तदनुसार प्रविष्टियां करना सुनिश्चित करें 🙏

5th बोर्ड संशोधित समय विभाग चक्र

कक्षा 1st में 25% सीटों पर नि:शुल्क प्रवेश के संबंध में प्रवेश-कार्यक्रम

नि:शुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम, 2009 (RTE 2009) की धारा 12 (1)(ग) के अंतर्गत राजस्थान के गैर सरकारी विद्यालयों (Private Schools) में सत्र 2024-25 हेतु पूर्व प्राथमिक कक्षाओं एवं कक्षा 1st में 25% सीटों पर नि:शुल्क प्रवेश के संबंध में प्रवेश-कार्यक्रम (Admission Schedule) जारी

👩🏻‍💻 @शालादर्पण पोर्टल: अपडेट

तकनीकी कारणों से विद्यार्थियों की दैनिक उपस्थिति में कक्षावार नामांकन 0 प्रदर्शित हो रहा था जिस कारण से पोर्टल पर दैनिक उपस्थिति दर्ज नहीं हो पा रही थी जिसे दुरुस्त कर दिया गया है। अब ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज होना आरंभ हो गई है 🥳

– आपका अपना शुभचिंतक साथी

IFMS 3.0 में ऑटो सैलरी टैब: वित्तीय वर्ष 2024-25 में बिल फॉरवर्ड करें

IFMS 3.0 में ऑटो सैलरी टैब के दौरान मार्च 24 को बिल फॉरवर्ड करते समय, वित्तीय वर्ष 2024-25 को अपडेट कर दिया गया है। अब वर्ष 2024-25 और मार्च 24 का महीना चयनित करें, बिल खोजें और बिल को ट्रेजरी में भेजने के लिए आगे की प्रक्रिया को अनुसरण करें।

मिड-डे-मील स्कीम के अंतर्गत सभी विद्यालयों/मदरसों द्वारा ओपनिंग स्टॉक का इन्द्राज करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश:

  • राजसिम्स एप्लीकेशन में दिनांक 1 अप्रैल 2024 को उपलब्ध वास्तविक स्टॉक का इन्द्राज किया जाना है। यदि पूर्व में किसी संस्थान ने ओपनिंग स्टॉक की एंट्री की है, तो उन्हें भी दिनांक 1 अप्रैल 2024 को उपलब्ध वास्तविक स्टॉक को ओपनिंग स्टॉक में पुनः इन्द्राज करना होगा।
  • दिनांक 1 अप्रैल 2024 को उपलब्ध वास्तविक स्टॉक (31 मार्च 2024 का अंतिम शेष) का इन्द्राज “Opening Balance” Add Record विकल्प के द्वारा किया जाना है।
  • ओपनिंग स्टॉक की एंट्री प्रत्येक खाद्यान (गेहूं/चावल) के संबंध में एक ही बार करनी होगी। ओपनिंग स्टॉक का इन्द्राज किलोग्राम में किया जायेगा।
  • संस्थानों में संचालित सभी कक्षा श्रेणियों (1 से 5 और 6 से 8) की कुल उपलब्ध स्टॉक की ओपनिंग स्टॉक का इन्द्राज किया जाना है।
  • ओपनिंग स्टॉक का इन्द्राज करते समय प्रारंभिक एंट्री ड्राफ्ट में सेव होती है, जिसे पूर्ण रूप से जांच कर अप्रूव किया जाता है।
  • ओपनिंग स्टॉक की एंट्री को अप्रूव किये जाने के उपरांत ही उत्पाद Consumption के लिए उपलब्ध होता है।
  • ओपनिंग स्टॉक की एंट्री उपरांत Consumption की एंट्री भी दिनांक 1 अप्रैल 2024 से प्रतिदिन करनी होगी।
  • Consumption की एंट्री के समय केवल लाभार्थियों की कुल संख्या इन्द्राज करना है।