Site logo

MGGS School Admission Online Application Process

महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय (अंग्रेजी माध्यम) / राजकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में सत्र 2024-25 में प्रवेश हेतु ऑनलाईन आवेदन के संबंध में विद्यार्थियों/अभिभावकों के लिए दिशा-निर्देश

महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय (अंग्रेजी माध्यम) / राजकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में सत्र 2024-25 में प्रवेश का कार्य ऑनलाईन आवेदन प्रक्रिया के माध्यम से किया जाना है। इस हेतु विभाग के समसंख्यक पत्रांकः शिविश/मा/माध्य/मा-द/अंग्रेजी माध्यम / प्रवेश/66181/2022-23/02360 दिनांक: 22.04.2024 के द्वारा प्रवेश के सम्बन्ध में दिशा-निर्देश जारी किये जा चुके है। उक्त दिशा-निर्देशों के क्रम में संबंधित अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में रिक्त सीटों पर प्रवेश के लिए इच्छुक विद्यार्थी व अभिभावकों के द्वारा निम्नांकित बिन्दुओं को ध्यान में रखते हुए शाला दर्पण पोर्टल के माध्यम से ऑनलाईन आवेदन किया जाना है:-

  • विभाग द्वारा शाला दर्पण पोर्टल के संबंधित लिंक https://raishaladarpan.nic.in/SD3/StudentAdmission/Home/HomePage.aspx_पर प्रत्येक महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय (अंग्रेजी माध्यम) / राजकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में मानदण्डानुसार उपलब्ध रिक्त सीटों की संख्या का जिला, ब्लॉक व कक्षा स्तर अनुसार विवरण अपलोड किया जा चुका है।
  • उक्त बिन्दु संख्या-01 के अनुसार अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में मानदण्डानुसार उपलब्ध रिक्त सीटों का अवलोकन करते हुए शाला दर्पण पोर्टल के लिंक https://raishaladarpan.nic.in/SD3/ StudentAdmission/Home/HomePage.aspx के माध्यम से संबंधित महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय (अंग्रेजी माध्यम) / राजकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में प्रवेश हेतु दिनांकः 07.05.2024 से दिनांकः 12.05.2024 रात्रि 12:00 बजे तक ऑनलाईन आवेदन किया जाना है।
  • ऑनलाईन आवेदन प्रक्रिया के सम्बन्ध में User Manual जारी की गई है, के अनुसार शाला दर्पण पोर्टल के उक्त लिंक के माध्यम से ऑनलाईन आवेदन निर्धारित समयावधि में किया जाना सुनिश्चित करें।
  • शाला दर्पण पोर्टल के उक्त लिंक पर एक आवेदक द्वारा केवल एक ही ऑनलाईन आवेदन भरा जा सकता है। आवेदन में अधिकतम 05 विद्यालयों के विकल्प का वरीयता अनुसार चयन किया जा सकता है।
  • ऑनलाईन किये गये आवेदनों तथा विद्यालयों के चयन हेतु विकल्पों के अनुसार विभाग द्वार मानदण्डानुसार उपलब्ध रिक्त सीटों की संख्या के अनुरूप ऑनलाईन लॉटरी के माध्यम से प्रत्येक विद्यालय के लिए वरीयता निर्धारित की जाएगी। 6- लॉटरी के माध्यम से दिनांकः 14.05.2024 को अन्तिम रूप से चयनित अभ्यर्थियों की विद्यालय में प्रवेश हेतु रिपोर्टिंग करने की अन्तिम तिथि 05.07.2024 (विद्यालय कार्य दिवस/विद्यालय समय में) रहेगी।
  • विद्यालय में प्रवेश हेतु विद्यार्थी को ऑनलाईन भरे गये आवेदन की हस्ताक्षरित प्रति व अन्य आवश्यक वांछनीय दस्तावेज विद्यालय प्रशासन को प्रस्तुत करने अनिवार्य होंगे।
  • ऑनलाईन लॉटरी के माध्यम से आवण्टित विद्यालयों में से एक विद्यालय में प्रवेश हेतु रिपोर्टिंग किये जाने के साथ ही विद्यार्थी की अन्य विद्यालयों में प्रवेश की पात्रता नहीं रहेगी।
  • उक्त अवधि दिनांकः 05.07.2024 तक संबंधित आवण्टित विद्यालय में प्रवेश हेतु रिपोर्टिंग नहीं करने की स्थिति में आवेदक का चयन निरस्त मानते हुए वरीयता क्रमानुसार आगामी आवेदक को प्रवेश का अवसर दिया जायेगा।
  • विभाग के उक्त दिशा-निर्देश दिनांकः 22.04.2024 में उल्लिखित कार्यक्रम विवरण के अनुसार निर्धारित की गई प्रक्रिया के तहत आगामी प्रदेश सम्बन्धी कार्यवाही सम्पादित की जायेगी।

🏁MGGS स्कूल एडमिशन ऑनलाइन एप्लिकेशन प्रोसेस

1️⃣ केंडिडेट रजिस्ट्रेशन

महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय अंग्रेजी माध्यम में प्रवेश के लिए अभ्यर्थी को निचे दिए गए कॉलम में प्रवेश हेतु वांछित कक्षा तथा अभ्यर्थी की जन्म तिथि,नाम, पिता का नाम एवं अभ्यर्थी/अभिभावक के मोबाइल नंबर का इंद्राज करना अनिवार्य है

सभी प्रविष्टि के पश्चात, रजिस्ट्रेशन (पंजीकरण करे ) बटन द्वारा सब्मिट करने पर , अभ्यर्थी/अभिभावक के उपलब्ध करवाए गए मोबाइल नम्बर पर; अभ्यर्थी को आवेदन क्रमांक SMS के दवारा प्राप्त होगा | जिसे लिख कर सुरक्षित कर लेवें, जिसके द्वारा आगे पोर्टल पर आवेदन की सम्पूर्ण गतिविधि संचालित होगी |

रजिस्ट्रेशन लिंक
✒️
https://rajshaladarpan.nic.in/SD3/StudentAdmission/Home/RegisterStudentForNewAdmission.aspx

2️⃣ केंडिडेट लॉग इन

अभ्यर्थी लॉगिन के लिए अभ्यर्थी/अभिभावक का पंजीकृत मोबाइल नंबर पर SMS दवारा प्राप्त आवेदन क्रमांक,अभ्यर्थी का नाम,जन्म तिथि का इंद्राज करना अनिवार्य है

केंडिडेट लॉग इन लिंक
✒️
https://rajshaladarpan.nic.in/SD3/StudentAdmission/Home/StudentLogin.aspx

3️⃣ वेकेंट लिस्ट लिंक
✒️
https://rajshaladarpan.nic.in/SD3/StudentAdmission/Home/MGGSSchoolSearch.aspx

4️⃣ केंडिडेट एप्लीकेशन फॉर्म व्यू
✒️
https://rajshaladarpan.nic.in/SD3/StudentAdmission/Home/ViewApplicationForm.aspx

🦚🦚🦚🦚🦚🦚🦚🦚🦚

📝 Admission forms for admission in English medium schools can be filled using this link

https://rajshaladarpan.nic.in/SD3/StudentAdmission/Home/HomePage.aspx

महात्मा गांधी स्कूल प्रवेश 2024 25

महात्मा गांधी स्कूल प्रवेश 2024 25
यू आर एल बदलने के कारण नया QR कोड बनाया गया है। अब इस QR कोड से आवेदन पत्र ऑनलाइन होने प्रारंभ हो चुके हैं।।
पुराना QR कोड इनेक्टिव है।

Black and white QR code graphic.