Site logo

राजस्थान शिक्षा विभाग: राज्य के विद्यालयों के लिए पाठ्यक्रम संचालन और सत्रांक योजना (2024)

पाठ्यक्रम संचालन

सत्र 2010-11 से कक्षा 11 एवं 12 में नेशनल करिकुलम आधारित पाठ्यक्रम लागू करने से उच्च माध्यमिक विद्यालयों में अध्ययन कराये जाने वाले संकाय एवं विषय वर्तमान में निम्नानुसार है-

सत्रांक योजना

प्रोग्रामिंग / पर्यावरण विज्ञान/व्यावसायिक ट्रेड (जिसने कक्षा 10 में यह विषय लिया हो) कृषि विज्ञान (अनिवार्य), कृषि जीव विज्ञान (अनिवार्य), व्यावसायिक ट्रेड/कृषि रसायन/भौतिक विज्ञान/गणित / कम्प्यूटर विषय / पर्यावरण (कोई एक) माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान, अजमेर द्वारा अर्द्धवार्षिक परीक्षा को महत्त्वपूर्ण बनाने तथा विद्यार्थियों के इसमे रुचि लेने के उद्देश्य से कक्षा 10 व 12 के लिए सत्र 1995-96 से सत्रांक योजना को लागू किया गया। इस योजना के तहत उक्त कक्षाओं के विद्यार्थियों को अर्द्धवार्षिक परीक्षा में प्राप्तांकों के 10 प्रतिशत अक बोर्ड की परीक्षा में शामिल किए जाते थे। उक्त योजना को सत्र 2008-09 से और अधिक प्रभावी बनाने हेतु प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय परख एवम् अर्द्ध वार्षिक परीक्षाओं के प्राप्ताको के आधार पर 20 प्रतिशत अंक वार्षिक परीक्षा में सम्मिलित किए जा रहे हैं।

सत्र 2023-24 में कथा 08 में आंतरिक मूल्यांकन के 20 अंक पूर्व के आकलनों (प्रथम व द्वितीय परख, अर्द्धवार्षिक परीक्षा व आरकेएसएमबीके आकलना व (1) के प्रतिशत अंको के आधार पर दिये जायेगे।