Site logo

Film actor Sharat Saxena teaches to stay fit and face the bitter truth

फिट रहना और कड़वी सच्चाई का सामना करना सिखाते हैं फिल्म एक्टर शरत सक्सेना

मुंबई: बॉलीवुड की चकाचौंध भरी दुनिया में अपनी किस्मत आजमाने के लिए हर साल हजारों लोग आते हैं। लेकिन इस ग्लैमरस दुनिया के पीछे कई ऐसे राज भी छिपे हैं जिनसे आम लोग अनजान होते हैं। कास्टिंग काउच से लेकर डिप्रेशन तक, यह इंडस्ट्री कई बार सुर्खियों में रहती है।

कई बार ऐसा भी होता है कि काम मिलने के बाद भी कलाकारों को सम्मान नहीं मिल पाता। उन्हें पार्टियों में नहीं बुलाया जाता और ना ही अवॉर्ड फंक्शन में शामिल किया जाता है। शरत सक्सेना ऐसे ही एक कलाकार हैं जिन्होंने इंडस्ट्री के इन अनसुने पहलुओं को उजागर किया है।

71 साल की उम्र में भी फिट रहते हैं शरत सक्सेना

शरत सक्सेना ने 1974 में अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘बेनाम’ से अपने करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने शाहरुख खान, सलमान खान, अनिल कपूर और शाहिद कपूर जैसे कलाकारों के साथ काम किया है। उन्होंने अपने करियर में 250 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया है।

71 साल की उम्र में भी शरत सक्सेना अपनी फिटनेस के लिए जाने जाते हैं। कुछ समय पहले उनकी एक फिटनेस वीडियो वायरल हुई थी जिसमें उन्होंने बताया था कि उन्हें फिट रहना बहुत पसंद है।

इंडस्ट्री में मिलती है अनदेखी

शरत सक्सेना ने हाल ही में एक वीडियो इंटरव्यू में बताया कि उन्हें अक्सर इंडस्ट्री में अनदेखा किया जाता है। उन्होंने कहा, “मुझे किसी भी पार्टी में इनवाइट नहीं किया जाता। पार्टियां सिर्फ स्टार्स के लिए होती हैं। स्टार्स सिर्फ स्टार्स से ही बात करते हैं और एक दूसरे के साथ पार्टी करते हैं। हम फिल्म इंडस्ट्री का एक अलग हिस्सा हैं। यह फिल्म इंडस्ट्री का एक ऐसा पहलू है जिसे दुनिया नहीं जानती। हम सिर्फ फिल्मों में शूटिंग के दौरान मिलते हैं और जब शूटिंग खत्म होती है तो हम चले आते हैं।”

खाली समय में करते हैं ये काम

शरत सक्सेना ने अपने इंटरव्यू में यह भी बताया कि वह अपने खाली समय में क्या करते हैं। उन्होंने कहा, “मेरे घर में 40 साल से वही फर्नीचर है। मेरे टेबल से लेकर अन्य लकड़ी की चीजें जो भी हैं, मैंने खुद बनाई हैं। मैं एक आम आदमी हूं और एक सामान्य इंसान की तरह ही जिंदगी जीता हूं।”

शरत सक्सेना से सीख

शरत सक्सेना की कहानी हमें सिखाती है कि हमें हमेशा फिट रहना चाहिए और जीवन में आने वाली कड़वी सच्चाइयों का सामना करना सीखना चाहिए। हमें कभी भी हार नहीं माननी चाहिए और हमेशा अपने सपनों को पूरा करने का प्रयास करना चाहिए।